फतहनगर - सनवाड

फतहनगर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प,प्रधानमंत्री ने पुनर्विकास कार्य का वर्चुअली किया शिलान्यास,जिला कलक्टर सहित जनप्रतिनिधि हुए शामिल

फतहनगर।(विनोद चावड़ा) अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उदयपुर जिले के फतहनगर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास तथा 1500 रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें फतहनगर स्टेशन भी शामिल है। फतहनगर में आयोजित शिलान्यास समारोह में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल सहित जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।उदयपुर सिटी स्टेशन अधीक्षक शरद पुरोहित ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित 554 स्टेशन में राजस्थान से फतहनगर सहित कुल 21 स्टेशन शामिल हैं। सोमवार को फतहनगर स्टेशन पर शिलान्यास समारोह हुआ। इसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, विधायक मावली पुष्कर लाल डांगी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, कृष्ण...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मावली ब्लाॅक की सत्रांत वाकपीठ शुरूःसबके सामूहिक प्रयासों से विभागीय विजन की क्रियान्विति करेंः संयुक्त निदेशक, सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षा अधिकारियों का किया गया बहुमान

फतहनगर(शंकरलाल चावड़ा)। मावली ब्लाॅक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ सोमवार को डबोक स्थित गीतांजलि इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज के सभागार में शुरू हुई।वाक्पीठ समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक महेन्द्र कुमार जैन ने मावली ब्लाॅक के प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाक्पीठ का शैक्षिक दृष्टि से अपना महत्व है। शिक्षा विभाग का जो विजन है वो क्लीयर है। उसकी क्रियान्विति की जानी चाहिए। चुनौतियों का सामूहिक प्रयासों से समाधान करें। सभी पीईईओ अपने साथियों के साथ वर्क कल्चर को डवलप करें। उन्होने कहा कि शिक्षा विभाग में कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी क्षमता से भी अच्छा काम कर रहे हैं। संस्था प्रधान बड़े भाई के रूप में रोल प्ले करें। आज की आवश्यकता के अनुसार एक समय में अनेक काम कैसे करें,यह भी डवलप करना होगा। हम अपने...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अमृत भारत स्टेशनः फतहनगर में समारोह का होगा आयोजन,प्रधानमंत्री करेंगे वर्चुअली शिलान्यास,कार्यक्रम के शुरू में होंगे सांस्कृतिक आयोजन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी फतहनगर के कार्यक्रम में रहेंगे बतौर मुख्य अतिथि

फतहनगर। फतहनगर का रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया था। इस योजना में नगर के इस स्टेशन पर कई विकास के कार्य होने हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार की सुबह इस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। स्टेशन परिसर में इसके लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर रविवार को भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला,पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया,रेलवे के अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया तथा स्टेशन पर एक बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी के अलावा कई जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के अधिकारी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के वर्चुअली शिलान्यास के सम्बोधन से पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। कार्यक्रम सुबह 10.30बजे शुरू हो जाएगा। सी.पी.जोशी के हाथों सीवर...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भवन निर्माण के लिए वया ने तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया,सभी के सहयोग से ही भवन निर्माण का ऐतिहासिक सपना पूरा होगा-वया

फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला कार्यकारिणी की बैठक टैगोर नगर सेक्टर-4 स्थित शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रस्तावित भवन निर्माण स्थल पर आयोजित की गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने की। मुख्य अतिथि अभय सिंह राठौड़ प्रदेश उपाध्यक्ष थे। मुख्य वक्ता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल वया थे। विशिष्ट अतिथि जिला संगठन मंत्री चंद्रशेखर परसाई,पूर्व जिला मंत्री चंदनमल बागड़ी,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत व जसवंत सिंह पंवार थे। जिला मंत्री वगत लाल शर्मा ने गत जिला बैठक का वृत्त प्रस्तुत करते हुए आज की बैठक के विषय सदन के सामने प्रस्तुत किये। जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने भवन निर्माण के लिए किए गए अनुबंध पत्र को पढ़कर सुनाया जिसका सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। जिला बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बैठक के विषयों पर विचार करते हुए संगठन के प्रस्तावित नये भवन के न...

