फतहनगर - सनवाड

आयड़ नदी पेटे का नए सिरे से होगा सीमांकन, अतिक्रमण करेंगे चिन्हित:जिला कलक्टर, शहर विधायक और महापौर ने अधिकारियों के साथ किया दौरा,नदी पेटे के दोनों छोर पर अतिक्रमण की शिकायतों पर लिया जायजा,एसडीएम गिर्वा के नेतृत्व में बनेगी कमेटी

उदयपुर, 01 फरवरी। आयड़ नदी पेटे में लगातार अतिक्रमण किए जाने तथा इससे नदी की चौड़ाई सिकुड़ने की शिकायतों पर गुरूवार को जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, शहर विधायक ताराचंद जैन और महापौर गोविन्दसिंह टांक अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम के साथ निरीक्षण के लिए पहुंचे। पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया। जिला कलक्टर ने गिर्वा एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए नदी पेटे का सीमांकन करने के निर्देश दिए। सीमांकन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।जिला कलक्टर श्री पोसवाल जनप्रतिनिधियों के साथ गुरूवार सुबह करीब 10.30 बजे आयड़ पुलिया पहुंचे। वहां पुलिया से कच्चे रास्ते पर होते हुए नदी पेटे में उतरे। आमजन ने अवगत कराया कि नदी की चौड़ाई करीब 200 फीट है, लेकिन जगह-जगह लोगों ने अतिक्रमण कर लिए हैं। जिला कलक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने नदी पेटे में पैदल चलते हुए दोनों छोर की स्थिति का जा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अफीम फसल का किया निरीक्षण

फतहनगर। कृषि विज्ञान केन्द्र उदयपुर (द्वितीय) के प्रभारी व वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. एल. सोनी ने ईन्टाली गांव के प्रगतिशील किसान प्रेमशंकर पुष्करणा के खेत पर अफीम की फसल का निरीक्षण किया। अफीम फसल में आ रहे रोग व बिमारियों से जुड़ी जानकारी दी। इस अवसर पर राजेश पुष्करना, गोपाल पुष्करना आदि उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सेल्फ एस्टीम पर शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित,90शिक्षकों ने लिया भाग

फतहनगर। मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यलय द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मावली गाँव में शिक्षकों का ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान सीबीईओ प्रमोद कुमार सुथार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सेल्फ एस्टीम और बॉडी कॉन्फिडेंस के विषयों पर चर्चा करने से बच्चों को सर्वांगीण विकास के अवसर मिलते है। साथ ही जानकारी दी कि आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में कक्षा 6 से 8 में पढ़ने वाले बच्चों के आधाफुल की कॉमिक बुक्स विद्यालयों में वितरित की गई। इन कॉमिक के माध्यम से बच्चों के साथ आत्म सम्मान एवं आत्मविश्वास के कौशल विकसित किए जाएगे। इस हेतु आरएससीईआरटी से प्रशिक्षित यूनिसेफ वाणी के संदर्भ व्यक्ति पदमचंद, विजय शर्मा, सलमा और कार्तिक जोशी ने भाग लिया। प्रशिक्षक व्यवस्थापक महेश विजयवर्गीय ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सामाजिक सरोकार के लिए भारतीय स्टेट बैंक के साथ महावीर इंटरनेशनल का विशेष वित्तीय अनुबन्ध

फतहनगर। 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल द्वारा झंडारोहण व सामाजिक कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन ने संस्था का चयन सामाजिक उत्थान हेतु करने पर आभार व्यक्त किया व कहा कि देशव्यापी यह संस्था सर्वधर्म समभाव के साथ सम्पूर्ण देश में जन सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी सामाजिक संस्था है और अनेकों लाभकारी योजनाओं के माध्यम से जन जन की सेवा कर रही है।जयपुर मंडल के मुख्य महा प्रबन्धक राजेश कुमार मिश्रा ने झंडारोहण किया और अपने संबोधन में कहा कि बैंक हमेशा देश के विकास में भागीदार रहा है और विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर एसबीआई जयपुर मंडल द्वारा सीएसआर के तहत महावीर इंटरनेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट को रुपए 40.61 लाख का चेक का प्रदान किया गया।अंतरराष्ट्रीय निदेशक डॉ रश्मि ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्काउटिंग विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाकर उस के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है – जैन,विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग एक महत्वपूर्ण सह शैक्षणिक गतिविधि

