फतहनगर। हरियाली अमावस्या पर रविवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चला। सुबह हल्की धूप निकलने के साथ ही पालिका क्षेत्र के उद्यानों में बच्चों की चहल पहल शुरू हो गयी लेकिन जल्द ही रिमझिम बौछारों से उद्यान खाली हो गए। इधर हरियाली अमावस्या की पूर्व संध्या पर शनिवार को सिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में शुरू हुए अखण्ड रामायण पाठ का आज सुबह 11 बजे महा आरती के साथ समापन किया गया। सिद्ध हनुमान मंदिर मण्डल के तत्वावधान में उक्त अखण्ड पाठ शनिवार सुबह सवा ग्यारह बजे शुरू किया गया था। समापन के बाद सायंकाल ब्रह्मभोज का आयोजन भी किया गया। ...
Read MoreCategory: फतहनगर – सनवाड
फतहनगर। केंसर पीड़ितों के लिए केश दान करने का यहां एक संस्था द्वारा किया जा रहा प्रयास इन दिनों चर्चा में है। द प्रोग्रेसिव नेशन संस्था ने इस कार्य को हाथ में ले रखा है तथा अब तक इस सेवा कार्य में 7 हेयर डोनेशन करवा चुकी हैं। आज सांतवा डोनेशन फतहनगर के ईंटाली चैराहा क्षेत्र के निवासी भैरूलाल गवारिया की पुत्री दीपिका गवारिया ने संस्था की को-फाउंडर पारूल भण्डारी की प्रेरणा से किया। यह जानकारी संस्था के फाउंडर अभिषेक भण्डारी ने दी। इस अवसर पर मनीष सेन,प्रिया सेन तथा अन्य उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। श्रावण मास के दौरान चल रहे द्वारिकाधीश के हिंडोलना मनोरथ में आज पीली घटाओं में मनोरथ का आयोजन किया गया।सावन मास के हिंडोला मनोरथ में ठाकुर जी को पीले रंग की घटाओ में सजाए ताने से उनकी सुंदरता और भी बढ़ गयी। पीले रंग की घटाओ में ठाकुर जी का श्रृंगार जिसमें उनके वस्त्र, आभूषण और मुखौटा सभी पीले रंग में रंगे गए। आज की इन घटाओं में ठाकुर जी का श्रृंगार करने से उनका सौंदर्य और भी निखर गया तथा वे और भी आकर्षक दिखने लगे। यह श्रृंगार ठाकुर जी को एक विशेष और अनोखा रूप देता है, जो सावन मास के हिंडोला मनोरथ में उनकी सुंदरता को और भी बढ़ाता है। इसके अलावा, इन घटाओ में ठाकुर जी का श्रृंगार करने से उनका आध्यात्मिक और पवित्र रूप भी उभरकर सामने आता है, जो भक्तों को उनके प्रति और भी अधिक आकर्षित करता है। शाम को दर्शनो के दौरान गवइयो द्वारा हिंडोला मनोरथ के दौरान ठाकुर जी को रिझाने के लिए सुंदर ग...
Read Moreउदयपुर। गोवा एमेच्योर किक बॉक्सिंग फेडेरशन एवं वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा गोवा के मापुसा मे सीनियर राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर के तीन खिलाड़ियों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें फतहनगर की सकीना ने किक बॉक्सिंग के लो किक इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। सकीना ने अपने सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीते। उनका फाइनल मुकाबला मेघालय की वेल्डोना से हुआ जिन्हे 3-0 के अंतर से हरा स्वर्ण पदक जीता। नेशनल चैंपियन सकीना जो फतेहनगर की निवासी है के पिता अब्दुल रजाक प्राइवेट माइनिंग फर्म में फील्ड इंचार्ज के पद पर कार्यरत है। इस अवसर पर उनके फतहनगर पहुँचने पर नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने 2 स्वर्ण, 5 रजत व 6 कांस्य पदक जीते। ...
