https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। खैंखरा के अवसर पर आज की शाम द्वारिकाधीश मंदिर में ठाकुरजी का दरबार सजेगा। इसके साथ ही अन्नकूटोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आज दिनभर मंदिर के समीप ही स्थित धर्मशाला में अन्नकूट तैयार करने का काम चला। श्रद्धालुओं ने छप्पनभोग तैयार करवाया। समाचार लिखे जाने तक छप्पनभोग तैयार करने का काम जारी था। आज शाम ठाकुरजी के समक्ष छप्पनभोग सजाया जाएगा तथा सब्जी का अन्नकूट वितरण होगा। इस मर्तबा 40 क्विंटल से भी अधिक सब्जी का अन्नकूट तैयार किया गया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर आदिवासी समुदाय के लोग अन्नकूट से पहले गवरी नृत्य करेंगे। इसके बाद मंदिर के कपाट खुलने पर चावल व चंवले का आदिवासी समुदाय के लोग अन्नकूट लूटेंगे। इस दौरा आतिशीबाजी भी लोगों को देखने को मिलेगी।
Read Moreadmin
https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रूप चैदस पर आज शनिवार को जहां महिलाओं ने अपना रूप निखारा वहीं बाजार भी जगमगा उठा। दीपावली रविवार को है तथा आज शाम तक बाजार में पूरी तरह से दीपावली की रौनक देखने को मिली। बाजार में खरीददारों की दिनभर चहल पहल भी दिखी तथा बाजार की सुस्ती भी दूर होने के साथ ही खरीददारी चल निकली। पालिका प्रशासन द्वारा मैन चैराहा से उदयपुर की ओर की सड़क का पेवरीकरण कर दिए जाने से लोगों ने आज राहत की सांस ली तथा दुकानों को भी सजाया। दीपावली पर द्वारिकाधीश मंदिर में खास आयोजन होगा। सोमवार को गोवर्धन पूजा एवं शाम को 41 क्विंटल सब्जी का अन्न्कूट एवं छप्पनभोग सजेगा। शनिवार को गली मोहल्लों में आतिशबाजी के नजारे भी देखने को मिले।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर(कन्हैयालाल अग्रवाल)। श्री कृष्ण महावीर गौशाला, फतहनगर में चल रहा नानीबाई का मायरा कथा का मंगलवार को समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन प्रवक्ता माणक मेनारिया ने कहा हरि स्मरण व भजन में व्यवधान नहीं पहुँचाना चाहिए। आगे कहा द्रौपदी की साड़ी रूप में वस्त्रावतार लेकर ओर गजराज जैसों की रक्षा करने वाले प्रभु सर्वशक्तिमान है। मीरां प्रसंग पर कहा मीराँबाई को कई कष्ट दिये पर भजनों को नहीं रोक सके। आखिर परेशान होकर मीराँ मेवाड़ छोड़ कर वृंदावन होते हुए द्वारिका जाकर कृष्ण भक्ति में खो जाती है। मीराँ के चले जाने से मेवाड़ में दुर्भिक्ष पड़ जाने और संतो के सुझावों पर परिवार सहित जाकर मनाकर उन्हें वापस मेवाड़ लाने की चर्चा की। आगे कहा जगत में बेटी तो गरीब होती ही है लेकिन उससे भी गरीब बेटी का पिता होना है। कथा में प्रवेश करते नरसीजी के ठहराने के स्थान,भजन,भोजन की चर्चाएं करते
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। शिक्षा से कोई वंचित न रहे तथा सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए प्रदेश भर में आंगनवाड़ियां संचालित हैं। इन आंगनवाड़ियों का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग करता है। प्रत्येक आंगनवाड़ी पर कार्यकर्ता,सहायिका एवं सहयोगिनी लगा रखी हैं। योजना पर सरकार भी काफी खर्च कर रही है लेकिन फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र में आंगनवाड़ियों का अपना भवन नहीं हैं। कुछ आंगनवाड़ियां स्कूलों में मर्ज कर दी गई है लेकिन कुछ ऐसी भी हैं जो मर्ज के दायरे से बाहर हैं। ऐसे में ये आंगनवाड़ियां सामुदायिक भवनों में संचालित हो रही है। वार्ड 14 में जनता कॉलोनी में आंगनवाड़ी चल रही है जो कि सामुदायिक भवन में है। यहां एक कमरे में आंगनवाड़ी है। इसमें बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। ऐसे में भीषण गर्मी में नन्हें बच्चे परेशान होते हैं। स्कूलों में ग्रीष्मावकाश है लेकिन गर्मी में भी आंगनवाड़ियां चल
