Author Posts
फतहनगर - सनवाड

बिजली की आंख मिचौनी से ईंटाली के लोग परेषान

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। ईंटाली के लोगों ने बिजली की आंख मिचौनी की षिकायत करते हुए बताया कि बार-बार लाइटें बंद होने से भीषण गर्मी के दौरान उन्हें काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। बिजली कब चली जाए कोई नहीं कह सकता। लोगों ने विद्युत आपूर्ति सुचारू रखे जाने का आग्रह किया है। यहां के लोगों ने बताया कि गली मोहल्लों में बिजली की केबिलें लटक रही है जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। मुख्य सड़क पर उच्च क्षमता की लाइन प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी नहीं हट पाई है। घास-फूस से भरे ट्रकों के गुजरने के दौरान अनहोनी की आषंका बनी रहती है। कम वॉल्टेज की षिकायतः इधर फतहनगर के वार्ड 15 स्थित नाकोड़ा विहार कॉलोनी में न्यून वॉल्टेज की समस्या के कारण लोग परेषान हैं। यहां के मोहनलाल सालवी ने बताया कि कम वॉल्टेज के कारण पंखे एवं कूलर धीमे चलते हैं जिससे उन्हें गर्मी के दिनों में भारी परेषानी का

Read More
फतहनगर - सनवाड

गर्मी ने किया जन जीवन को बेचैन,हवाओं ने दी राहत

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मंगलवार को भी गर्मी ने आम जन जीवन को बेचैन कर दिया। सुबह सूर्योदय के साथ ही गर्म हवाओं का जोर रहा तथा दोपहर होते-होते लू की लपटें चलने लगी। हालांकि पौने तीन बजे अचानक मौसम ने पलटा खाया तथा बादल घिर आने एवं हवाएं चलने से लोगों ने राहत महसूस की। इससे पहले तो कूलर एवं पंखे भी बेअसर दिखे तथा बाजारों में लू के कहर के चलते विरानी रही। शाम को राहत मिलने के बाद लोगों के कदम घरों से बाहर निकले। लू का इन दिनों कहर चल रहा है तथा लोग लू की चपेट में आने लगे हैं। अस्पताल में भी गर्मी से बीमार होने वाले रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

राठौड के निधन पर उपखण्ड पत्रकार परिषद ने दी श्रंद्राजलि.

https://www.fatehnagarnews.com 🌹 राठौड का आमेट क्षेत्र के पत्रकारों से लम्बे समय से रहा है लगाव. आमेट 28 मई, उपखण्ड पत्रकार परिषद आमेट ने पूर्व सांसद लोक एवं जनप्रिय नेता श्री हरिऔम सिह जी राठौड के निधन पर एक शोक सभा आयोजित कर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रंद्राजंलि अर्पित की है। इस अवसर पर परिषद् के संरक्षक बाबुलाल बाबेल,शंभूसिंह मधू,अध्यक्ष सत्यनारायण देवपुरा, महामंत्री मुबारिक अजनबी, उपाध्यक्ष दिलिपसिंह राव,श्याम सुंदर वैष्णव,पवन वैष्णव,जयसिंह भाटी,नानालाल जीनगर,महेन्द्र गहलोत,मोहम्मद नूर,महेन्द्र वेष्णव, किशन पालीवाल, अफजल मंसुरी आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है की पूर्व सांसद स्व,हरिओमसिंह राठौड का आमेट क्षेत्र के पत्रकारों के साथ पिछले कई लम्बे समय से काफी लगाव व जुडाव रहा है। सन् 1995 मे आमेट तहसील पत्रकार परिषद की राजस्थान पत्रिका के आमेट प्रतिनिधि श्री सत्

Read More
फतहनगर - सनवाड

जोधपुर में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री की संवेदना       

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 28 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में आगोलाई के पास सोमवार रात हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। ­