भटेवर।राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ वल्लभनगर के तत्वावधान यहां पुराने स्कूल भटेवर में चल रहे द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण व जांच शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को संघ सचिव वासुदेव आमेटा ने ध्वजारोहण किया। शिविर संचालक मंगल कुमार जैन हिमालय वुडबैज स्काउटर ने शिविर ध्वजारोहण के अवसर पर स्काउट बालचरों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में स्काउटिंग एक महत्वपूर्ण सह शैक्षणिक गतिविधि है, जो विद्यार्थी के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाकर उस के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। दूसरे दिन के प्रथम प्रशिक्षण सत्र के दौरान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पूण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर शिविर संचालक मंगल कुमार जैन ने स्काउट्स व गाइड्स को गांधी जी के जीवन से शिक्षा लेकर सत्य, अहिंसा व स्वावलंबन के गुण को जीवन में उतारकर श्रेष्ठ नागरिक बनने की प्रेरणा दी। महात्मा ग...

Read More
फतहनगर - सनवाड

चंगेड़ी में सरसों श्रीराम 1666 की फसल का प्रदर्शन आयोजित

फतहनगर। श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल की ओर से बुधवार को चंगेड़ी में हाइब्रिड सरसों श्रीराम 1666 की फसल का प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह फसल प्रदर्शन किसान बद्रीलाल जाट के खेत पर आयोजित किया गया जहां पर फसल की कटाई से पहले कम्पनी के अधिकारियों ने आस पास के सैंकड़ों किसानों को मौके पर आमन्त्रित कर फसल दिखाई। किसानों ने सरसों की इस उन्नत फसल का अवलोकन किया तथा सराहना की। स्थानीय विक्रेता के अलावा कम्पनी के रीजनल बिजनेसमेनेजर कमलेश राय,रीजनल मार्केटिंग डवलपमेंट मेनेजर डा.झाबरमल यादव,टेरीटेरी बिजनेस मेनेजर सुनील कुमार सैनी तथा मार्केटिंग ग्राॅथ आॅफिसर डलीचंद जाट उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघः प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा

फतहनगर। राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक जयपुर में आयोजित हुई जिसमें प्रांतीय सम्मेलन में तैयार किए गए 21 सूत्रीय मांग पत्र एवं अन्य शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. खेमराज कडेला ने की। मुख्य अतिथि अंबेडकर विचार मंच के चित्तौड़ के जिलाध्यक्ष छगनलाल चावला थे। बैठक के बाद सभी पदाधिकारी राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मिलने पहुंचे। इस अवसर पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर का अभिनंदन किया गया। मौके पर उन्हें शिक्षकों की मांगों से अवगत कराया गया। बैठक का संचालन उदयपुर जिलामंत्री कैलाश चंद्र खटीक ने किया। इस दौरान प्रांतीय महामंत्री डॉ. मदन मेघवाल, प्रदेश मंत्री रतनलाल खटीक, प्रदेश मंत्री छगन लाल अरनाय सांचैर, किशनलाल खटीक चित्तौड़गढ़, वसराम मेघवाल सांचैर, हजारीमल पारीक सांचैर, गोपाल सिंह मीणा चित्तौड़गढ़, जवान सिंह मीणा चित्तौड़गढ़...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बारां जिले में शिक्षिका द्वारा मां सरस्वती के अपमान पर शिक्षक संघ( राष्ट्रीय) उदयपुर ने जताया कड़ा विरोध,अपशब्द एवं मां सरस्वती के विरोध का एक वीडियो वायरल, वीडियो तर्कहीन बुद्धिहीन एवं समाज में दुर्भावना फैलाने वाला, विद्यालय में ही ग्रामीणों एवं बच्चों के सामने विद्या की देवी का घोर अपमान करना कठोर निंदनीयःपुष्पेंद्रसिंह झाला

फतहनगर। गत दिनो 75वे गणतंत्र दिवस पर बसरा जिले के किशनगंज तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकड़सई मे शिक्षिका हेमलता द्वारा कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की पूजा को लेकर मां सरस्वती एवं हिंदूओ के लिए कहे गए अपशब्द एवं मां सरस्वती के विरोध का एक वीडियो वायरल हो रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला शाखा उदयपुर एवं प्रदेश पदाधिकारी ने इसे तर्कहीन बुद्धिहीन एवं समाज में दुर्भावना फैलाने वाला बताया है। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह राठौड़, उदयपुर जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला, जिला मंत्री वगतलाल शर्मा, जिला सह मंत्री डॉ. हेमंत मेनारिया, कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन, वंदना शर्मा, मोहन बंजारा, राकेश मेनारिया पूर्व कोषाध्यक्ष,पूर्व जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह पवार,जिला संयुक्त मंत्री शैलेश कोठारी,पूर्व संभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, लीला जाट सहित अनेक ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर कच्ची बस्ती के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

