उदयपुर, 09 अगस्त। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी शनिवार सुबह 11ः20 बजे वायुयान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगी और यहां से सड़क मार्ग से सलूंबर जाएंगीं। वे वहां दिवंगत विधायक स्व. श्री अमृतलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों से संवाद करेंगीं। वे सलूंबर से ही सड़क मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी। ...
Read MoreCategory: फतहनगर – सनवाड
उदयपुर, 09 अगस्त। राजकीय आदर्श औषधालय सिन्धी बाजार में शुक्रवार को महर्षि चरक जयंती के अवसर पर निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया गया। औषधालय प्रभारी डॉ.शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। शिविर में रोगियों की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ निशुल्क डायबिटीज जांच का लाभ उठाया।कार्यक्रम में योगी अशोक जैन, प्रेम जैन, भरत स्वर्णकार, मंजू शर्मा, सीमा मेहता, रचित स्वर्णकार, जितेन्द्र बेबल, भानु बापना, राकेश ताम्बी, कमला ताम्बी, कंचन कुमार डामोर, गजेन्द्र आमेटा, गरिमा मीणा, और भगवती लाल लोधा उपस्थित रहे।आयुर्वेद में महर्षि चरक के योगदान पर प्रकाश डालते हुए डॉ. औदिच्य ने बताया कि इनका नाम आयुर्वेद के पितामह के रूप में विख्यात है। इनका जन्म लगभग 200 ईसा पूर्व कश्...
Read Moreउदयपुर, 9 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में जनजाति बालिका छात्रावास में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। एडीजे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने जनजाति बालिकाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने एवम् नवचेतना अभियान, साइबर क्राइम से बचने के उपाय, बाल विवाह रोको अभियान, पर्यावरण सरंक्षण, निःशुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत अािद के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर भी मौजूद रहे। ...
Read Moreद्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनी तो जनजाति वर्ग का आत्मविश्वास बढ़ा,दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने मनाया आदिवासी दिवस
उदयपुर, 9 अगस्त। समिधा दृष्टि - दिव्यांग मिशन की ओर से महाविद्यालय के दृष्टिहीन छात्रों के लिए गोवर्धन विलास सामुदायिक केंद्र में संचालित छात्रावास में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर संवाद परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम की विशेषता थी कि यहां अध्ययनरत सभी वर्ग व समाज के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से उल्लास के साथ भाग लिया।मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन थे। अध्यक्षता समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर दृष्टिबाधित छात्र देवेंद्र मीणा, मुकेश जाट आदि ने अपने संबोधन में कहा कि अब तक दूर- दराज के क्षेत्र में रहने वाला जनजाति का सामान्य एवं निर्धन वर्ग का परिवार स्वयं को उपेक्षित महसूस करता था। लेकिन, कुछ सालों पहले जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आदिवासी परिवार की द्रौपदी मुर्मू को देश के सर्वाेच्च राष्ट्रपति के पद पर आसीन किया। उस...
Read Moreतारावट मे हिन्दुस्तान स्काउट टीम द्वारा हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय उदयपुर के आव्हान पर एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
वल्लभनगर. ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारावट मे हिन्दुस्तान स्काउट टीम द्वारा हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राज्य मुख्यालय उदयपुर के आव्हान पर एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रधानाचार्य रोहित कुमार दवे ने की । इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रोहित कुमार दवे ने बताया कि पृथ्वी के बढ़ते हुए तापमान को नियंत्रित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाया जाना आवश्यक है । इस अभियान मे स्काउट टीम द्वारा किए गए श्रमदान और सेवा कार्य की सराहना करते हुए संभाग सचिव हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड मदनलाल वर्मा ने बताया कि स्काउट हमेशा देश सेवा, समाजसेवा, जनसहयोग, और वृक्षारोपण कार्यक्रम, जैसे पुनीत कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी भागेदारी निभाते हैं । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के छायादार और फलदार 251 पौधे लगाए ग...