Read Moreसफाई कर्मचारी भर्ती को आरक्षण मुक्त करने एवं परम्परागत रूप से सफाई करने वाले वाल्मीकी समाज के लोगों को भर्ती करने को लेकर सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी एवं पालिका उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
फतहनगर।सफाई कर्मचारी भर्ती को आरक्षण मुक्त करने एवं परम्परागत रूप से सफाई करने वाले वाल्मीकी समाज के लोगों को भर्ती करने को लेकर सफाई कर्मचारियों ने गुरूवार को अधिशासी अधिकारी एवं पालिका उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।इस ज्ञापन में अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस की नगर इकाई ने बताया कि उच्च न्यायालय राजस्थान द्वारा गत दिनों जो आदेश जारी किया वह आदेश वाल्मिकी समाज के लिये बहुत नुकसान करने वाला है। इससे वाल्मिकी समाज के ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार से वंचित हो जायेंगे।ज्ञापन के जरिए अखिल राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस मांग करती है कि सफाई कर्मचारी भर्ती 24797 पदो की मस्टरोल के आधार पर 01 वर्ष कार्य करने के आधार पर की जाये एवं आरक्षण मुक्त सफाई भर्ती की जाये। सफाई कर्मचारी भर्ती में शत प्रतिशत वाल्मिकी समाज को ही प्राथमिकता दी जाये। सफाई कर्मचारी संघ के समर्थन में आज दोपहर 02 बजे समस्त सफाई क...
Read Moreनव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक चौहान से शिष्टाचार भेंट कर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने किया स्वागत अभिनंदन
फतहनगर। पदोन्नति के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक (मुख्यालय) उदयपुर के पद पर गत दिनों ननिहाल सिंह चौहान के पदभार ग्रहण करने के बाद आज गुरुवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उदयपुर ने शिष्टाचार भेंट वार्ता करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला के नेतृत्व में जिला प्रतिनिधि मंडल ने मधुबन स्थित कार्यालय पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी ननिहाल सिंह को उपरना ओढ़ा, मोठड़ा धारण करवा कर अभिनंदन किया। इससे पूर्व शिष्टाचार मुलाकात के दौरान जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपना अपना परिचय जिला शिक्षा अधिकारी को दिया। जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पर संभाग संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, संयुक्त जिला मंत्री डॉ हेमंत मेनारिया, कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन , उपाध्यक्ष शैलेश कोठारी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर श...
Read Moreअब्दुल गनी मावली ब्लॉक शारीरिक शिक्षक वाकपीठ के अध्यक्ष व राधाकिशन मेनारिया निर्विरोध सचिव निर्वाचित
फतहनगर। मावली पंचायत समिति में प्रारंभिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयो की ब्लॉक स्तरीय शारीरिक शिक्षक वाकपीठ की कार्यकारिणी के चुनाव मंगलवार को चुनाव अधिकारी मोरठ के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल के निर्देशन में राणेरा महादेव मंदिर ढूंढिया (मावली) में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेंद्र कुमार जैन के मुख्य अतिथि में आयोजित शारीरिक शिक्षकों की एक दिवसीय संगोष्ठी में संपन्न हुए। जिसमे राउप्रावि रेड द्वितीय के शारीरिक शिक्षक अब्दुल गनी को मावली ब्लॉक शारीरिक शिक्षक वाकपीठ के निर्विरोध अध्यक्ष एवं राउप्रावि चुंडावत खेड़ी के शारीरिक शिक्षा का राधाकिशन मेनारिया को सचिव चुना गया। मीडिया प्रभारी शांतिलाल जाट ने बताया कि वाकपीठ कार्यकारिणी में सभी नो पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए जिसमे संरक्षक प्रवीण कुमार जैन,सभाध्यक्ष मनोहरसिंह राठौड़,अध्...
Read Moreफतहनगर के द्वारकाधीश मंदिर में सावन का हिण्डोलना मनोरथ शुरू,द्वारिकाधीश को झुलाया फल-पत्तियों के हिण्डोलने में
फतहनगर। नगर के प्रमुख मंदिर द्वारिकाधीश मंदिर में श्रावण मास के हिण्डोलने का मनोरथ शुरू हो गया है। आज प्रथम दिवस फल व पत्तियों से सज्जित विशिष्ट हिण्डोलने में झुलाने का मनोरथ आयोजित किया गया।सावन मास में द्वारकाधीश की पूजा और आराधना का विशेष महत्व है। इस माह में भगवान कृष्ण की पूजा के साथ-साथ हिंडोलना मनोरथ का भी आयोजन किया जाता है। हिंडोलना मनोरथ के तहत झूले में ठाकुरजी को नवनीत प्रियाजी के संग बिठाया गया तथा उन्हें झुलाया गया। इस मंदिर में यह आयोजन कजली तहज तक चलेगा। इस दौरान भक्तगणों का अना जाना लगा रहा तथा हिण्डोलना मनोरथ के दर्शन कर प्रभु प्रसाद ग्रहण करते रहे। मंदिर के पुजारी सत्यनारायण पालीवाल एवं कमल नयन पालीवाल ने ठाकुरजी को झाुलाकर सेवा अर्पित की। हिंडोलना मनोरथ में श्रृंगार एक महत्वपूर्ण भाग रहा जिसमें ठाकुरजी और नवनीत प्रियाजी को विभिन्न प्रकार के श्रृंगार से सजाया गया। भग...