फतहनगर। पालिका क्षेत्र की संजय काॅलोनी कच्ची बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को नन्हें बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। अवसर था स्कूल के वार्षिकोत्सव का जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने बच्चों को स्वेटर वितरण किए। स्वेटर पाकर बच्चों ने प्रसन्नता व्यक्त की जबकि विद्यालय परिवार ने इस पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि भैरूलाल बैरवा,आशीष कोठरी, चिराग चंडालिया,मोरठ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल,महेन्द्र कुमावत सहित काॅलोनी के प्रमुख लोग उपस्थित थे। वार्षिकोत्सव के तहत नन्हें बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों पर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्वेटर व शूज पाकर खिले नन्हे बच्चों के चेहरे,बच्चों ने कहा रोज आएगें स्कूल

फतहनगर। नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोज्यारी व आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड नंबर 7 के बच्चों को फतहनगर निवासी प्रभात, विनोद सिंयाल की ओर से स्वेटर व जूते वितरित किए गए। बच्चे स्वेटर व जूते पाकर प्रसन्न हुए तथा कहा कि वे रोजाना स्कूल आएंगे। संस्था प्रधान पवन कुमार खटीक ने सियाल परिवार के इस पुनीत कार्य की सराहना की। इस अवसर पर रविशा जोशी, ललिता जीनगर, विमला जीनगर, रचना लोढा, सुंदर बाई माली आदि उपस्थित थे। ग्राम पंचायत ईटाली आंगनवाड़ी केंद्र भील बस्ती पर नन्हें बालकों को पुष्करलाल गणेशलाल टेलर की ओर से ड्रेस वितरण की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच अनु मेनारिया,सरपंच प्रतिनिधि भरत मेनारिया,केसुराम पुष्करना,नरेश आमेटा, कैलाश जणवा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना एवं कौशल्या प्रजापत उपस्थित रही। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

शहीद दिवसः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

फतहनगर। मंगलवार को शहीद दिवस के अवसर पर फलीचड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल बच्चों एवं शिक्षकों ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को लेकर बापू को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।विद्यालय स्टाफ एवं बालक-बालिकाओं द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया। शिक्षक नेता देशबंधु ने बापू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए असहयोग आंदोलन,सत्याग्रह आन्दोलन आदि की जानकारी दी। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भी महात्मा गांधी को शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लाड कुंवर,सुनीता मीणा,काजल श्रीमाली,सुरेश कुमार देशबंधु,प्रेमसिंह राजपूत,समसूदीन मंसूरी,उदयलाल सालवी,देवीलाल जाट,लीला खटीक,लहरीलाल जाट,फतेहलाल यादव, राहुल,सुनील, कालूसिंह,राजेश सालवी,महेशचंद्र लूनिया आदि उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

दूधालिया में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

फतहनगर। ग्राम पंचायत चंगेडी के अधीनस्थ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दूधालिया में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फतहनगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाश चन्द्र अग्रवाल थे जबकि अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने की। इस अवसर पर धर्मेश चपलोत,राजेंद्र गोखरू,पार्षद सुनील मूंदडा,प्रो.दिनेश शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शंकरलाल जाट,मावली उप शाखा अ अध्यक्ष चंद्र शेखर चैधरी, शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट, धनराज, पूर्व प्रधान जीतसिंह चुंडावत,पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुंडावत अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आरपी चुन्नीलाल अहीर सीबीईओ प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मंदिरों,देवस्थान विभाग की जमीनों पर कब्जे और अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए प्रशासनःडा. चंद्रगुप्त सिंह,मंदिरों,देवस्थान विभाग की जमीनों पर हो रहे कब्जो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर से मिलकर जताई चिंता,जिलाध्यक्ष ने मंदिरों देवस्थान विभाग की जमीनों पर हो रहे कब्जो को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