Read More
फतहनगर - सनवाड

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की राज्य कार्यकारिणी की बैठक जयपुर में संपन्न, वार्षिक कैलेंडर जारी किया,चलो स्कूल की ओर योजना व सड़क सुरक्षा के जागरूकता कार्यक्रम में स्काउट गाइड संस्थाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के निर्देश

जयपुर। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड की राज्य कार्यकारिणी की अहम बैठक का आयोजन जयपुर के शिक्षा संकुल में चिंतन सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुआ।बैठक की अध्यक्षता हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त एवं शासन सचिव स्कूल शिक्षा नवीन जैन ने की। अवसर पर राज्य आयुक्त (कब) एवं संयुक्त शासन सचिव माध्यमिक शिक्षा प्रवीण लेखरा,संगठन के राज्य सचिव एवं नेशनल ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर नरेंद्र ओदिच्य एवं राज्य संगठन के पदाधिकारी तथा तीन संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मौजूद रहे। राज्य आयुक्त हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर आशीष मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़े। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य ने बताया कि बैठक में गत वर्ष हुए कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आने वाले सत्र में होने वाली गतिविधियों एवं किए जाने वाले कार्यों पर विस्ता...

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री जी की मन की बात के 110 वे अंक में नवनिर्वाचित सांसद गरासिया भाजपा देहात कार्यक्रम में शिरकत करेंगे”

उदयपुर, 24 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी उदयपुर देहात जिला द्वारा प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' के 110वें संस्करण का प्रसारण कल रविवार, 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित होगा! मन की बात के देहात जिला संयोजक मयंक कोठारी के अनुसार देहात जिला उदयपुर के सभी मण्डलों के शक्ति केंद्रों पर 'मन की बात' कार्यक्रम को आयोजित करके कार्यक्रम संबंधी फोटोग्राफ नमो एप पर अपलोड़ की जावेगी। "मन की बात" देहात जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार को प्रातः 10.30 बजे भाजपा कार्यालय, बलीचा पर रहेगा। देहात जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रगुप्त सिंह चौहान की अध्यक्षता एवं पार्टी संगठन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में इस कार्यक्रम में उदयपुर के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया मुख्य अतिथि होंगे।इस दौरान भाजपा देहात द्वारा राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार देहात जिला कार्यक्रम में पधा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर का रेलवे स्टेशनः अमृत भारत योजना में यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं,अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

फतहनगर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी के प्रयासों से फतहनगर का रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। इस योजना में सर्व सुविधाएं मुहैया करवाने को लेकर 18.85 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। इसका काम भी शुरू हो चुका है। हालांकि प्रधानमंत्री औपचारिक तौर पर 26 फरवरी को इसका शिलान्यास करने वाले हैं।योजना में स्टेशन पर कई काम होने वाले हैं। सबसे बड़ा काम यहां का प्लेटफार्म नं. दो है जो वर्षों से कच्चा एवं उबड़ खाबड़ था तथा इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। प्लेटफार्म का काम तेजी के साथ चल रहा है। बताया गया कि ग्राउण्ड फ्लोर पर टिकिट काउंटर,बेटरी रूम,पेनल रूम,आईपीएस रूम,वेटिंग रूम,टीसी रूम एवं स्टोर होंगे जबकि प्रथम तल पर फुड कोर्ट,किचन,रिटेल शाॅप आदि होंगे। प्लेटफार्म नं. दो 600 मीटर का बनाया जा रहा है जिस पर पांच शैल्टर शैड लगाए जाऐंगे। जल स...

