फतहनगर - सनवाड

स्वराज ने प्रधानमंत्री मोदी का किया धन्यवाद

https://www.fatehnagarnews.com नयी दिल्ली. (भाषा) भाजपा के नेतृत्व वाली नई राजग सरकार में कई दिग्गज नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने वाली सूची में सुषमा स्वराज एक बड़ा नाम हैं। विदेश मंत्री के रूप में देश की जनता की सेवा का अवसर देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के एक घंटे बाद स्वराज ने ट्वीट किया कि वह प्रार्थना करती हैं कि मोदी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल गौरव के साथ पूरा करें। उन्होंने ट्विटर पर हिंदी में लिखा, ‘‘ प्रधानमंत्री जी - आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया। मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ। हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।’’ स्वराज ने खराब स्वास्थ्य का

Read More
फतहनगर - सनवाड

नए मंत्री नयी भूमिकाओं को लेकर उत्साहित

https://www.fatehnagarnews.com नयी दिल्ली. (भाषा) मोदी सरकार की दूसरी पारी में शामिल हुये नए मंत्रीगण, अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हैं और वे देश के विकास के एजेंडे को आगे ले जाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के इच्छुक हैं। राम विलास पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि जब मंत्रालयों का बंटवारा होगा तो मीडिया के साथ आगे की योजनाओं का साझा किया जायेगा। लोजपा प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह देश की सेवा के लिए अपनी क्षमताओं के साथ सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके ओडिशा राज्य से दो सांसद मंत्रिमंडल में चयनित हुये हैं। विदित हो कि प्रधान के साथ साथ प्रताप सारंगी को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। सारंगी ने कहा कि उन

Read More
फतहनगर - सनवाड

मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान से मात्र 3 मंत्री, मुख्यमंत्री गहलोत के पुत्र को हराने वाले शेखावत केबिनेट मंत्री

https://www.fatehnagarnews.com नरेश चंद्र शर्मा उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शपथ लेने वाले 58 सदस्यीय मंत्रिमंडल में राजस्थान से जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत को कैबिनेट मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल को राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार )एवं बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया गया। लोकसभा चुनावों में भाजपा द्वारा प्रदेश की सभी 25 ही सीटें जीतने से यह उम्मीद की जा रही थी कि कम से कम 4 या 5 सांसदों को मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है। लेकिन मोदी - शाह की जोड़ी ने अभी कुछ सांसदों के धैर्य की परीक्षा लेने को अगले विस्तार तक इंतजार करा दिया। यही नहीं, पाली और जयपुर ग्रामीण के सांसद पी पी चौधरी तथा राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जो पिछली मोदी सरकार में राज्य मंत्री थे, को भी नही लिया गया। मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र झाला

Read More
फतहनगर - सनवाड

मोदी के शपथ लेते ही आतिषबाजी की

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरी बार शपथ लेते ही फतहनगर के वार्ड 11 में धुणी बाईपास चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ.जैनेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में आतिषबाजी कर अपनी खुषी का इजहार किया। वार्ड में लोगों ने घरों के बाहर दीपक जलाकर भी अपनी भावनाएं प्रकट की। आतिषबाजी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में जमकर नारे लगाए।

Read More
फतहनगर - सनवाड

भीषण गर्मी से कूलर,पंखे हुए बेअसर

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। गुरूवार को क्षेत्र का तापमान 41 डिग्री को भी पार कर गया। गर्मी सुबह से ही तेज थी। आलम यह था कि सुबह नो बजे से ही गर्मी ने अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। दस बजे बाद तो नगर के बाजार एवं गलियों में विरानी छा गयी तथा लोग घरों में जा दुबके। घरों में भी कूलर एवं पंखे गर्मी का असर कम करने में बेअसर साबित हो रहे थे। शाम तक भी गर्मी का असर कम नहीं हुआ। दिन में मनुष्य तो मनुष्य जीव भी बेचैन रहे। तीक्ष्ण गर्मी के कारण वनस्पति भी मुरझाने लगी है। इधर गर्मी के कारण अस्पताल में उल्टी दस्त के रोगियों में इजाफा हुआ है। सनवाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एहतियातन दवाघर के समीप ही ओआरएस कॉर्नर स्थापित किया गया है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