Read More
फतहनगर - सनवाड

पूर्व सांसद राठौड़ की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन

https://www.fatehnagarnews.com वसुन्धरा,कटारिया ने दी श्रद्धांजलि राजसमन्द। पूर्व सांसद हरिओमसिंह राठौड़ की पार्थिव देह मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गयी। राठौड़ काफी समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे तथा सोमवार को उनका निधन होने के बाद आज सुबह उनकी अंतिम यात्रा उनके केलवा स्थित आवास से निकाली गयी। अंतिम यात्रा से पूर्व उनके पार्थिव देह को दर्षनों के लिए रखा गया जहां पर क्षेत्र के लोगों ने पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धराराजे सिंधिया,पृर्व गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया,निवर्तमान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत,चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोषी,राजसमन्द की नवनिर्वाचित सांसद दिया कुमारी,पूर्व मंत्री किरण माहेष्वरी,हरिसिंह रावत समेत कई भाजपा पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। गुलाबचंद कटारिया ने राठौड़ की देह पर पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर सम्मान प्रदान किया। हजारों की तादाद में

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांसद जोषी का हुआ जोरदार स्वागतः पूर्व सांसद के निधन की सूचना पर कार्यक्रम किए निरस्त

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सांसद सी.पी.जोषी का सोमवार को भूपालसागर पंचायत समिति सभागार में भाजपा मण्डल भूपालसागर एवं आकोला द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर,पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट,फतहनगर-सनवाड़ पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुनिल डांगी,भाजपा फतहनगर-सनवाड़ के मण्डल महामंत्री अषोक मोर,भूपालसागर पंचायत समिति प्रधान सोहनलाल भील, उपप्रधान भीमसिंह,भूपालसागर मण्डल अध्यक्ष विष्णुषंकर, जिला मंत्री बलवन्त ओस्तवाल,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष देषराज गुर्जर एवं आकोला मण्डल के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने सांसद का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद जोषी ने कहा कि जनता ने मोदी के नेतृत्व पर विष्वास करके जो बहुमत प्रदान किया है उस पर हम खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होने क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने का भरोसा दिलाया। इधर राजस

Read More
फतहनगर - सनवाड

नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये बिम्सटे समूह के नेता आमंत्रित

https://www.fatehnagarnews.com नयी दिल्ली, 28 मई :भाषा: नरेन्द्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस समारोह में शामिल होने के लिए सरकार ने बिम्सटेक समूह के नेताओं को आमंत्रित किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, बिम्सटेक देश के नेताओं को आमंत्रण सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत दिया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शंघाई सहयोग संगठन :एससीओ: के वर्तमान अध्यक्ष एवं किर्गिस्तान के राष्ट्रपति तथा मारीशस के प्रधानमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिये आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये सरकार ने बिम्सटेक समूह के नेताओं को आमंत्रित किया है।’’ मारीशस के प्रधानमंत्री इस वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि थे । राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्

Read More
फतहनगर - सनवाड

चिकित्सा मंत्री ने पूर्व सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड़ के निधन पर जताई संवेदना

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 28 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने पूर्व सांसद श्री हरिओम सिंह राठौड़ के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने श्री राठौड़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहां की स्व. राठौड़ ने सच्चे जनप्रतिनिधि के तौर पर समाज में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने ईश्वर से स्वर्गीय राठौड़ के परिजनों को दुख की इस घड़ी में यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Read More
फतहनगर - सनवाड

ऑपरेशन सफेद सागर में प्राणों की आहूति देने वाले ज़ाबाजों  को श्रद्धांजलि देने के लिए वायुसेना प्रमुख का भिसियाना और सरसावा वायुसेना स्‍टेशनों का दौरा 

https://www.fatehnagarnews.com DELHI        वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी ने कारगिल में ऑपरेशन सफेद सागर के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों के साहस के सम्‍मान में आज चार लड़ाकू विमानों, मिग-21 की ‘मिसिंग मैन’ फॉर्मेशन फ्लाईपास्‍ट की अगुवाई की। पश्चिमी वायु कमान के कमांडिंग इन चीफ और कारगिल के पुराने योद्धा एयर मार्शल आर. नाम्‍बियार पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एंड बार एडीसी भी इस फॉर्मेशन का हिस्‍सा थे। ‘मिसिंग मैन’ फॉर्मेशन शहीद साथियों के सम्‍मान में की जाने वाली एक प्रकार की हवाई सेल्‍यूट है। यह एक एरो फॉर्मेशन है। इसमें दो लड़ाकू विमानों के बीच में फासला होता है, जो मिसिंग मैन या लापता शख्‍स को चित्रित करता है। बाद में एक सादगीपूर्ण समारोह में उन्‍होंने कर्तव्‍य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले भारतीय

