फतहनगर। शुक्रवार को लदानी ब्राह्मणों के बीड़े में आग लग गयी। आग का फैलाव तेजी के साथ हवा के रूख की ओर होता गया। सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। पुलिस थाना से जाब्ता भी पहुंचा। पटवारी लदानी एवं सरपंच लदानी ने भी क्षेत्र का दौरा कर मौका देखा। ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। पानी के टेंकर से एवं दमकल वाहनों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। भवाल सिंथैटिक्स बीकाखेड़ा की दमकल, आसपास के दमकल वाहन द्वारा आग बुझाने में अच्छा सहयोग प्राप्त हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 200-250 बीघा जमीन में आग फैल कर घास, पेड़ पौधे जल गये।आस पास के किसानों के खेतों में खड़ी फसल एवं कटाई कर रखी हुई फसल भी जल गई। देर शाम तक आग बुझाने का कार्य जारी रहा। एक तरफ आग पर नियंत्रण करने के बाद देखते ही देखते दुसरी तरफ आग तेज हवा के कारण पुनः फैल जाती। उदयपुर नगर निगम के दमकल वाहन एवं नगर पालिका फतहनगर- सनवाड़...
Read MoreCategory: फतहनगर – सनवाड
फतहनगर। निकटवर्ती चंगेड़ी पंचायत के भाण्डावास व डांग क्षेत्र के वन क्षेत्र में आज आग लगने से वन क्षेत्र के अलावा खेतों में खड़ी फसलें भी चपेट में आ गयी। रात करीब 10:00 बजे आग पर काबू पाया जा सका।मिली जानकारी के अनुसार चंगेड़ी पंचायत के इन गांवों के मध्य 400 बीघा क्षेत्र में वन क्षेत्र है जहां दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक आग लगती देख चरवाहों ने गांव में सूचना दी जिस पर ग्रामीणों ने दमकल की मदद से उस वक्त आग पर काबू पा लिया लेकिन तीन बजे पुनः आग की लपटें उठी जिसे काबू में करने के लिए ग्रामीणों के साथ ही दमकल कर्मी लगे हुए हैं। आग के विकराल होने पर न केवल नगरपालिका फतहनगर की दमकल अपितु भवाल फैक्ट्री की दमकल,हिंद जिंक दरीबा,उदयपुर एवं कपासन से भी दमकल पहुंची तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। रात आठ बजे के बाद तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि आग ने खेतों में खड़ी फस...
Read Moreमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने 90 दिनों में किए जनहित के ऐतिहासिक फैसलेः-गरासिया,कांग्रेस सरकार के 5 सालों में अराजकता और भ्रष्टाचार पहुंचा चरम पर, डबल इंजन सरकार ने 90 दिनों में किया सफाया: उदयपुर में भाजपा प्रत्याशी 28 मार्च को करेंगे नामांकन प्रस्तुत:-प्रमोद सामर,अपने कार्यों के बल पर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी पूरी 25 की 25 सीटें जीतकर जीत की हैट्रिक करेगी… चंद्रगुप्त
उदयपुर 26 मार्च 2024कांग्रेस सरकार के 1800 दिनों के कुशासनकाल में अराजकता और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, गृहमंत्री अमित शाह की दूरदर्शी सोच और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठन की बदौलत प्रदेश की भजनलाल सरकार ने महज 90 दिनों में जनहित के कई ऐतिहासिक फैसले किए…यह उद्गार भारतीय जनता पार्टी के हाल ही में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष चुन्नीलाल गरासिया ने प्रदेश सरकार के तीन माह के कार्यकाल के पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रकोष्ठ उदयपुर की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस सरकार के 5 साल और दूसरी ओर भजनलाल सरकार के 90 दिनों का अंतर साफ नजर आ जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जहां 21 जिलों के लिए 2 लाख 80 हजार हेक्टैयर जमीन सिंचाई तथा 40 प्रतिशत आबादी के लिए पीने...