Read More
फतहनगर - सनवाड

रविदास जयंती पर फलीचड़ा में किया समारोह का आयोजन

फतहनगर। ग्राम पंचायत फलीचड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती शनिवार को हर्षोल्लास से मनाई गई।सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर गुरु रविदास की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि बालकों में संस्कार लाने है तो हमें सभी महान पुरुषों की जयंती,पुण्य तिथियों को विद्यालय में मनाना चाहिए। महापुरूषों के बताए हुए मार्ग पर चलकर सभी विद्यार्थी संस्कारवान बन सके। उन्होने बताया कि गुरू रविदास ने रूढ़िवादिता एवं समाज में फेली कुरीतियों,भेदभाव आदि को मिटाने का प्रयास किया। इस अवसर पर उदयलाल सालवी,देवीलाल जाट,फतेहलाल यादव,लीला खटीक,जोली कुमारी चैधरी,काजल श्रीमाली, रक्षा कुमारी, लहरीलाल जाट, राहुल नूवाल, सुनील अटू,कालू सिंह,राजेश कुमार सालवी आदि उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मावली ब्लाॅक के संस्था प्रधानों की वाक्पीठ सोमवार से डबोक में

फतहनगर। मावली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ सोमवार को गीतांजलि इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज डबोक में आयोजित की जाएगी।वाक्पीठ अध्यक्ष संजय वडाला ने बताया कि वाकपीठ के दौरान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों की वार्ताएं आयोजित की जाएगी तथा शिक्षा और शिक्षक के सभी पहलुओं पर मंथन किया जाएगा। वाक्पीठ में मावली ब्लॉक के 78 प्रधानाचार्य भाग लेंगे। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी मार्गदर्शन मिलेगा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर-सनवाड़ में विधि विधान से किया होली का रोपण

फतहनगर। नगर के सरदार पटेल स्टेडियम में शनिवार को सायं 4 बजे विधि विधान से होली के डांडे का रोपण किया गया। डांडे को कपड़ा लपेट का होलिका का स्वरूप प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री द्वारिकाधीश मंदिर मण्डल के अध्यक्ष शैलेष पालीवाल,पुजारी भगवतीलाल पालीवाल,गोपाल लाल अग्रवाल,कपील अग्रवाल, विनोद अग्रवाल समेत अन्य नगरवासी उपस्थित थे।इसी प्रकार से सनवाड़ के रावला चैक में मुख्य होलिका का रोपण दोपहर बाद सवा तीन बजे किया गया। इस मौके पर राजेन्द्र उनिया,भैरूलाल रावत,जगदीशचन्द्र शर्मा,योगेश कुमार अग्रवाल,कृष्ण कुमार शर्मा सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

एसएमसी व एसडीएमसी का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

मावली ।ग्राम पंचायत नांदवेल (मावली) के अंतर्गत आने वाले समस्त राजकीय प्राथमिक ,उच्च प्राथमिक ,महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में संचालित विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समितियो की कार्यकारिणी सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर आज गुरुवार को संपन्न हुआ। कार्यालय पीईईओ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदवेल में आयोजित प्रशिक्षण समिति के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत नांदवेल के सरपंच देवीलाल डांगी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ नांदवेल स्नेहलता सहलोत थी। प्रधानाचार्य स्नेहलता ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गोपाल मेहता मेनारिया व गोविंद सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित सदस्यों को विभागीय मॉड्यूल के अनुसार अलग-अलग क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक गोपाल मेहता ने एसए...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांसद गरासिया का उदयपुर में किया स्वागत

उदयपुर. भारतीय जनता पार्टी जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री श्री चुन्नीलाल गरासिया को राजस्थान से राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने पश्चात उनके प्रथम आगमन पर सिटी स्टेशन पर उनका भारतीय जनता पार्टी की ओर से हार्दिक स्वागत किया गया।तत्पश्चात श्री गरासिया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे वहां उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात कोर्ट चौराहा स्थित भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सौरभ ने इंग्लैंड में किया मेवाडी लोककथा पर चित्रांकन