Read More
फतहनगर - सनवाड

पन्ना तूने बेटा चन्दन को वचना पर दियो वार:  ऐतिहासिक धरा कमेरी में कवियो ने किया धाय मां का गुणगान.

https://www.fatehnagarnews.com आमेट 28 मई,ऐतिहासिक धरा कमेरी में शनिवार रात्रि को कलम के हस्ताक्षरों ने धाय मां पन्ना के बलिदान का गुणगान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नानजी भाई गुर्जर राष्टीय अध्यक्ष आशापुरा मानव कल्याण टस्ट ने की मुख्य अतिथि टीसी बोहरा सचिव धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण थे। आशापुरा मानव कल्याण टस्ट की ओर से अतिथियो का सम्मान पौधा भेट की किया गया। काव्य संध्या का आगाज दीपिका माहि की शब्द भवानी मात शारदे मैं तेरे गुण गाउगी से हुआ। तत्पश्चात कानू पण्डित नाथद्वारा ने हास्य पेरोडिया सुनाकर श्रोताओ को गुदगुदाया। कवियत्री सालू सांखला ने राष्ट्र चेतनाओ के स्वर हम नही गायेगें तो युवाओं में बवाल कैसे आयेगा....., जौहर की ज्वाला जो जगा जवानो को सीखा गई जीवन कैसे लूटाते राष्ट्र पर.....नाज है पन्ना पर जो निज पुत्र त्याग कर वीर पुत्र दे गई मेवाड़ को जैसे ओजस्वी रचनाए प्रस्तुत कर श्र

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में पनघट योजनाओं की नहीं हो रही सार संभाल

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगी पनघट योजनाओं की सार संभाल करने की जरूरत है। ये पनघट योजनाएं पानी की समस्या के समाधान को लेकर लगाई गई थी। इसके तहत हैण्डपम्पों को हटा कर मोटर लगा पनघट स्थापित की गई तथा कई स्थानों पर इनसे सार्वजनिक नल भी स्थापित किए गए। हालांकि नल कनेक्षन लम्बे समय तक नहीं चल पाए लेकिन पनघट योजनाओं के कारण पालिका क्षेत्र में लोग काफी सहूलियत महसूस कर रहे हैं। जगह-जगह पनघट योजनाए लगी है लेकिन इनकी सार संभाल पिछले काफी समय से नहीं हुई है। ऐसे में कई जगह टोंटियों से अनवरत पानी व्यर्थ बहता रहता है जबकि गर्मी में पानी की लोगों को सख्त आवष्यकता है। ये सभी पनघट रोड़ लाइटों से जुड़ी है जिससे शाम के समय एवं सुबह रोड़ लाइट बंद होने से पहले ही भरी जा सकती है। ऐसे में इनमें दिनभर पानी नहीं टिकता। कुछेक स्थानों पर पनघट योजना की ट

Read More
फतहनगर - सनवाड

राजसमंद के पूर्व सांसद हरिओमसिंह राठौड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी चित्तौड़गढ़ ने राजसमंद के पूर्व सांसद हरिओमसिंह राठौड़ के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की । लोकसभा मीडिया संयोजक सुधीर जैन ने बताया कि जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने कहा कि राठौड़ एक कुशल संगठक व परिपक्व राजनीतिज्ञ के रूप में जनसमस्याओं के समाधान के लिए सदैव कृतसंकल्पित रहते थे। उनका चित्तौडगढ से विशेष लगाव था। पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने राठौड़ के साथ बिताए राजनीतिक सफर को याद करते हुए कहा कि वे स्पष्टवक्ता और जननेता थे ।राजसमंद के विकास में उनका अतुलनीय योगदान रहा है व यह एक अपूर्णीय क्षति है। चित्तौड़गढ़ सांसद सी पी जोशी ने राठौड़ को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी सरलता और सादगी उनकी विशिष्ट पहचान थी । जोशी ने चित्तौड़गढ़ में विगत लोकसभा चुनाव में प्रभारी के रूप में निभाई गयी उनकी महत्व