Read Moreफतहनगर। वल्लभनगर उपखंड के गांव बाठरडा खुर्द निवासी एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गंदोली ;सांगवाद्ध के शारीरिक शिक्षक गोपाल मेहता मेनारिया को गत दिनों हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड राजस्थान राज्य के मुख्य राज्य आयुक्त एवं शासन सचिव स्कूल शिक्षा नवीन जैन द्वारा उदयपुर जिला मुख्यालय आयुक्त ;जनसंपर्कद्ध नियुक्त किए जाने पर धन्वंतरि आयुर्वेद सेवा समिति की ओर से सोमवार को भटेवर में आयोजित पांच दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर के समापन अवसर पर उपरनाएपाग पहनाकर और शॉल ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। मेहता का रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उदयपुर के विद्यानिकेतन स्कूल सभागार में आयोजित जिला कार्यकारिणी की बैठक में भी जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा ऊपरना धारण करवा कर अभिनंदन किया गया था। जिला मुख्यालय आयुक्त ;जनसंपर्कद्ध मेहता ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड...
Read Moreफतहनगर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी के निर्देशानुसार नमो ऐप माइक्रो डोनेशन अभियान के तहत पूरे राजस्थान में सभी जिला संयोजक नियुक्त किए गए हैं। उदयपुर देहात मे भी भाजपा महिला मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष श्रीमती ऋतु अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है। ...
Read Moreफतहनगर। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिलें प्रदान की जाती है। बालिकाएं रोजाना साइकिल पर ही विद्यालय आए इसके लिए सिन्दू में बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए भामाशाह द्वारा प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गयी है।नवानिया निवासी भामाशाह योगेश कुमार खटीक द्वारा राउमावि सिन्दू में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पद पर संबोधन के दौरान नए सत्र 2024-2025 में सर्वाधिक बार साइकिल लेकर आने पर प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को 1100, द्वितीय को 700 एवं तृतीय को 500 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। उक्त जानकारी संस्था प्रधान उमेश माहेश्वरी ने दी। ...
Read Moreसंकल्प पत्र के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक,विद्यार्थियों ने चुनाव संकल्प पत्र भरे
फतहनगर। मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलीचडा में चारों बूथों पर लोकसभा आम चुनाव के लिए 300 संकल्प पत्र अध्यनरत विद्यार्थियों से भरवाए गए। स्वीप प्रभारी सदस्य सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि उपखंड अधिकारी मनसुखराम डामोर के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 154 मावली के मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार के आदेशानुसार सभी विद्यालयों में संकल्प पत्र विद्यार्थियों को दिए गए और मतदाता उम्र 18 से वयस्क नागरिको के लिए संकल्प पत्र भरवाकर वोट देने की अपील की गई। स्वीप प्रभारी सदस्य देशबंधु ने वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी देते हुए एप के माध्यम से अपनी क्रम संख्या अपने परिवार जनों के नाम देखकर लोकसभा आम चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। लोकसभा आम चुनाव दूसरे चरण के उदयपुर जिले में 26 अप्रैल 2024 को कोई भी मतदाता मतदान देने से वंचित नहीं हो जाए उसके लिए संकल्प पत्र विद्य...
Read Moreउदयपुर, 19 मार्च। प्रताप गौरव केंद्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ व तारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गौरव केन्द्र परिसर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के लोगों ने आंखों की जांच कराई। शिविर का उद्देश्य आसपास की बस्ती के लोगों को आंखों के प्रति जागरूकता था। निःशुल्क जांच व परामर्श के बाद आवश्यकतानुसार दवाई, चश्मे भी उपलब्ध करवाए गए।शिविर के संयोजक प्रेम ओबरावल ने बताया कि तारा संस्थान के सहयोग से देवाली, नीमच खेड़ा, पुलां में भी शिविर लगाया जा चुका है। इससे आसपास के लोगों को काफी लाभ मिला है। अगला शिविर फतहपुरा में लगाया जाएगा। ...
Read Moreधन्वंतरि आयुर्वेद सेवा समिति का पांच दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर संपन्न,180 स्कूली बच्चों सहित 640 रोगियों की जाँच कर दवाइयां दी,अपनी रुचि का कोई एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस दिशा में निरंतर कठोर परिश्रम करें सफलता जरूर मिलेगीःहुकुम कुंवर
फतहनगर। श्री धन्वंतरि आयुर्वेद सेवा समिति के तत्वावधान में धन्वंतरि आयुर्वेदिक चिकित्सालय भटेवर में चल रहे पांच दिवसीय निःशुल्क शिविर का आज समापन हो गया। पांच दिनों में 180 स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण सहित 640 रोगियों की जाँच कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। संस्थान संस्थापक निदेशक देवीलाल मेनारिया ने पांच दिवसी शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिविर में गठिया, पाईल्स, श्वास, दमा, कमर दर्द,पेट दर्द के रोगियों सहित अनेक रोगों की जाँच तथा महिलाओं की विभिन्न बीमारियां का परीक्षण कर दवाइयां दी गई। शिविर में स्थानीय ग्राम भटेवर के अलावा मेनार, खरसान, अमरपुरा, खेरोदा रूंडेड़ा व आस पास के ग्रामीणों ने लाभ लिया। साथ ही लव कुश स्कूल के बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिसमें सर्दी, जुकाम, खांसी, एसिडिटी, बुखार, एनीमिया के साथ ही मौसमी बीमारियों की दवाइयां दी गई...