Read Moreफतहनगर। शनिवार को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह झाला, अतिरिक्त जिला मंत्री शंकरलाल जाट, संगठन मंत्री सुधीर शर्मा, उपशाखा अध्यक्ष चंद्रशेखर चैधरी ने रा.उ.मा.वि. लदानी में चल रहे रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन कर संभागियों से चर्चा की। सभागियों से शिविर की व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी ली। सभी पदाधिकारियों ने शिक्षक संघ के इतिहास, संघर्ष एवं उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उदयपुर में निर्माणाधीन शिक्षक भवन के बारे में जानकारी प्रदान की। शिक्षक समस्याओं एसीपी, स्थायीकरण, स्थानांतरण, पुरानी पेंशन आदि के समाधान की जानकारी प्रदान की। साथ ही शिक्षक भवन के निर्माण हेतु सहयोग का आव्हान किया। इस अवसर पर कई शिक्षकों ने सहयोग राशि की घोषणा भी की। संचालन शंकरलाल जाट ने किया। अतिथियों का स्वागत गंगाराम अहीर, राधा भावसार, मीनल शर्मा आदि ने क...
Read Moreमावली ब्लॉक के लोढ़ावास स्कूल में हुई चोरी, बरतन तथा गैस की टंकी ले जाने में कामयाब रहे चोर
फतहनगर। शनिवार को मावली ब्लॉक अन्तर्गत थामला ग्राम पंचायत के लोढ़ावास स्कूल में प्रातः काल विद्यालय खोलते समय देखा कि एक कमरे के किवाड़ को तोड़ चोरों ने कमरे में प्रवेश कर कमरे में रखे एमडीएम के बर्तन एवं गैस टंकी ले जाने में कामयाब रहे। सरपंच ग्राम पंचायत थामला एवं ग्रामवासियों व एसएमसी सदस्यों को चोरी की सूचना से अवगत करा पीईईओ थामला ने उक्त घटना के सम्बन्ध में सूचना दी। पूलिस थाना मावली में दूरभाष से चोरी की सूचना दी गई। पूलिस थाना मावली से मौका देखा गया। विद्यालय संस्था प्रधान, ग्रामीणों, सरपंच द्वारा चोरी होने की सूचना रिपोर्ट दी गई। ...
Read Moreफतहनगर. मावली तहसील के इंटाली में फतहनगर रोड पर स्थित नया पालका देवरा ताका जी बावजी के स्थान पर सुख समृद्धि, शांति, रोग मुक्त रहे गांव तथा अच्छी बारिश की कामना के लिए गांव के बड़े बुजुर्ग, पटेल पटवारी द्वारा यज्ञ हवन किया गया. इस दौरान पंडित नारायण लाल पुष्करणा, गिरधारी लाल पुष्करणा, भेरुलाल जोशी, प्रेम शंकर पुष्करणा द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ आहुतिया दिलाई गई. इस दौरान गांव के मौतबीर केसुराम पटेल, गहरी लाल जनवा, कालू लाल चौहान, सोहनलाल पुष्करणा, पन्नालाल माली, नारायण लाल जनवा, गहरी लाल जनवा, वर्दीचंद्र पीपाड़ा, रामलाल पीपाड़ा, रामचंद्र जनवा, भोपाजी पन्नालाल प्रजापत, भरत खारोल, रूपलाल माली सहित् कई व्यक्ति उपस्थित थे. ...