Read Moreलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं मंत्री भुपेन्द्र यादव से सांसद जोशी ने की वन एवं पर्यावरण के विषयों को लेकर चर्चा
नई दिल्ली 08 अगस्त 2024 :- चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने लोकसभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री भुपेन्द्र यादव व राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा से भेंट की एवं संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर इस संबध में चर्चा की। सांसद जोशी ने इस बैठक में बताया की लोकसभा क्षेत्र के रावतभाटा क्षेत्र में जवाहर सागर वन्य जीव अभ्ययारण्य क्षेत्र की सीमा में से नगरपालिका क्षेत्र रावतभाटा की भूमि आ रही हैं। इस भूमि में रावतभाटा नगरपालिका के वार्ड संख्या 1,2, शिव कॉलोनी, रावतभाटा तहसील, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, छात्रावास, न्यायालय समेत अन्य महत्वपुर्ण स्थल इत्यादि क्षेत्र आते हैं। यहॉ के निवासियों को वन्यजीव की एन.जी.टी. की भूमि के कारण से कई प्रकार की समस्या आ रही जिससे उनके लोन एवं अन्य सरकारी लाभ नही मिल पा रहे हैं। इसके साथ ह...
Read Moreफतहनगर। विद्या निकेतन विद्यालय फतहनगर में गुरूवार को शिशु वाटिका अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विद्यालय में कक्षा अरुण, उदय व प्रभात के अभिभावकों ने शिरकत की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाशचंद्र जीनगर ,माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल, विद्यालय पूर्व छात्र संयोजक निखिल खंडेलवाल एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में विद्यालय शिशु वाटिका प्रभारी श्रीमती तृप्ता गोचर ने विद्यालय में आयोजित होने वाली विद्या भारती की योजनानुसार शिशु वाटिका की बारह प्रकार की शिक्षण व्यवस्थाओं से अभिभावकों को परिचित करवाया। साथ ही चार प्रकार की व्यवस्था से प्रत्यक्ष शिक्षण कार्य करके दिखाया। गोष्ठी में आए लगभग सत्तर अभिभावकों ने विद्यालय व्यवस्था को जाना एवं भैया बहिनों की शैक्षिक उन्नति के बारे में आचार्य दीद...
Read Moreगांव-गांव चला मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान,स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों ने अभियान को पूरे मनोयोग से पूरा किया
फतहनगर। पूरे प्रदेश में बुधवार को सघन वृक्षारोपण के तहत मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान चलाया गया। इसी को लेकर मावली ब्लाॅक में भी गांव-गांव और नगर-नगर अभियान की धूम देखने को मिली। मावली ब्लाॅक में उक्त कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया गया। ब्लाॅक स्तरीय कार्यक्रम बांसलिया विद्यालय में आयोजित किया गया जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास अधिकारी शैलेंद्र पी खिंची ने की जबकि मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल पालीवाल थे। विशिष्ट अतिथि हरिशंकर, तहसीलदार मावली रमेश पी वडेरा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोहर सिंह राव थे। अति विशिष्ट अतिथियों में पालिका अध्यक्ष हेमराज जाट,रोशनलाल सुथार, मिराज ग्रुप के वृक्षारोपण प्रभारी ललितसिंह चैहान आदि थे। मावली ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।मिराज ग्रुप के वृक्षारोपण प्रभारी ललित सिंह ने ब्लॉक के...
Read Moreजिला स्तर की तारीखे बदलने की मांग की,राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने निदेशक को भेजा ज्ञापन
फतहनगर। माध्यमिक शिक्षा व प्रारंभिक शिक्षा का खेल कैलेंडर जारी हुआ जिसमें निर्धारित तारीखों को लेकर राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. भेरूसिंह राठौड़ ने निदेशक (माध्यमिक एवं प्रारंभिक) को ज्ञापन मेल किया। इसमे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 1 सितंबर से करवाने की मांग की गई। राठौड़ ने तारीखों को आगे बढ़ाने के पीछे वाजिब कारण बताते हुए बताया कि वर्तमान में सभी शारीरिक शिक्षक 15 अगस्त की तैयारी और वृक्षारोपण में लगे हुए है,समस्त खेलों के फॉर्म ऑनलाइन भरने होते हैं जो इतने कम समय में भरना संभव नहीं है। प्रथम समूह की खेल प्रतियोगिताएं 20 अगस्त से शुरू की जानी है और 19 अगस्त को सभी टीमों को प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचकर अपनी एंट्री करवानी है जबकि 19 अगस्त को पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन है। उस दिन टीमों की एंट्री संभव नहीं होगी। राठौड़ के अनुसार पश्चिमी राजस्थान बाढग्रस्त है। बहुत स...