Read More
फतहनगर - सनवाड

पंडित जवाहर लाल नेहरू की 55वीं पुण्य तिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 27 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 55वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार कोे प्रातः नई दिल्ली में पं. नेहरू के समाधि स्थल शांति वन पहुँच कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी।   इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेहरूजी ने जिस प्रकार देश का आधारभूत ढांचा तैयार किया,उस पर आज देश मजबूती से खड़ा है। देश के विकास में उनका योगदान स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है। उन्होंने विश्व में देश का नाम ऊंचा किया। आज कृतज्ञ राष्ट्र उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

हरिओमसिंह राठौड़ का हुआ निधन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राजसमन्द के निवर्तमान सांसद हरिओमसिंह राठौड़ का सोमवार को निधन हो गया। राठौड़ पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। अस्वस्थता की वजह से ही इस मर्तबा राठौड़ ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। इसके बाद ही दिया कुमारी को राजसमन्द से टिकिट दिया गया था। गत दिनों ही दिया कुमारी ने राठौड़ के केलवा आवास पर पहुंच कर राठौड़ की कुशलक्षेम पूछी थी। राठौड़ राजसमन्द के जिला प्रमुख भी रह चुके हैं तथा भाजपा में स्वच्छ छवि के नेता के रूप में उनकी पहचान रही है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

नगरपालिकाओं के रिक्त वार्डाें में उपचुनाव के लिए 10 जून को होगा मतदान

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 27 मई। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कर अधिसूचना के अनुसार राज्य कि विभिन्न नगरपालिकाओं के रिक्त वार्डाें में उपचुनाव के लिए 10 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि अलवर की बहरोड तथा खैरथल नगरपालिका, भरतपुर की वैर, भीलवाड़ा की जहाजपुर, बूंदी की इन्द्रगढ़, चूरू की सूजानगढ़़ नगरपरिषद् तथा छापर नगरपालिका, धौलपुर की बाडी, हनुमानगढ की रावतसर एवं नोहर, जयपुर की शाहपुरा, करौली की हिन्डौन एवं टोडाभीम, सिरोही की आबूरोड़ तथा श्रीगंगानगर की गजसिंहपुर नगरपालिकाओं में रिक्त वार्डाें के  उपचुनाव के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि 27 मई से 30 मई तक सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त 10ः30 बजे से 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र अभिप्राप्त किये जायेंगे। नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 मई को की जाएगी। उन्होंने बताया

Read More
फतहनगर - सनवाड

30 को लेंगे मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द 30 मई 2019 को सायं 07.00 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री को फोन पर मिल रहे बधाई संदेश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री इमरान खान; मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति श्री मोहम्मद नशीद एवं नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री श्री माधव नेपाल के भारत में हुए हाल के आम चुनावों में विजय से संबधित टेलीफोन कॉल प्राप्त किए। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को उनके टेलीफोन कॉल एवं बधाई के लिए धन्यवाद दिया। उनकी सरकार की पड़ोसी प्रथम नीति की तर्ज पर उनकी पहलों का स्मरण करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के संयुक्त रूप से गरीबी से लड़ने के उनके पहले दिए गए सुझावो

Read More
फतहनगर - सनवाड

आखिर कब तक पीते रहेंगे दूषित पानी

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने को लेकर जलदाय विभाग दावे करता है लेकिन फतहनगर में स्वच्छ जलापूर्ति को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। अधिकारियों की उदासीनता के चलते ही यहां के लोग दूषित पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के बीमार होने की संभावनाएं हैं। वार्ड 14 में श्रीमती सरोज शर्मा ने बताया कि हमेषा गंदे पानी की आपूर्ति की जाती है। पांतरे जलापूर्ति होने से पेयजल का भी संकट है। पांतरे जलापूर्ति के दौरान मटकों में शुरूआत में बेहद गंदा पानी आता है। यह पानी मटमैला एवं बदबूदार होता है। कई बार साबुन के झाग वाला पानी आता है। नालियों के पानी जैसी बदबू भी आती है। इसके कुछ देर बाद पीने का पानी भरा जाता है लेकिन फिर भी गंदगी है कि आ ही जाती है। श्रीमती शर्मा ने पानी छानने के लिए लगाए गए कपड़े पर आई गंदगी दिखाते हुए कहा कि आखिर हम ऐसा पानी कै