Read MoreFatehnagarnews.com को मिला सुधाकर पियूष स्मृति सम्मान,डिजीटल प्लेटफार्म पर खबरों के प्रकाशन का प्रमुख सोर्स बना पोर्टल
फतहनगर। सुधि पाठकों की पहली पसन्द बन चुके ग्रामीण क्षेत्र की खबरों को प्रमखता के साथ आमजन के समक्ष रखने वाले वेब पोर्टल Fatehnagarnews.com को संभाग स्तर पर सुधाकर पियूष स्मृति सम्मान से नवाजा गया है। कार्यक्रम रविवार को उदयपुर के गुलाब बाग स्थित नवलखा महल में सम्पन्न हुआ था। आयोजन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आॅफ जार एवं सुधार पियूष स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में अतिथियों ने Fatehnagarnews.com के प्रतिनिधि शंकरलाल चावड़ा को यह सम्मान प्रदान किया जिसमें स्मृति चिन्ह,पगड़ी,शाॅल व नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी गयी।उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र की खबरों को प्रिंट मिडिया में यथोचित स्थान नहीं मिलने की दिक्कतों के मद्देनजर 2015 में डिजीटल प्लेटफार्म पर Fatehnagarnews.com को लांच किया गया था जो कि निरन्तर बिना किसी के आर्थिक सहयोग के चलाया जा रहा है। सुध...
Read Moreशिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक सम्पन्नःप्रांत की योजना अनुसार संगठन में सामाजिक समरसता बढ़ाने,शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी को केंद्र में रख कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने का आव्हान,जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने कार्यकर्ताओं से संगठन के निर्माणधीन भवन के लिए खुलकर सहयोग करने का किया आह्वान
उदयपुर। शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक विद्या निकेतन विद्यालय सभागार सेक्टर 4 में जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह झाला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य अतिथि मंडल उपाध्यक्ष पर्यवेक्षक कैलाश सुथार थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अभयसिंह राठौड़, जिला संगठन मंत्री चंद्रशेखर परसाई, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चैबीसा व महिला मंत्री उमा रांका थे। मां सरस्वती को दीप प्रज्वलन के साथ बैठक की शुरुआत की गई। अतिथि का स्वागत पूर्व जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह पंवार, नटवरलाल पांचाल, वंदना शर्मा, राकेश मेनारिया ने किया। जिला मंत्री वगत लाल शर्मा ने बैठक का वृत प्रस्तुत किया। जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने भवन निर्माण कार्य की प्रगति और वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि बैठक में उप शाखा स्तर पर नव वर्ष कार्यक्रम की रचना बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंत...
Read Moreफतहनगर। सकल जैन नवयुवक मंडल की मीटिंग महावीर जयंती के उपलक्ष्य में रखी गयी। बैठक की अध्यक्षता रमेशचन्द्र मारू ने की। उपाध्यक्ष अशोक छाबड़ा, मंत्री चेतन खाब्या मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि प्रकाश चपलोत, सदस्य कनक बाफना, संजय छाबड़ा, भेरूलाल हिरन, अजय गोखरू, रीतेश पोखरना, संपत बाफना, राजेश बाबेल, पंकज चोरडिया, अजय तातेड, पुर्व अध्यक्ष गौरव सेठ,जैन समाज के सभी नवयुवक मंडल के सदस्य उपस्थित थे। मीटिंग को प्रकाश चपलोत, चेतना खाब्या, कनक बाफना ने सम्बोधित किया। मीटिंग का संचालन संजय छाबड़ा ने किया। मीटिंग में सर्वसम्मति से शुभम चपलोत अध्यक्ष चुने गये। चपलोत का पगड़ी,माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। ...