Read Moreतीज पर महिलाओं ने किया पूजन एवं कथा श्रवण कर उल्लास से मनाया पर्वफतहनगर। बुधवार को श्रावणी तीज पर यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में हरियाली आच्छादित चून्दड़ का ठाकुरजी को श्रृंगार धराया गया। सायंकाल सवा सात बजे हिण्डोलना मनोरथ के लिए दर्शन खोले गए। आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ ही लोगों ने ठाकुरजी के दर्शन किए। कीर्तन भी चला। दिन में तीज की महिलाओं ने मंदिर प्रांगण में कथा श्रवण भी की।महिलाओं के लिए श्रावणी तीज काफी महत्वपूर्ण है। यही वजह रही कि आज महिलाएं हरी चून्दड़ में सजधज कर मंदिर पहुंची तथा कथा श्रवण किया। इस उत्सव को हम मेंहदी रस्म भी कह सकते हैं क्योंकि इस दिन महिलाये अपने हाथों, कलाइयों और पैरों आदि पर विभिन्न कलात्मक रीति से मेंहदी रचाती हैं। इसलिए हम इसे मेहंदी पर्व भी कह सकते हैं। इस दिन सुहागिन महिलाओं द्वारा मेहँदी रचाने के पश्चात् अपने कुल की बुजुर्ग महिलाओं से आशीर्वाद लेना भ...
Read Moreराजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के पदाधिकारियों ने शिक्षक भवन निर्माण के लिए दिल खोलकर दिया आर्थिक सहयोग
फतहनगर। उदयपुर में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर के भवन का निर्माण कार्य इन दिनों चल रहा है। शिक्षक संघ ने अब तक अपनी पूर्व संचित निधि का उपयोग करते हुए दूसरी छत डालने तक का निर्माण कार्य करवाया जा चुका है। निर्माण कार्य पूरा होने पर यह भवन राजस्थान ही नही अपितु पूरे देश का किसी शिक्षक संघ का एक मात्र विशाल भवन होगा। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर ने शिक्षकों से इस भवन निर्माण में सहयोग देने का आव्हान किया है। इसी के तहत आज राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा मावली अ के पदाधिकारियों ने दिल खोलकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इनके द्वारा दिये सहयोग की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। प्रशंसा तो होनी ही है क्योंकि इस संघ के कार्यकर्ता प्रत्येक व्यक्ति को अपनी रीति-नीति से जोड़ने के लिए 100-100 रूपए की सदस्यता रसीद काटने दूर-दराज के विद्यालयों तक पहुंचते हैं तथा उस निधि का सह...
Read Moreसांसद जोशी ने की परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह से भेंट,‘‘राजस्थान एटॉमिक पावर प्लांट के संबध में की चर्चा’’
नई दिल्ली 07 अगस्त 2024 :- चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने लोकसभा में केन्द्रीय परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से भेंट की एवं चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में स्थित राजस्थान एटॉमिक पावर प्लांट से संबधीत विभिन्न विषयों पर अधिकारीयों के साथ चर्चा की। सांसद जोशी ने इस बैठक में परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री से एन.पी.सी.आई.एल. उपक्रम में सामाजिक सरोकार के माध्यम से हो रहे कार्यों के संबध में जानकारी प्रदान की तथा क्षेत्र के विकास के लिये इसके माध्यम से विकास कार्यों को करवाये जाने के प्रस्ताव दिये। राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया की रावतभाटा साईट पर एन.पी.सी.आई.एल. के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत सुविधाओं, पेयजल आदि के क्षेत्र में विभिन्न प्रस्तावों के आधार पर कार्य किये जा रहे हैं तथा 18 करोड़ की लागत से बनने वाला वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट इसी वर्ष प्रारंभ ...