फतहनगर। उदयपुर देहात जिले में मंदिरों और देवस्थान विभाग की जमीनों पर हो रहे कब्जो,अतिक्रमण के खिलाफ भाजपा देहात जिला अध्यक्ष डा.चंद्रगुप्त सिंह चैहान जिला कलेक्टर उदयपुर अरविंद पोसवाल से मिले और इस पर चिंता जताई।डा. चंद्रगुप्त सिंह चैहान ने जिला कलेक्टर पोसवाल को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि देहात जिले में विगत पांच सालो में विभिन्न स्थानों से देवस्थान विभाग की जमीनों और मंदिरों को भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है और कई जमीनों को खुर्द बुर्द किया जा रहा है। इसमें कर्मचारियों,अधिकारियों की मिलीभगत भी कई जगह सामने आई है। अतः जिला प्रशासन ऐसे मामलो में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए इन जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करवाए।कुछ मामलों में देवस्थान विभाग की जमीनों में अधिकारी स्तर पर मिलीभगत की वजह से गलत फैसले दिए गए हैं जिससे मंदिरों की लाखो करोड़ों की जमीनें भूमि दलालों और भू माफियाओं के द्...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बीकाखेड़ा व गारियावास में मनाया वार्षिकोत्सव,नन्हें बालक-बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

फतहनगर। चंगेड़ी ग्राम पंचायत के बीकाखेड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं बड़ियार पंचायत के गारियावास स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव सोमवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।बीकाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार थे जबकि अध्यक्षता प्रधानाध्यापक छोगालाल गाडरी ने की। अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु विमल यादव, सुनीता वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट, राजुपुरी गोस्वामी, मोहनसिंह चारण,एसएमसी अध्यक्ष हरलाल मेघवाल,मांगीलाल रावत, मांगीलाल गाडरी, राहुलदास, बहादुर खान उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा मां शारदे को अगरबत्ती,पुष्प माला, द्वीप प्रज्वल्लन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। मोहनलाल स्वर्णकार ने सभी बालक-बालिकाओं को स...

Read More
फतहनगर - सनवाड

शोक संदेशः माधवलाल जी यादव का निधन

स्व. पन्नालाल जी, हजारी लाल जी के भाई व दिनेश जी, मुकेश जी व संजय जी यादव के पिताजी व अमन, भास्कर के दादाजी श्री माधवलाल जी यादव का निधन आज दिनांक 29-1-2024 को सांय 5 बजे हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा कल 30-1-2024 को निज आवास नगरपालिका के सामने से मोक्षधाम सनवाड़ के लिए रवाना होगी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण रोकने के लिए खान विभाग की कार्यवाही जारी,4 वाहन जब्त कर सवा चार लाख से अधिक का लगाया जुर्माना

उदयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त खान निदेशक महेश माथुर के पर्यवेक्षण व एसएमई एन.के.बैरवा के निर्देशन में एसआईटी टीम द्वारा रविवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के तहत 4 वाहन जब्त करते हुए 4 लाख 43 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।खनि अभियंता पिंकराव सिंह ने बताया कि तहसील वल्लभनगर के भींडर क्षेत्र में कार्यवाही के दौरान बिना रॉयल्टी के चिनाई पत्थर के दो डंपर जब्त कर 206200 रुपए का जुर्माना वसूला।दूसरी ओर बिना ई-रवाना डोलोमाइट का एक ट्रेलर जब्त कर थाना गोगुंदा को सुपुर्द किया और 136000 रुपए का जुर्माना लगाया। वही बिना ई-रवाना साधारण मिट्टी का का एक डम्पर जब्त कर पीएस सुखेर को सौंपा गया और 100900 रुपए का जुर्माना ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भाग स्तरीय न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारियों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन,उदयपुर विजेता और चित्तौड़गढ़ उपविजेता

उदयपुर, 28 जनवरी। खेलगांव में आयोजित संभाग स्तरीय न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारियों कीविभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में श्रीमान चंचल मिश्रा जिला एवं सेशन न्यायाधीश उदयपुर, श्रीमान महेंद्र सिंह सिसोदिया जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रतापगढ़, श्रीमान रतन सिंह राव कोचेयरमैन स्टेट बार कॉउंसलिंग राजस्थान,श्रीमान भरत जोशी अध्यक्ष बार एसोसिएशन उदयपुर, श्रीमान विशाल गदिया अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ उदयपुर, श्रीमान सुधीर बक्शी अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ उदयपुर, श्रीमान राजेश कुमार शर्मा महासचिव बार एसोसिएशन उदयपुर, श्रीमान अजीत कुमार जैन जिला खेल अधिकारी उदयपुर मंचासीनरहे। इस अवसर पर बडी से से संख्या में न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर क...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भाजपा के लोक सभा चुनाव की तैयारी का आगाज आओ गांव चले अभियान से,भाजपा के गांव चले अभियान के माध्यम से बूथों पर 10 प्रतिशत तक पार्टी के पक्ष में वोटिंग बढ़ाने की रणनीति,उदयपुर देहात एवं शहर की संयुक्त कार्यशाला संपन्न