Read Moreफतहनगर। रविवार को किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर गगन सिंह राव के निर्देशानुसार शहीद दिवस के उपलक्ष्य मे रक्तदान शिविर का आयोजन फतहनगर नगरपालिका स्टेडियम में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि किंग सेवा के गनेंद्रसिंह और मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी फतहनगर विजय जैन थे।शहीद दिवस के उपलक्ष में किए गए रक्तदान शिविर के मुख्य आकर्षण रक्तवीर फतेहनगर पुलिस थाने के जांबाज सिपाहियों ने रक्त दिया और संदेश दिया की हर वह व्यक्ति जो 18 से 65 उम्र का है वह ब्लड दे सकता है। ब्लड देने से हार्ट की समस्या ना के बराबर होती है। रक्तदाता युवा वाहिनी से दीपक पालीवाल,यशवंत जाट,किंग सेना फतेहनगर से भुवनेश पुरी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत दुपट्टा ओढ़ाकर किया। इस अवसर पर पार्षद मनीष पालीवाल,विनोद धर्मावत, सुनील मूंदड़ा, नारायण मोर, सुरेश सोलंकी आदि उपस्थित थे। आए हुए सभी रक्तवीरो का स्वागत...
Read Moreफतहनगर। महा शिवरात्रि के अवसर पर नगर में भोले की बारात का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत अखाड़ा मंदिर से शोभायात्रा दोपहर बाद महन्त शिवशंकरदास के सानिध्य में रवाना की गयी। शोभायात्रा में डीजे पर बज रहे भोले के भजनों संग नाचते गाते श्रद्धालु शामिल थे। सबसे आगे घो़डे पर भोले का वेश धरे युवक को बिठया गया। सबसे अंत में भोले की सज्जित झांकी चल रही थी। शोभायात्रा में अखाड़ा मंदिर विकास कमेटी के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,कैलाश शर्मा,मनीेष पालीवाल,विजय माली,निखिल खण्डेलवाल भी चल रहे थे। शोभायात्रा में महादेव संगठन 07 के सेंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा व्यवस्थाएं संभाली। पुलिस जाब्ता भी लगा रहा। नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा पुनः अखाड़ा मंदिर पहुंची जहां प्रसाद वितरण किया गया। इससे पूर्व सुबह भोले का अभिषेक किया गया। नगर के विभिन्न शिवालयों में अभिषेक एवं दर्शनों का अनवरत क्...
Read Moreफतहनगर। सनवाड़ के वार्ड 10 में भील मोहल्ला में क्षतिग्रस्त नाली इन दिनों हादसे को आमन्त्रण दे रही है।इसी क्षेत्र के निवासी दीपक अग्रवाल ने बताया कि दोपहिया वाहनधारी इस नाली के क्षतिग्रस्त क्राॅस के कारण कई बार गिर चुके हैं। इस हेतु पालिका में भी कहा गया लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। क्षेत्रवासियों ने क्षतिग्रस्त नाली को दुरस्त करवाने की मांग की है। ...
Read Moreफतहनगर। मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम ढूंढिया नांदोली खुर्द स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर राणेरा की पाल पर महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले का दरबार सजा। भोले के अभिषेक उपरान्त सज्जित भोले के दर्शनों को लेकर लम्बी-लम्बी कतारें लगी। सुबह से शाम तक भी भोले के दरबार में मत्था टेकने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। नीलकंठ महादेव विकास समिति द्वारा दर्शनों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की गयी। समिति के तत्वावधान में ही तीन दिवसीय मेला भी चल रहा है जिसका आज दूसरा दिन था। भोले के दरबार में आने वाले भक्तों से मेला प्रांगण भी दिनभर गुलजार रहा। आस पास के गांवों से बड़ी तादाद में आए शिव भक्तों ने मेले में लगी दुकानों से न केवल खरीददारी की अपितु चाट,पकौड़ी के चटकारे लेने समेत मनोरंजन के लिए लगी चकरी,डोलर आदि का भी खूब लुत्फ लिया। मेले में आए लोगो हेतु प्रसाद वितरण किया गया। मेले में व्यवस्था हेतु विभिन्न विभागों...