नानीबाई रो मायरोःभक्त के मार्ग में कठिनाई,भक्ति दृढ़ हो तो बेड़ा पारः संत दिग्विजयरामजी

https://www.fatehnagarnews.com तुलसी विवाह के साथ ही कथा को मिला विराम फतहनगर। फतहनगर की गुलाब वाटिका में चल रहे नानीबाई रो मायरो कथा का आज तुलसी विवाह एवं मायरा रस्म के साथ ही विराम मिल गया। आज चारभुजा गढ़बोर से चारभुजा की बारात सजधज कर फतहनगर पहुंची जहां पर नगर के बाजार में बैण्डबाजों के साथ पुष्पवृष्टि के साथ ही बारात का जगह-जगह स्वागत किया गया। बारात में घराती एवं बाराती छोगाला छैल के वेवाण के आगे नृत्य करते चल रहे थे। आयोजक मण्डोवरा परिवार के यहां पहुंचने पर बारात की अगवानी की गई। विधि विधान पूर्वक तुलसी विवाह की रस्म अदा की गयी। इसके बाद कथा स्थल पर घराती एवं बाराती चारभुजानाथ के साथ पहुंचे जहां पर प्रभुश्री का वेवाण स्थापित किया गया। यहां कथा के दौरान संत दिग्विजयरामजी महाराज ने कहा कि भगवान मिल या न मिले लेकिन हम कोषिष न करें यह गलत बात है। कथाक्रम में उन्होने बताया कि जूनागढ़ म

Read More
फतहनगर - सनवाड

खबर का असरः  दूषित जलापूर्ति को लेकर अधिकारियों ने जाने फतहनगर के हालात

https://www.fatehnagarnews.com जनप्रतिनिधियों ने बताई समस्याएं,टेंकर जलापूर्ति को बताया कागजी फतहनगर। लम्बे समय से नगर में हो रही दूषित जलापूर्ति को लेकर आखिर जलदाय विभाग के अधिकारी हरकत में आए तथा यहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नगरपालिका क्षेत्र में पानी को लेकर व्याप्त संकट के हालात जाने एवं निचले अधिकारियों को सुधार के निर्देष दिए। इस मामले को लेकर प्रातःकाल ने दिनांक 27मई,2019 को‘फतहनगर में आखिर कब तक पीते रहेंगे दूषित पानी’ शीर्षक से खबर प्रकाषित की थी। इस खबर के प्रकाषन के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ पार्षद कल्याणसिंह पोखरना ने जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की। इस पर जलदाय विभाग के एक्सइएन नरेषसिंह एवं सहायक अभियन्ता मावली रमेषचन्द्र शाह फतहनगर पहुंचे तथा जलदाय विभाग के कार्यालय में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में स्वयं पोखरना के अलावा पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी

Read More
फतहनगर - सनवाड

मोदी मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री शमिल

https://www.fatehnagarnews.com नयी दिल्ली, 30 मई :भाषा: नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में बृहस्पतिवार को उनके साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें राजनाथ सिंह और अमित शाह के अलावा पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर शामिल है। सरकार में पहली बार शामिल होने वालों में जयशंकर के अलावा प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मुंडा और रमेश पोखरियाल निशंक शामिल है। मोदी मंत्री परिषद में कैबिनेट मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, डी वी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान, नरेन्द्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावर चंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल निशंक, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी और डा. हर्षवर्द्धन, प्रकाश जावडे़कर, पीयूष गोयल ने शपथ ली । कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में धर्मेंद्र प्रधान , मुख्तार अब्बास नकवी , प्रहलाद जोशी, डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे भी शाम