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। विभिन्न प्रमाण पत्रों की प्रति ऑन लाइन प्राप्त करने को लेकर शुरू की गई ई मित्र प्लस योजना का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार की मंशा रही है कि लोग प्रमाण पत्रों के लिए ई मित्रों पर चक्कर नहीं लगाए तथा वाजिब दाम पर इस योजना के तहत वे खुद ही अपने प्रमाण पत्र की प्रति ले सकें। इस योजना के तहत सनवाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेढ़ माह पूर्व मशीन भी आई। इस मशीन को फिलहाल परिसर में रखा गया है लेकिन इससे लोगों को सुविधा मिलना शुरू नहीं हुआ है। मशीन के चालू होने से लोग प्रमाण पत्रों के लिए विभिन्न ई मित्र कियोस्क आदि पर चक्क्र लगाते हैं जिसमें उनका समय व पैसा जाया होता है। यहां यदि इस मशीन को जल्द ही शुरू करवा दिया जाता है तो मरीजों के साथ आने वाले लोगों को इस योजना का सर्वाधिक लाभ मिलेगा।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रोड़वेज बस स्टेण्ड के समीप सड़क पर बना नाली का क्रॉस क्षतिग्रस्त होने एवं गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए डाली गई लोहे की जाली ने वाहन चालकों को खासा परेषान किया। जाली को इस क्रॉस पर महज रख दिया गया जबकि इसे ठीक से स्थायी रूप से लगाया जाना था। ऐसे में जैसे ही वाहन आते या तो जाली टेढ़ी हो जाती या बैलेंस नहीं बन पाने से जाली वाहन के नीचे जा टकराती। इस क्रॉस पर जाली को ठीक से लगाने के अलावा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की लोगों ने मांग की है।
Read Moreखण्डहर में तब्दील हो गया अस्पताल भवन, लाखों की लागत का सामान हुआ बेकार,कुछ सामान हुआ चोरी,
https://www.fatehnagarnews.com ट्रोमा को लेकर विभाग की मनाही फतहनगर(RAHUL CHAWADA)। जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं विभागीय अधिकारियों की बेरूखी के चलते लाखों की लागत का नया भवन खण्डहर में तब्दील हो गया। जी हां हम बात कर रहे हैं पालिका क्षेत्र के धुणी बावजी के समीप स्थित अस्पताल भवन की। करीब डेढ़ दशक पहले तत्कालीन विधायक शांतिलाल चपलोत के प्रयासों से धुणी बावजी के समीप पड़ी जमीन पर चहारदीवारी बनाकर अस्पताल भवन का निर्माण किया गया। इस दौरान यहां से अतिक्रमण भी हटा दिए गए। अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का तत्कालीन चिकित्सा मंत्री नरपतसिंह राजवी ने शिलान्यास किया था। भामाशाहों ने भी कमरे बनवाने की घोषणाएं की थी। भाजपा शासन के दौरान भवन बनकर तैयार हो गया लेकिन किसी को भी इस भवन में अस्पताल शुरू करवाने की नहीं सूझी। नगरवासी इसमें ट्रोमा अथवा सेटेलाइट हॉस्पीटल प्रारंभ करने की मांग करते रहे और जनप
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। निर्जला एकादशी पर गुरूवार को यहां के द्वारिकाधीश मंदिर एवं अखाड़ा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालु महिलाओं ने मंदिर पहुंच कर प्रभुश्री की झांकी के दर्शन किए एवं आम इत्यादि फल अर्पित किए। मंदिर प्रांगण में महिला मण्डल द्वारा कथा एवं कीर्तन का आयोजन भी किया गया। श्रद्धालुओं ने गौ शाला के अलावा गली मोहल्लों में गायों के लिए हरा चारा डाल कर पुण्यार्जन किया। बाजार में जगह-जगह आम के थेले लगे तथा दिन भर इन थेलों पर ग्राहको की आवाजाही लगी रही। इसी तरह से सनवाड़,चंगेड़ी एवं ईंटाली में भी मंदिरों पर सजावट एवं प्रभु का श्रृगार किया गया। एकादशी के अवसर पर याचकों की भी भरमार रही तथा लोगों ने इन्हें भी दान इत्यादि दिया। From social media: बांसुरी में तीन गुण है💥 👉पहला- बांसुरी में गांठ नहीं है,जो संकेत है कि अपने अंदर किसी भी प्रकार