उदयपुर। उदयपुर निवासी युवा चित्रकार सौरभ शर्मा ने आर्ट्स यूनिवर्सिटी, बोर्नमाऊथ (इंग्लैण्ड) में दृश्यकला विषय के स्नातकोत्तर अध्ययन प्रायोजना कार्य में मेवाडी लोककथा श्अबे खींचणी कूंकर रांधूश् पर चित्रांकन किया।विश्वविद्यालय के इस प्रायोजना कार्य में नौ विद्यार्थियों ने विश्व की विभिन्न भाषाओं व बोलियों की लोककथाओं पर चित्रांकन किया, जिसमें सौरभ ने मेवाडी लोककथा को चुना और उस पर चित्रांकन किया।उक्त प्रायोजना कार्य का प्रकाशन फोकलोर नामक पुस्तिका में किया गया। सौरभ सेक्टर चार, उदयपुर निवासी है और यहां महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल व सेंट्रल एकेडमी स्कूल का विद्यार्थी रहा है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

धूमधाम से मनाया स्वर्ण कलश आरोहण का पाटोत्सव

फतहनगर। गुरूवार को यहां के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर स्वर्णकलश आरोहण का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया।पाटोत्सव कार्यक्रम के तहत मंदिर पर आकर्षक विद्युतसज्जा की गयी। बालाजी महाराज की प्रतिमा का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। पुष्प मालाओं से मंदिर की सजावट की गयी। इस अवसर पर प्रातः 10.30 बजे हवन का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने बारी-बारी से आहुतियां दी। वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ हवन के समापन पर पुर्णाहूति की गयी। इसी के साथ के साथ महाआरती, ध्वजारोहण एवं प्रसाद वितरण किया गया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतेहनगर सहित अजमेर मंडल के छः स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकास एवं 17 आरओबी/आरयूबी/सब वे का शिलान्यास 26 फरवरी को,प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वर्चुअली शिलान्यास,फतहनगर में समारोह को लेकर तैयारियां शुरू

फतहनगर। भारतीय रेल राजस्थान में रेल बुनियादी ढांचे को बेहतर और उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में अजमेर मंडल सहित उत्तर पश्चिम रेलवे में रेल विकास की विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे राजस्थान का अधिकांश क्षेत्र को कवर करता है। इस वर्ष के बजट में राजस्थान को 9782 करोड रूपये का रिकॉर्ड आवंटन प्रदान किया गया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी,2024 को भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और 1 स्टेशन का लोकार्पण और 1500 रेल फ्लाई ओवर/रेल अण्डरपास का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा जिसके अंतर्गत फतेहनगर स्टेशन सहित अजमेर मंडल के छः स्टेशनों एवं 17 आरओबी/आरयूबी/सबवे का शिलान्यास भी शामिल है।...

Read More
फतहनगर - सनवाड

गृह मंत्री शाह ने दिए सोशल मीडिया योद्धाओं को विजय मंत्र, भाजपा विजय अभियान की महत्वपूर्ण योद्दा है भाजपा की सोशल मीडिया टीम: शाह, शाह ने 15 मिनिट तक संवाद किया भाजपा की सोशल मीडिया टीम से

उदयपुर 21 फरवरी. भाजपा के विजय अभियान के महत्वपूर्ण सिपाही है सोशल मीडिया सेल की टीम एराजस्थान में भाजपा के विजय संकल्प अभियान में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही हे ।उक्त विचार देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उदयपुर प्रवास के दौरान उदयपुर जिले के सोशल मीडिया पदाधिकारियों और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से संवाद कार्यक्रम के दौरान कहे ।संभाग सोशल मीडिया सेल प्रभारी खुशबू मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया की गृह मंत्री शाह ने आगामी लोकसभा चुनावों के साथ ही संगठन कार्यक्रमों में सोशल मीडिया और आईटी टीम की भूमिका और कार्यों हेतु निर्देशित किया । शाह ने कहा नमो एप एसरल एप के साथ ही डिजिटल भाजपा के लक्ष्य को पूरा करना हे । सोशल मीडिया टीम आईटी टीम बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ की कार्यशाला लेकर उन्हें प्रशिक्षण दे । पार्टी का हर कार्यकर्ता आईटी और सोशल मीडिया फ्रेंडली बने और इस प्लेटफार्म...