Read More
फतहनगर - सनवाड

सुरक्षा शीर्ष प्राथमिकता, गरीबों, वंचितों के जीवन को बेहतर बनाने के लिये काम करेंगे : मोदी

https://www.fatehnagarnews.com नयी दिल्ली, 30 मई :भाषा: नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को नमन किया और कहा कि इनके आदर्श हमें गरीबों, वंचितों एवं हाशिये पर खड़े लोगों के जीवन एवं शासन व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा लोगों के जीवन में बदलाव लाने को प्रेरित करेंगे। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा को अपनी शीर्ष प्राथमिकता भी करार दिया। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी, सम्मान प्रकट किया । इस वर्ष हम बापू की 150वीं जयंती मना रहे हैं । मैं आशा करता हूं कि यह विशेष अवसर बापू के नेक विचारों एवं आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने तथा गरीबों, वंचितों एवं हाशिये पर खड़े लोगों को सशक्त बनाने की दिशा में हमें प्रेरित करेंगे ।’’ उन्होंने एक अन

Read More
फतहनगर - सनवाड

केन्द्र सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिये सांसद व जिलाध्यक्ष दिल्ली रवाना

https://www.fatehnagarnews.com चित्तौड़गढ। केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिये चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी, लोकसभा चुनाव प्रभारी दामोदर अग्रवाल रवाना हुये। यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रमुख सुधीर जैन ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली में दुसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिये शपथ ग्रहण करेगें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सभी जिलाध्यक्षों व लोकसभा प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में चित्तौडगढ से दुसरी बार निर्वाचित सांसद सी.पी.जोशी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी व लोकसभा चुनाव प्रभारी दामोदर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।

Read More
फतहनगर - सनवाड

मोदी..शाह बैठक में मंत्रिपरिषद को अंतिम रूप दिया गया, नये चुने गए मंत्री मोदी से मिलेंगे

https://www.fatehnagarnews.com नयी दिल्ली, 30 मई :भाषा: मंत्री पद की शपथ ग्रहण लेने के लिए चुने गए नेता बृहस्पतिवार की शाम साढे़ चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे । सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी है । इससे पहले आज सुबह, नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से पहले अपनी मंत्रिपरिषद को व्यवस्थित रूप देने के लिये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ अंतिम दौर की वार्ता की । नयी सरकार आज शाम शपथ लेगी । नरेन्द्र मोदी अपनी मंत्रिपरिषद के साथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिये राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शाम 7 बजे शपथ लेंगे । सरकार गठन को लेकर मोदी और शाह पिछले दो दिनों में कई दौर की वार्ता कर चुके हैं । सरकार गठन के संदर्भ में गहमागहमी के बीच अमित शाह का अकबर रोड स्थित आवास केंद्र बना हुआ है। उनसे मिलने वालों में पार्टी के संगठन मंत्री राम लाल शामिल है। सूत

Read More
फतहनगर - सनवाड

उदयपुर : राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2019-20 की पांडुलिपि प्रकाशन और अन्य सहयोग योजनाओं में प्रविष्टियां आमंत्रित

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर,30 मई। राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा ‘पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग’ योजना और  अकादमी की अन्य सहयोग योजनाओं में वर्ष 2019-20 में प्रविष्टियां और विवरण पत्र 31 जुलाई तक आमंत्रित किए गए हैं। सचिव डॉ. बसंत सिंह सोलकी ने बताया कि ‘पांडुलिपि प्रकाशन सहयोग’ योजना में साहित्यकारों से कम से कम 80 पृष्ठीय पांडुलिपि कम्प्यूटराराईज्ड टंकित की हुई दो प्रतियों में उपलब्ध करानी होगी। ‘प्रकाशित ग्रंथों पर सहयोग’ योजना में गत् तीन वर्षों में प्रकाशित पुस्तक दो प्रतियों में मुद्रण बिल सहित प्रविष्टि की जा सकती है। इन योजनाओं में वे ही लेखक प्रविष्टि भिजवा सकेंगे, जिनकी हिन्दी भाषा में 5 से कम पुस्तकें प्रकाशित हैं। साथ ही जिन लेखकों को इस योजना मेंं दो बार सहयोग प्राप्त हो चुका है, वे भागीदारी नहीं कर सकेंगे। साहित्यिक पत्र-पत्रिका सहयोग’ योजना में पंजीकृत और नियमित