Read Moreफतहनगर। कस्बे के रा.उ.मा.वि. फतहनगर में शनिवार को छात्र संसद का गठन किया गया। छात्र संसद में विभिन्न पदों पर छात्र छात्राओं को मनोनित किया गया। अध्यक्ष पद पर प्रथम सोनी, सचिव पद पर सेजल प्रजापत, अनुशासन मंत्री पद पर कुलदीप सिंह राणावंत का मनोनयन किया गया। इस छात्र संसद को प्रार्थना सभा में शपथः ग्रहण करवाई गई। सभी पदाधिकारियों का परिचय, उपप्राचार्य संदीप भटनागर ने दिया एवं उन्हें कर्तव्यों से अवगत करवाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती ज्योति बाला शर्मा ने की। ...
Read Moreफतहनगर। शनिवार को फतहनगर में पौन घंटे तक झमाझम बारिश का दौर चला। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। वातावरण में उमस भी थी। दोपहर डेढ़ बजे झमाझम बारिश का दौर चला तथा सवा दो बजे तक एक धार पानी गिरा। गलियों में अच्छा खासा पानी बहकर निकला। आज की बारिश का पानी भी तालाब में पहुँचा। बारिश से जलाशयों में पानी की आवक शुरु हो जाने से फतहनगर तथा चंगेड़ी के तालाब में पानी दिखने लगा है। आज आसपास के गांवों में भी बारिश केसमाचार हैं। शाम तक रिमझिम बौछारें गिरने का क्रम जारी रहा। ...
Read Moreराउमावि तारावट में कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्ष गांठ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित
फतहनगर । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट (वल्लभनगर) में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्ष गांठ मनाई गई । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय परिसर देश भक्ति गीत, राष्ट्रीय भाव से जुड़े नारों से गुंजायमान हो उठा।कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करते हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य के संभाग आयुक्त गोपाल मेहता मेनारिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोहन सिंह भागरोत ने की ।विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व सैनिक एवं हिंदी व्याख्याता साहबदिन खान, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भंवरलाल डांगी, विद्यालय के भामाशाह शोभालाल जाट, ओमप्रकाश टेलर थे । इस अवसर पर अतिथियों के हाथों विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत भारतीय सेना में 116 इंजीनियर य...
Read Moreफतहनगर । विप्र फाउण्डेशन (जोन-1A) के प्रभारी प्रमोद जी पालीवाल, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ (जोन-1A) की प्रदेश संरक्षक कुसुम शर्मा एवं विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ (जोन-1A) की प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा शर्मा के निर्देशानुसार विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री संगीता व्यास ने पूर्वी देहात (जिला-उदयपुर) की वर्ष 2024-26 की जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री सहित कुल सात नियुक्तियां की। जिला अध्यक्ष विद्या शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सरोज शर्मा,जिला महामंत्री राजकुमारी शर्मा ,संगठन मंत्री तारा शर्मा ,जिला सचिव निर्मला दाधीच, संयुक्त सचिव प्रमिला भट्ट एवं प्रवक्ता लीला शर्मा को नियुक्त किया है। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन के पूर्वी देहात जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने दी। ...
Read Moreमहाकाल कावड यात्रा हेतु प्रथम पूज्य श्री बोहरा गणेश जी को पीले चावल अर्पित कर आमंत्रित किया,भगवान श्री महाकालेश्वर की 12वीं कावडयात्रा 08 अगस्त, 2024, गुरूवार को
उदयपुर । श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा आज प्रथम पूज्य श्री बोहरागणेश जी महाराज को कावड यात्रा समिति के महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा के नेतृत्व में पं. कैलाश जोशी द्वारा विषेष पूजा अर्चना कर आगामी 08 अगस्त, 2024, गुरूवार को निकाली जाने वाली कावड यात्रा की सफलता हेतु पीले चावल व पत्रक अर्पित कर कावड यात्रा में पधारने का न्यौता दिया गया ।इस अवसर कावड यात्रा समिति की श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती मंजु शर्मा, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती चन्दा औदिच्य, श्रीमती तुलसी नागदा, श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेनारिया, श्रीमती चित्रा मेनारिया, श्रीमती विद्या शर्मा, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती हेमलता नागदा, श्रीमती सरोज, श्रीमती लीला व पुरूष संयोजक मे मोहनलाल साहु, हिम्मतलाल नागदा, ओम जोशी, योगेन्द्र शर्मा, मोहनलाल पालीवाल, महेश शर्मा, महेश पालीव...