Read Moreनीलकंठ महादेव राणेरा की पाल पर महाशिवरात्रि मेला 7 से,मेले की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक संपन्न,तीन दिन चलेगा मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
फतहनगर! मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढूंढिया स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर राणेरा की पाल नांदोली खुर्द ढूंढिया पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष मांगीलाल चौबीसा की अध्यक्षता में मीटिंग रखी गई जिसमें मेला स्थल का जायजा लिया एवं मेले में होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया! साथ ही मेले में लगने वाली विभिन्न दुकानों हेतु प्लॉट की मार्किंग कर प्लॉट का आवंटन शुरू किया तथा डेकोरेशन एवं व्यवस्था संबंधित सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। मेले में पार्किंग व्यवस्था हेतु बोली शुरू की गई । समिति पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी व कमेटी सचिव ललित सिंह भाटी ने बताया कि 7 मार्च से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मे...
Read Moreमावली ब्लॉक की नवीन वाकपीठ कार्यकारिणी गठित : उमेश माहेश्वरी अध्यक्ष तथा प्रदीप सिंह नेगी बने सचिव
फतहनगर। मावली ब्लॉक के प्रधानाचार्य वाकपीठ की नवीन कार्यकारिणी का मंगलवार को दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ के दूसरे दिन गठन किया गया जिसमे मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार संरक्षक,मोहनलाल स्वर्णकार सभाध्यक्ष बनाए गए। सर्वसम्मति से उच्च माध्यमिक विद्यालय सिन्दू के प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी को अध्यक्ष एवं प्रदीपसिंह नेगी को सचिव बनाया गया। इसके अलावा कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह दलावत व इन्दु हाड़ा,कोषाध्यक्ष दीपक तलेसरा,सह सचिव भूपेन्द्र कोर व गोपाल साहू,संगठन सचिव मिठालाल लोहार व सुरज माहेश्वरी,सहयोगी सुनिता पालीवाल,सोनल हेड़ा,गोविंद खटीक,भानसिंह राव,शक्तिसिंह बनाए गए। दिनेश राव व मनोज समदानी तकनीकी सचिव तथा अनुराधा सामरिया व मधु गहलोत सांस्कृतिक सचिव बनाए गए। सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। समस्त नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक...
Read Moreशैक्षिक उन्नयन पर मंथन,चिंतन के साथ सत्रांत वाकपीठ सम्पन्नःबच्चों की नींव मजबूत करने पर अधिक फोकस की जरूरतः विधायक डांगी
फतहनगर(शंकरलाल चावड़ा)। शैक्षिक उन्नयन को लेकर मंथन एवं चिंतन के साथ ही मंगलवार को मावली ब्लाॅक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाक्पीठ गीतांजलि इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल स्टडीज डबोक के सभागार में सम्पन्न हुई। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली विधायक पुष्करलाल डांगी थे जबकि अध्यक्षता मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जगदीशराज श्रीमाली,मावली ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गौखरू,अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचन्द्र चौधरी,शिक्षक नेता खेमराज कड़ेला,सुरेश कुमार देशबंधु,धुलीराम डांगी, गोपाल मेहता मेनारिया,गिट्स वित्त नियंत्रक बाबुलाल जांगिड़,कपिल पगारिया,श्रीमती मिथिलेश बापना आदि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। वाक्पीठ अध्यक्ष संजय बड़ाला,सभाध्यक्ष आशा सोनी मंचासीन थे। अतिथियों...
Read Moreफतहनगर। नगर के फतह एकेडमी में थानाधिकारी रविंद्रसिंह ने अपनी टीम के साथ विद्यालय परिसर में रोड सेफ्टी की जानकारी बच्चों के साथ साझा की। इस दौरान थानाधिकारी ने हेलमेट पहनने पर, ओवर स्पीडिंग ना करने पर व गाड़ियों को मॉडिफाई न करवाने पर सलाह दी। बच्चों को सवाल पूछकर समझाया व जवाब देने वाले बच्चों का चॉकलेट देकर उत्साहवर्धन किया। एक शानदार प्रेजेंटेशन के माध्यम से रोड सेफ्टी सिंबल्स, रोड सिग्नल्स, एक्सीडेंट्स, लोगों की मदद आदि विषयों पर प्रकाश डाला। अंत में रोड सेफ्टी नियमों की पालना करने के लिए सभी बच्चों को शपथ ग्रहण करवाई। निदेशक अजय जैन ने ब्लड डोनेशन के बारे में जानकारी दी एवं सभी पधारे हुए अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। संचालन पारुल वर्डिया ने किया। इस दौरान फतहनगर थाना टीम के कैलाश चैधरी, राहुल चैधरी एवं देवेंद्र सिंह उपस्थित थे। ...
Read More