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। आबादी बढ़ने के साथ ही बस्तियों का विस्तार होता गया और आज तो स्थिति यह है कि आस पास के गांवों से कई लोगों ने नगर के विभिन्न इलाकों में आकर अपना आशियाना बना लिया है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होने मकान तो बना लिए लेकिन मकान के उपर से गुजर रही बिजली की लाइनों का खतरा अनदेखा कर लिया था। आज नगरपालिका क्षेत्र में ऐसे कई लोग हैं जो घरों के उपर से गुजरती लाइनों के खतरे के साए में जी रहे हैं। सावधानी हटी नहीं कि ऐसे लोगों के साथ कोई हादसा हो सकता है। ऐसे ही वार्ड 14 में मोक्षधाम के समीप बसी जनता कॉलोनी के लोगों को इस लाइन से परेशानी हो रही है। जनता कॉलोनी में सभी परिवार गरीब तबके से हैं तथा उनकी इतनी हैसियत भी नही कि वे बिजली की लाइनों को स्थानान्तरित करवाने का खर्च वहन कर सकें। कुछ उपभौक्ताओं ने इस हैवी वॉल्टेज की लाइन को हटाने के लिए पालिका में प्रार्थ
Read Moreमायड़ थारो वो पूत कठे……………………………………………………फतहनगर में प्रताप जयन्ती पर निकली विशाल शोभायात्रा,झांकियों ने मोहा मन
https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मेवाड़ की आन,बान और शान के रखवाले हिन्दुआ सूरज महाराणा प्रताप की जयन्ती गुरूवार को यहां जोश और जज्बे के साथ मनाई गई। महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान एवं नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के लोगों ने बड़ी तादाद में शिरकत की। शोभायात्रा तय समयानुसार आवरीमाता शक्तिपीठ स्थित राजपूत धर्मशाला से सुबह 7.30बजे रवाना हुई तथा नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए प्रताप चौराहा स्थित प्रताप स्मारक पहुंची जहां पर अतिथियों समेत मौजूद लोगों ने बारी-बारी से प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को नमन किया। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंडबाजे एवं पीछे ही घुड़सवार बालक एवं बालिकाएं सज धज कर चल रहे थे। संस्थान समेत सर्व समाज के वरिष्ठजन मेवाड़ी पगड़ी पहने इनके पीछे ही थे जब
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com पार्षद की सजगता से मिली सौगात फतहनगर। पालिका क्षेत्र के वार्ड 12 स्थित जवाहर कॉलोनी में स्थित छोटा सा पार्क इस क्षेत्र के लोगों को अब सुकून देने लगा है। जी हां यह कॉलोनी वर्षों पुरानी है जहां अब तक मूलभूत सुविधाओं का लगभग अभाव ही था। इसमें भी कॉलोनी के बीच पार्क के लिए पालिका ने खाली जगह छोड़ रखी थी। दो दशक तक इस पार्क को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया। क्षेत्रवासी मांग करते और उनकी मांग ठण्डे बस्ते में डाल दी जाती। इस खाली जगह पर अब एक पार्क विकसित हो गया है तथा यह इन दिनों क्षेत्रवासियों को सुकून दे रहा है। यह सब हुआ क्षेत्रीय पार्षद गोवर्धन सोनी की लगन एवं पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी के ध्यान देने से। दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से की जा रही मांग के बाद इसमें रूचि दिखाई। आज पार्क में हरी दूब विकसित हो गई है जहां