Read More
फतहनगर - सनवाड

नानीबाई रो मायरो मंगलवार से

http://www.fatehnagaranews.com फतहनगर। यहां की गुलाब वाटिका में मंगलवार से रामस्नेही सम्प्रदाय के संत दिग्विजयरामजी महाराज के मुखारविंद से नानी बाई रो मायरो कथा का शुभारंभ होगा। कथा आयोजक परिवार के प्रहलाद मण्डोवरा के अनुसार मंगलवार को सायं 4 बजे शोभायात्रा द्वारिकाधीष मंदिर से प्रारंभ होगी तथा गुलाब वाटिका पहुंच कर कथा कार्यक्रम में तब्दील हो जाएगी। 30मई तक रोजाना शाम 7 से 10 बजे तक कथा होगी। इसके साथ ही तुलसी विवाह भी होगा। तुलसी विवाह के लिए रविवार को मण्डोवरा परिवार ने चारभुजा गढ़बोर को न्यौतने लग्न पत्रिका भी भेजी। चारभुजा से 30मई को दोपहर 2बजे बारात यहां पहुंचेगी। इसी दिन शाम को तुलसी विवाह सम्पन्न होगा। 31 मई को मायरा की रस्म गुलाब वाटिका में होगी तथा शाम को महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।

Read More
फतहनगर - सनवाड

व्यासपीठ वही कहे जो संत, शास्त्र एवं गुरू वाणी हो- राकेश पुरोहित,

https://www.fatehnagarnews.com कमेरी स्थित पन्नाधाय पेनोरमा में तरू पुजन, गायत्री यज्ञ एवं गोकथा का आयोजन.. आमेट 27 मई, एतिहासिक धरा कमेरी में स्थित पन्नाधाय पेनोरमा में रविवार को तरू पूजन,गायत्री यज्ञ एवं गो कथा का आयोजन किया गया। सामाजिक एवं पर्यावरण हितैषी संस्थान आशा पुरा मानव कल्याण टस्ट्र वापी गुजरात द्वारा पन्नाधाय पेनोरमा को हराभरा बनाने का संकल्प लिया हुआ है। इसी निमित आशापुरा मानव कल्याण टस्ट्र, गायत्री शक्तिपीठ राजसमंद,श्री गोभक्त सेवा समिति आमेट,महाबलीदानी पन्नाधाय स्मारक समिति, दिया राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रातः 8 बजे 24 कुण्डिय गायत्री यज्ञ किया गया। गायत्री शक्तिपीठ के साधको ने पूर्व विधि विधान से यज्ञ सम्पन्न करवाया। जिसमें 151 जोड़ो ने आहूति देकर वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। गायत्री यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद पशुपतिनाथ मंदिर आड़ावाला महंत हरिदास,धरोह

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रताप जयन्ती को लेकर क्षत्रिय संस्थान की बैठक आयोजित

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। हिन्दुआ सूरज महाराणा प्रताप की जयन्ती आगामी 6 जून को विषालतम रूप से मनाई जाएगी। इसको लेकर रविवार को यहां के आवरीमाता शक्तिपीठ स्थित राजपूत धर्मषाला में महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह के सफल आयोजन को लेकर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। समारोह को लेकर 2 जून को भी बैठक की जाएगी। आज बैठक में संस्थान अध्यक्ष अभिमन्युसिंह राणावत,महामंत्री प्रहलादसिंह राणावत,व.उपाध्यक्ष भैरूसिंह मानखण्ड,प्रचार मंत्री महेन्द्रसिंह झाला धनेरिया,भगवतसिंह सनवाड़,पूरणसिंह राणावत कांकरवा,डूंगरसिंह सनवाड़,षंकरसिंह बुधपुरा,देवेन्द्रसिंह गौड़,षक्तिसिंह रावला कुआ,महेन्द्रसिंह खेड़ली, विरेन्द्रसिंह राणावत सनवाड़,अभयसिंह राणावत मानखण्ड,सूर्यवीरसिंह राणावत समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Read More