Read Moreसत्रारंभ वाक्पीठ के समापन पर ब्लॉक के प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान, सफलता के लिए शिक्षा आवश्यकःडा.एन.एस.राठौड़
फतहनगर। गिट्स कैम्पस डायरेक्टर एवं एमपीयूटी उदयपुर के फोर्मर वाइस चांसलर डॉ० एन.एस. राठौड ने मावली ब्लॉक के संस्था प्रधानों की संत्रारंभ वाकपीठ को सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलतम व्यक्ति के लिए शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। पद और प्रतिष्ठा भी सफलता नहीं है। इमोशनल व्यक्ति ही जीवन में सफल है। उन्होने कहा कि जीवन में मनोरंजन भी होना चाहिए। वाक्पीठ समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री श्यामलाल आमेटा ने विधायक मद से भवनों का काम करवाने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने की। एसीबीईओ प्रकाश चैधरी,राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष खेमराज कडेला, धुुलीराम डांगी, शंकरलाल खटीक आदि बतौर अतिथि मंचासीन उपस्थित थे। अतिथि स्वागत वाक्पीठ कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। दसवीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रति...
Read Moreमाध्यमिक और प्रारंभिक स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय जिला स्तरीय सत्रारंभ संगोष्ठी भींडर में शुरू,वर्षों बाद माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के शारीरिक शिक्षकों की संगोष्ठी एक साथ हुई
भींडर। उदयपुर जिले के माध्यमिक और प्रारंभिक स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय जिला स्तरीय सत्रारंभ वाकपीठ संगोष्ठी राजकीय भैरव उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर में आज शुरू हुई। निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निर्देशानुसार उदयपुर जिले के प्रारंभिक शिक्षा विभाग विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले जिले के सात ब्लॉको सायराए गोगुंदाए बड़गांवए मावलीए भींडर एकुराबड एवं वल्लभनगर के राजकीय एअनुदानितए मान्यता प्राप्त एवं गैर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयए बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालयए संस्थानों के शारीरिक शिक्षकों की दो दिवसीय जिला स्तरीय वाकपीठ संगोष्ठी आज सोमवार को राजकीय भैरव उच्च माध्यमिक विद्यालय भींडर में शुरु हुई । माध्यमिक शिक्षा शारीरिक शिक्षक वाक्पीठ के जिला अध्यक्ष डाइट व्याख्याता लक्ष्मण दास वैष...
Read Moreप्रधानाचार्यों की सत्रारम्भ वाकपीठः शैक्षिक उन्नयन के साथ हरियाला विद्यालय भी हो हमारा लक्ष्य-कृष्ण गोपाल पालीवाल
फतहनगर। मावली ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ सोमवार को डबोक स्थित गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज के सभागार में प्रारंभ हुई। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी कृष्ण गोपाल पालीवाल थे। पालीवाल ने इस अवसर पर प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, यह सेवा का पवित्र काम आपको मिला हैं। इस कार्य के साथ हमारा लक्ष्य अपना विद्यालय, हरियाला विद्यालय भी होना चाहिए ताकि पर्यावरण शुद्ध हो सके। विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दलीचंद डांगी ने पुराने एवं जर्जर विद्यालयों का कायाकल्प करवाने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने कहा कि ब्लॉक के प्रधानाचार्य शिक्षा के क्षेत्र मे नए आयाम् स्थापित करने में लगे हैं। उ...
Read Moreफतहनगर। यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में रविवार को हरियाली अमावस्या पर हरियाले हिण्डोलने का मनोरथ किया गया। मनोरथ का आयोजन एकादशी से ही शुरू हो गया था। आज हरियाली अमावस्या होने से ठाकुरजी को नवनीत प्रियाजी के संग फूल पत्तियों से बनाए गए मनमोहक हिण्डोलने में विराजित किया गया। आज दिनभर इस विशेष मनोरथ को लेकर मंदिर में भक्तों द्वारा तैयारी की गई। मंदिर के गर्भगृह के सामने ही आयोजित इस मनोरथ के तहत ठाकुरजी को स्वर्णाभूषण धराए गए। गुलाब के पुष्पों के बीच स्थापित ठाकुरजी एवं नवनीत प्रियाजी का मनमोहक श्रृंगार किया गया। ठाकुरजी के मुख पर बांसुरी,हाथों में शंख,चक्र एवं गदा तथा सिर पर स्वर्ण मुकुट धराया गया। मंदिर परिसर में ही गौ चारण का दृश्य भी दर्शाया गया। सवा सात बजे मंदिर को दर्शनों के लिए खोला गया जहां निरन्तर भक्तगण आते रहे तथा दर्शन लाभ लेते रहे। महिला मण्डल द्वारा कीर्तन भी किया गया। रिमझ...