Read More
फतहनगर - सनवाड

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरार्थियों को दी विभिन्न लाभकारी जानकारियां

फतहनगर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चल रहे विशेष शिविर के दौरान शनिवार को राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक विजय जैन ने स्वास्थ्य सम्बन्धी जरूरी जानकारी के अलावा संक्रामक एवं असंक्रामक रोगों की जानकारी एवं बचाव के उपाय बताए। थानाधिकारी रविन्द्रसिंह ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान की। रेली का आयोजन किया गया एवं नेहरू बाल उद्यान में श्रमदान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम प्रभारी बसन्तीलाल खटीक के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनवरीलाल पाीक ने की। इस अवसर पर देवीलाल पालीवाल,विजय माली,खुशनुमा बानू,ओमप्रकाश जटिया,रामलाल आदि उपस्थित रहे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

चंगे़ड़ी में मंदिर स्थापना कार्यक्रम रविवार से

फतहनगर। चंगेड़ी में राजस्थान रावत राजपूत महासभा के बैनर तले रविवार सेे पिपलाज माताजी एवं आशापुरा माताजी के मंदिर की स्थापना एवं ठाकुरजी की पदरावणी का कार्यक्रम होगा। रविवार को दोपहर 3 बजे कलश यात्रा एवं ठाकुरजी की पदरावणी होगी। रात्रि 8 बजे भजन संध्या एवं रात्रि जागरण होगा। सोमवार को प्रातः सवा सात बजे मंदिर स्थापना एवं प्रसादी का कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम चंगेड़ी,डांग,भांडावास कालीखान व बीकाखेड़ा के समाजजनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

विष्णु शंकर बने महर्षि दधीचि आश्रम विकास समिति मातृकुंडिया के अध्यक्ष

फतहनगर। महर्षि दधीचि आश्रम विकास समिति मातृकुंडिया के चुनाव गुरुवार को हुए जिसमें विष्णुशंकर जोशी लुणेरा को सर्व सहमति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। निर्वतमान अध्यक्ष श्यामलाल दाधीच मेहंदुरिया ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 12 आवेदन आए। इसके बाद आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सहमति से जोशी को अध्यक्ष बनाया गया। अन्य अध्यक्ष दावेदारों ने अपने आवदेन पत्र वापस ले लिए। आमसभा में एक महीने में कार्यकारिणी गठन करने पर भी सहमति बनी। आम सभा का संचालन शंकरलाल जोशी राशमी ने किया। चुनाव अधिकारी पुरुषोत्तम व्यास कपासन, वृद्धिशंकर जोशी, देवी शंकर व्यास गिलूंड, प्रेम शंकर शर्मा हिंगवानिया का सहयोग रहा। इस दौरान भगवान लाल जोशी धमाना, महेंद्र शर्मा चित्तौड़, प्रेम शंकर शर्मा बागूंड, कमलाशंकर काकड़ा जाशमा, दुर्गेश जोशी सरदारगढ़, रमेश दाधीच मेहदुरिया, कमला शंकर त्रिपाठी चित्तौड़, प्रेम शंकर दाधीच पछमता, ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

गौ शाला संचालकों ने बागला परिवार का किया स्वागत

फतहनगर। नगर में श्रीमद् भागवत कथा करवाने वाले बागला परिवार ने यहां की श्रीकृष्ण महावीर गौ शाला में न केवल गायों को लापसी खिलाकर पुण्य का काम किया अपितु 51 हजार की सहयोग राशि भी प्रदान की।गौ शाला संचालकों ने इस पर कैलाश,राधेश्याम,निर्मल एवं बागला परिवार के लोगों को सरोपा एवं उपरना ओढ़ा कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर गौ शाला अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,कैलाश खण्डेलवाल,बाबुलाल उनिया,मांगीलाल सांखला, नरेश मण्डोवरा,मनीष पालीवाल,मनीष अग्रवाल,हुकुमसिंह,रमेश आदि उपस्थित थे। ...

Read More