फतहनगर। आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियो को लेकर भाजपा उदयपुर शहर एवं देहात द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी अभियान आओ गांव चले अभियान की संयुक्त कार्यशाला आयोजित कर आगाज किया ।उदयपुर पटेल सर्कल स्थित पार्टी कार्यालय पर पूर्व कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी के मुख्य आतिथ्य,शहर जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, शहर जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली देहात, जिला अध्यक्ष डा.चंद्रगुप्त सिंह चौहान,शहर विधायक ताराचंद जैन,गांव चलो अभियान शहर जिला संयोजक तख्त सिंह शक्तावत,उदयपुर देहात जिला संयोजक चंद्रशेखर जोशी,सहसंयोजक डॉ. अमृत मेनारिया,देहात जिला सहसंयोजक नारायण सिंह आदि के मार्गदर्शन में दो सत्रों में संपन्न हुई कार्यशाला में आगामी लोकसभा चुनावो की दृष्टि से हर गांव के हर बूथ से भाजपा के पक्ष में जनाधार बढ़ाने और बूथों से दस प्रतिशत वोटिंग भाजपा के पक्ष में कैसे बढ़ाई जाए इस पर मंथन हुआ।इस अव...

Read More
फतहनगर - सनवाड

चंगेड़ी में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ उमंग 2024 सम्पन्न,जल मंदिर के लिए भामाशाह ने की घोषणा

फतहनगर। शिक्षा विभाग की योजनानुसार चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं रा.बा.उ.प्रा.वि.चंगेड़ी का वार्षिकोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आयोजित किया गया।उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव उमंग 2024 में भामाशाह रमेश सामोता,सरपंच श्रीमती सुमित्रादेवी जाट,चम्पालाल जाट,भगवान लाल धोलिया,विधायक प्रतिनिधि हीरालाल जाट,गोवर्धन सिंह रावत,कमलाशंकर दाधीच,मोहनलाल लौहार, बद्रीलाल जाट,सरपंच प्रतिनिधि भगवतीलाल जाट आदि का आतिथ्य मिला। प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार ने अतिथियों का स्वागत किया। बालक-बालिकाओं ने रंगारंग देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस अवसर पर विद्यालय में जल मंदिर निर्माण की घोषणा एवं गणतन्त्र दिवस पर बच्चों को भोज देने वाले भामाशाह रमेश सामोता का सम्मान किया गया। दो भामाशाहों ने विद्यालय में साइकिल स्टेण्ड की भी घो...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भामाशाह के हाथों चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित मुख्य द्वार का किया लोकार्पण, विद्यालय परिवार ने भामाशाह चम्पालाल चोयल एवं परिवारजनों का भामाशाह सम्मान से किया स्वागत

फतहनगर। भामाशाह चम्पालाल चोयल एवं उनके सुपुत्र भगवानलाल चोयल(जाट) द्वारा चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नव निर्मित मुख्य द्वार का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया।उक्त मुख्य द्वार का निर्माण भगवानलाल की सुपुत्री सुश्री कोमल जाट की स्मृति में करवाया गया जिसकी लागत 4.50 लाख रूपए है। पिछले डेढ़ माह से इस मुख्य द्वार का निर्माण कार्य चल रहा था। द्वार का निर्माण होने के साथ ही विद्यालय की सुन्दरता में चार चांद लग गए। लोकार्पण एवं पूजन इत्यादि का कार्य वैदिक मन्त्रोच्चार से पं.कमला शंकर दाधीच द्वारा सम्पन्न करवाया गया। विशाल द्वार के निर्माण का कार्य भामाशाह के सहयोग से होने पर चम्पालाल चोयल एवं परिवारजनों का प्रधानाचार्य मोहनलाल स्वर्णकार एवं अन्य अतिथियों द्वारा भामाशाह सम्मान शाॅल,माला,सम्मान पत्र प्रदान कर किया गया। निर्माण कमेटी के सदस्य बद्रीलाल जाट एवं मोहन लाल लौहार का भी स...

Read More