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिक्षा राज्य मंत्री ने ली विभाग की विशेष समीक्षा बैठक,शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण नहीं करवाया जाएगा

https://www.fatehnagarnews.com शिक्षक प्रशिक्षण भी अब गैर आवासीय होंगे- शिक्षा राज्य मंत्री जयपुर,30 मई। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि शिक्षकों को अब ग्रीष्मावकाश में प्रशिक्षण नहीं करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण भी अब गैर आवासीय होंगे। प्रशिक्षण चालू शिक्षा सत्र में ही करवाए जांएगे। इसके लिए गाईड लाईन तैयार करने के लिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। श्री डोटासरा ने बुधवार को शिक्षा विभाग की विशेष समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का प्रशिक्षण शिक्षकों की शिक्षण आवश्यकताओं, बच्चों के सीखने के स्तर में वृद्धि और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी स्तरों पर सुनिश्चित कराने को ध्यान में रखते हुए करवाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशिक्षण केवल खानापूर्ति के लिए नहीं होंगे, विद्यालयों में शिक्षा के स्त

Read More
फतहनगर - सनवाड

सभी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की जांच करवाई जाएगी

https://www.fatehnagarnews.com उप रजिस्ट्रारों को जांच एवं कार्यवाही के आदेश दिये    जयपुर, 30 मई। रजिस्ट्रार सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने कहा है कि राज्य में सभी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की जांच करवाई जाएगी। उन्होेंने कहा कि वर्तमान में संचालित, असंचालित तथा गड़बड़ी करने वाली क्रेडिट एवं थ्रिफ्ट सोसायटियों की जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा जिनमें अनियमितताएं पाई जाएगी उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।    डॉ. पवन बुधवार को शासन सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य के सभी खण्डीय रजिस्ट्रारों, उप रजिस्ट्रारों, अरबन एवं क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सभी सभी खण्डीय रजिस्ट्रारों को निर्देश दिये की अरबन एवं क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों से संबंधित सभी मामलों पर बारीकी से नजर रखें।    रजिस्ट्रार ने कहा कि ऎसी सोसा

Read More
फतहनगर - सनवाड

पद्म पुरस्‍कार-2020 के लिए नामांकन 

https://www.fatehnagarnews.com DELHI गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्‍कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिशें 01 मई, 2019 से शुरू हो चुके हैं। पद्म पुरस्‍कारों के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितम्‍बर, 2019 है। पद्म पुरस्‍कार जैसे पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्‍च नागरिक पुरस्‍कार हैं। 1954 में शुरू किए गए इन पुरस्‍कारों की घोषणा हर वर्ष गणतंत्र दिवस पर की जाती है। ये पुरस्‍कार आसाधारण कार्य को मान्‍यता प्रदान करने और सभी क्षेत्रों जैसे कला, साहित्‍य और शिक्षा, खेल, चिकित्‍सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों, प्रशासनिक सेवा, व्‍यापार और उद्योग आदि के सभी क्षेत्रों में विशिष्‍ट और असाधारण उपलब्धियां हासिल करने/सेवाएं देने के लिए दिया जाता है। किसी भी जाति, व्‍यवसाय, पद अथवा लिंग का कोई भी व्‍यक्ति इन पुरस्‍

Read More
फतहनगर - सनवाड

वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सीओएससी अध्यक्ष का बैटन प्राप्त किया 

https://www.fatehnagarnews.com DELHI वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ ने आज नई दिल्ली में निवर्तमान चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी प्रमुख (सीओएससी) और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से चीफ ऑफ कमिटी के अध्यक्ष का बैटन प्राप्त किया। एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ 31 मई, 2019 से एडमिरल सुनील लांबा की सेवानिवृत्ति के कारण उनके द्वारा प्रभार सौंपने के बाद चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के अध्यक्ष होंगे। एयर चीफ मार्शल बिरेंद्र सिंह धनोआ राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व-छात्र हैं। उन्हें जून 1978 में भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में अधिकारी बनाया गया था। वे एक अनुभवी फाइटर पायलट और एक सुयोग्य सीएटी “ए” फ्लाइंग  इंस्ट्रक्टर हैं और उन्हें 3000 घंटे से अधिक उड़ान भरने का अनुभव है। एयर चीफ मार्शल ने मुख्य रूप से मिग-21 विमान से लेकर  भारतीय