Read Moreफतहनगर। चंगेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से साइकिल स्टेण्ड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।भामाशाह किशनलाल धोलिया,सोहनलाल धोलिया एवं माधवलाल धोलिया की ओर से साइकिल स्टैण्ड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। पं.कमलाशंकर दाधीच द्वारा विधि विधान से इसका भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भामाशाहों के अलावा विधायक प्रतिनिधि हीरालाल जाट,माधवलाल धोलिया,समाजसेवी चम्पालाल जाट,मोहनलाल लौहार,ओमशंकर द्विवेदी,मोहनलाल जाट,बद्रीलाल जाट, प्रकाश कोठारी सहित गांव के गणमान्य लोग एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद था। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान मोहनलाल स्वर्णकार द्वारा किया गया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। ...
Read Moreफतहनगर क्षेत्र में जगह-जगह चला पौधारोपण अभियान,महाविद्यालय में ट्री गार्ड का किया वितरण
फतहनगर। क्षेत्र में इन दिनों पौधारोपण के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में यहां के महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना सत्र 2024-25 के उद्घाटन अवसर पर महाविद्यालय द्वारा एक पेड़ धरती माॅं के नाम पर समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवको को दस अलग-अलग प्रजाति के 100 पौधे एवं 100 ट्री गार्ड का वितरण किया गया। समारोह की अध्यक्षता पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया द्वारा की गयी। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल अध्यक्ष कैलाशचन्द्र अग्रवाल,समाजसेवी चुन्नीलाली विश्लोत,मांगीलाल बडालमिया, मांगीलाल सांखला, गोविन्द अग्रवाल,महाविद्यालय प्रबंध निदेशक गजेन्द्र मेहता, महाविद्यालय सचिव मनोहरलाल कावड़िया, प्राचार्य डाॅ.ललित कुमावत,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.शारदा जोशी एवं समस्त संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में महाविद्यालय खेल मैदान ...
Read Moreएक्यू प्रेशर, सुजोक वायब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का समापन,कई लोगों ने लिया शिविर का लाभ
फतहनगर। शान्तिःक्रांति जैन श्रावक संघ के तत्वावधान मे मदनलाल पोखरना एवं श्री मती सम्पत देवी. पोखरना की स्मृति मे समता भवन फतहनगर मे चल रहा एक्यू प्रेशर,सुजोक वायब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर गुरूवार को सम्पन्न हो गया। शाम 4 बजे समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्री संघ अध्यक्ष अशोक पोखरना ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट इंस्टिट्यूट जोधपुर के डा.सतवीर सिंह एवं डा.प्रभुराम ने निरंतर 6 दिवस तक अपनी सेवाए दी। उससे काफी लोगो को तकलीफो से राहत मिली। इस शिविर मे पुराना सरदर्द, साइटिका, आंख, नाक, गले का रोग,घुटनो का दर्द,गैस बनना,मस्सा,मोटापा, ब्लडप्रेशर,शुगर,डिप्रेशन, हाथ पेरो मे झनझनाहट होना आदि कई रोगों मे आम जन ने लाभ उठाया। लोगों का कहना था कि ऐसा शिविर अधिक दिनों का लगाया जाए तो काफी फायदा हो सकेगा। कई लोग यह मानसिकता बना रहे हैं कि अच्छा सौजन्य मि...
Read Moreफतहनगर। फतहनगर से मेनार मार्ग पर सड़क का आधा अधूरा काम हुआ है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि फतहनगर से चुण्डावत खेड़ी के आगे तक एवं मेनार से रूण्डेड़ा तक सड़क का काम हो गया है। बीच-बीच में कुछ काम छोड़ भी रखा है। रूण्डेड़ा से जोयड़ा तक सड़क खस्ताहाल है। सड़क पर जगह-जगह गढ्ढे बने हैं तो जोयड़ा के समीप नदी पर पुलिया काफी खराब हो रही है। इस पुलिया पर डाली गयी मिट्टी के कारण कीचड़ की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोग गिर कर चोटिल भी हो रहे हैं। इस सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया गया है। लोगों ने बताया कि इस सड़क का काम केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी द्वारा स्वाकृत किया गया था। डेढ़ वर्ष गुजरने के बाद भी काम पूरा नहीं हो पाया है। यह मार्ग कई मायनों में क्षेत्र के लिए काफी महत्व वाला है। इस सड़क से फतहनगर मण्डी क्षेत्र के अलावा हिंद जिंक दरीबा खदान जुड़ा हुआ है। लोगों ने क्षेत्रीय ...
Read More