Read Moreमावली ब्लाॅक की सत्रारंभ वाकपीठ डबोक में, ब्लाॅक के प्रधानाचार्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों पर करेंगे मंथन
फतहनगर। मावली ब्लाॅक की दो दिवसीय सत्रारंभ प्रधानाचार्य वाक्पीठ सोमवार को डबोक स्थित गिट्स परिसर के सभागार में होगी।वाक्पीठ अध्यक्ष उमेश माहेश्वरी के अनुसार गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज एयरपोर्ट रोड डबोक पर प्रातः 10.30 बजे शुरू होने वाली वाक्पीठ में मावली ब्लाॅक के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिरकत करेंगे। सचिव प्रदीपसिंह नेगी ने बताया कि दो दिनों तक शिक्षा से जुड़े सभी प्रधानाचार्य शिक्षा,शिक्षक एवं विद्यार्थी से जुड़े वर्तमान के मुद्दों, शैक्षिक अनुसंधान एवं नवाचारों पर विस्तृत वार्ता एवं चर्चा करेंगे। नेगी ने बताया कि इस बार वाक्पीठ में नवाचार करते हुए पिछले शैक्षिक सत्र में कक्षा 10 एवं 12 में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों के साथ ही ब्लॉक में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों का भी सम्मान किया जाएगा। वाक्पीठ के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारिय...
Read Moreफतहनगर। बामणिया बंजारा समाज के आराध्य रूपसिंह महाराज की जयन्ती पर नगर के बंजारा समाज द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अखाड़ा मंदिर में आयोजित किया गया जहां पर रात को सत्संग चली जिसमें क्षेत्रीय भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। रूपसिंह महाराज की झांकी सजी जहां पर सुबह धूप,दीप एवं आहुति का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने दर्शन किए तथा महा आरती के साथ ही सामूहिक भोज में शिरकत की। बंजारा समाज द्वारा यहां प्रति वर्ष हरियाली अमावस्या पर आराध्य रूपसिंह महाराज का जन्मोत्सव विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है। ...
Read Moreफतहनगर। बारिश का दौर शुरू होने के साथ ही सड़कें भी उधड़नी शुरू हो गयी है। चतुर बाग से नगर की गौ शाला तक भी सड़क टूटने लगी है। चतुर बाग में तो पहले ही सड़क खराब थी। सीवरेज के कारण इस क्षेत्र में सड़क जगह-जगह धंस गयी थी तथा वाहनों को निकालते वक्त वाहन चालक कफी परेशानी का सामना कर रहे थे। गत दिनों पालिका द्वारा मिट्टी डाली भी गयी लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। पिछले दिनों बारिश के दौरान चतुर बाग से चंगेड़ी रोड़ को जोड़ले वाला नाला तक क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। यदि कोई यहां से निकालने का प्रयास भी करता है तो वाहन नीचे टकराकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। वाहनों में हो रहे नुकसान से लोग परेशान होकर रह गए हैं। जनता काॅलोनी से गौ शाला तक भी सड़क जगह-जगह खराब हो रही है। इस सड़क की सुध लेने की आवश्यकता है। ...
Read Moreफतहनगर। सफाई कर्मियों की भर्ती मस्टरोल के आधार पर एवं आरक्षण मुक्त कर शत प्रतिशत वाल्मीकी समाज के लोगों को मौका दिए जाने की मांग को लेकर चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल रविवार को चैथे दिन भी जारी रही। हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है तथा जगह-जगह गंदगी के ढेर लगने शुरू हो गए हैं। बाजार में अग्रवाल धर्मशाला के समीप कचरा स्टेण्ड पर एकत्र कचरे के सड़क पर बिखर जाने से इस रास्ते से गुजरने वाले लोगांे का काफी परेशानी हो रही है। नगर के विभिन्न इलाकों में भी सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ी है। कचरा संग्रहण करने वाले वाहन भी हड़ताल के कारण प्रभावित हो रहे हैं। ...
Read More