Read More
फतहनगर - सनवाड

शोपियां में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

http://www.fatehanagarnews.com श्रीनगर,  (भाषा) जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जबकि इस घटना में एक सुरक्षाकर्मी और एक नागरिक को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिंजौर क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू होने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान के दौरान पथराव कर रही उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया जिसमें कुछ लोग घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां आतंकवादियों की मौजूदगी होने के बारे में सूचना मिलने के बाद अभियान चलाया गया था। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तो भीड़ ने उन पर पथराव करके अभियान को बाधित करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया जबकि एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया। इस घट

Read More
फतहनगर - सनवाड

विधानसभा अध्यक्ष ने समितियों का गठन किया

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर . (भाषा) राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने राज्य विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के लिए विधानसभा की चार वित्तीय और 16 अन्य समितियों का गठन किया है। डॉ. जोशी ने जन लेखा समिति में गुलाब चन्द कटारिया को सभापति मनोनीत किया है। विधानसभा के प्रवक्ता के अनुसार परसराम मोरदिया, दयाराम परमार, विनोद कुमार, गुरमीत सिंह कुन्नसर, मेवाराम जैन, मुरारीलाल, कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, निर्मल कुमावत, संयम लोढा, महादेव सिंह तथा जाहिदा खान को सदस्य बनाया गया है। प्राक्कलन समिति (क) में राजेन्द्र पारीक को सभापति मनोनीत किया गया है और प्राक्कलन समिति (ख) में भरत सिंह कुन्द नपुर को सभापति बनाया गया है। राजकीय उपक्रम समिति में हेमाराम चौधरी को सभापति मनोनीत किया गया है ।

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिरोमणी महाराणा प्रताप जंयति की तैयारियो को लेकर बैठक..

https://www.fatehnagarnews.com आमेट 30 मई,नगर में 6 जून को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जंयति मनाने की तैयारी को लेकर श्री वीरवर पत्ता गौरव संस्थान के पदाधिकारियो की एक बैठक पेंशनर समाज भवन में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन संस्थान के उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह चुण्ड़ावत की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में महाराणा प्रताप की 479 वी जयंति समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें 6 जून को प्रातः 8 बजे राजमहल प्रांगण से वाहन रैली प्रारम्भ होगी। जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पंचायत समिति पहुचेंगी। पंचायत समिति परिसर स्थित महाराणा प्रताप स्टेच्यू पर माल्यार्पण के बाद महाराणा प्रताप सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जयंति की तैयारियो को लेकर विभिन्न दायित्वो पर चर्चा कर अलग अलग जिम्मेवारी दी गई। मंच सज्जा,जल व्यवस्था,अतिथि स्वागत,बैठक व्यवस्था,आमंत्रण आदि के दायित्व दे कर अलग अलग प्रभारी ब

Read More
फतहनगर - सनवाड

मोदी ने शाह से मुलाकात की, सरकार गठन को दिया गया अंतिम रूप

https://www.fatehnagarnews.com नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने से एक दिन पहले बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ लंबी बैठक की और अपनी सरकार के गठन को अंतिम रूप दिया। माना जा रहा है कि सरकार में अधिकतर सहयोगी दल शामिल होंगे और देश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी को मिली जीत की झलक भी इसमें होगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य आधार पर मंत्री नहीं बनने के फैसले के बाद अटकलें लगायी जा रही हैं कि जेटली के स्थान पर किन्हें यह महत्वपूर्ण विभाग मिलेगा। इस पद के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को प्रमुख दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसी चर्चा भी है कि शाह जो गांधीनगर से लोकसभा के लिए चुने गए हैं, सरकार में शामिल हो सकते हैं। अगर वह मोदी कैबिनेट में शामिल होते हैं, तो उन्हें चार प्रमुख विभागों वित्त, गृह, रक्षा या विदेश में

Read More