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। वार्ड 14 के पार्षद दुर्गाशंकर बंजारा ने वार्ड की सड़कों एवं पानी की समस्या को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। बंजारा ने ज्ञापन में बताया कि वार्ड से गुजर रहे चंगेड़ी रोड़ मुख्य मार्ग की दुर्दशा हो रही है। सड़क सीमेंट की बनी है लेकिन कंकरीट निकल आई है एवं गौ शाला के समीप तो कंकरीट इतनी अधिक निकल चुकी है कि वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विश्राम स्थल के समीप खुला एवं क्षतिग्रस्त नाला हादसे को न्यौता दे रहा है। रात के अंधेरे में हादसा होने की संभावना है। वार्ड में स्थित पनघट योजनाओं की सारसंभाल नहीं होने से पानी व्यर्थ बह रहा है। पार्षद ने उक्त सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण करवाने का आग्रह किया है।
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। डबोक से फतहनगर हाइवे इन दिनों हरियाली विहिन दिखाई दे रहे हैं। राज मार्ग की सुन्दरता एवं रात के समय वाहन चालकों को असुविधा से बचाने के उद्देश्य को लेकर डिवाइडर पर पौधे लगाए गए थे। सर संभाल न होने से डिवाइडर कई जगह यो तो हरियाली विहिन हो गए या डिवाइडर पर विलायती बबूल उग आए। ऐसे में रात के समय वाहनों की लाइटें सीधे ही वाहन चालक के मुंह पर आकर गिरती है। वाहन चालक इससे परेशानी महसूस कर रहे हैं। लोगों ने डिवाइडर पर हरियाली विकसित करने रखरखाव की मांग की है। इधर फतहनगर के प्रताप चौराहा के समीप रेल समपार फाटक से हाइवे चौकड़ी चौराहा तक डिवाइडर बना है लेकिन हाइवे चौकड़ी से सनवाड़ टोल नाके तक डिवाइडर का अभाव लोगों को खटक रहा है। अति व्यस्ततम इस मार्ग पर दिन में भी लोगों को रास्ता पार करने में परेशानी होती है। रात के समय तो यह समस्या और भी अधिक हो जाती है। डिवाइडर
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर में आयोजित नानीबाई को मायरे की शुरूआत मण्डोवरा परिवार द्वारा पोथी पूजन के साथ धर्मप्रेमियों को कृष्ण भक्त और महाराज श्री दर्शनाचार्य दिग्विजय बालपीठाधीशराज जी के मुखारविन्द से प्रारम्भ हुई। नानीबाई को मायरो कथा का परिचय व नरसी मेहता का कृष्ण प्रेम का व्याख्यान किया गया। कथा कृष्ण भक्ति से सरोबार संगीतमय भजनो से धर्मप्रेमियों को कृष्ण की भक्ति से ओत प्रोत कर दिया एवं कथा स्थल का मुख्य आकर्षण सांवरियां सेठ (मण्डपियां धाम) का विराजमान होना रहा। इसमें आयोजक प्रहलाद मण्डोवरा द्वारा सांवरियां सेठ का स्वागत एवं महाआरती की गई। तत्पश्चात् महाराज के श्रीमुख से कथावाचन में विश्वास शब्द को लेकर संदेश दिया कि यह नानीबाई का मायरा कलयुग का एक विश्वास है, जिसमें साक्षात् भगवान कृष्ण उपस्थित होकर मायरा भरते है। एक अथक विश्वास की कथा का आधार हैं, हमें दर्शन कही
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर(प्रातःकाल संवाददाता)। फतहनगर में मण्डोवरा परिवार द्वारा आयोजित नानीबाई रो मायरो के तहत आज मंगलवार को सांवलिया सेठ की शोभायात्रा के साथ ही कार्यक्रम का आगाज किया गया। शोभायात्रा शाम 5बजे यहां के द्वारिकाधीष मंदिर से प्रारंभ हुई। इस अवसर पर श्रद्धालु महिला एवं पुरूष मंदिर परिसर में एकत्र हुए तथा संत दिग्विजयरामजी महाराज के सानिध्य में पोथी सिर पर धारण की। सांवलिया सेठ को सज्जित रथ में विराजित किया गया जहां पर आयोजक परिवार के लोग बारी-बारी से चंवर डुलाकर सेवा अर्पित कर रहे थे। इसके पीछे ही संत विराजित रथ एवं पीछे कलषधारी महिलाएं चल रही थी। बैंडबाजों के साथ शोभायात्रा मैन चौराहा,नया बाजार,प्रताप चौराहा होते हुए कथा स्थल गुलाब वाटिका पहुंची। रास्ते में जगह-जगह सांवलिया सेठ के रथ पर लोगों ने पुष्पवृष्टि की। कथा स्थल पर पोथी एवं गादी पूजन के उपरान्त संत दिग्
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगी पनघट योजनाओं की सार संभाल करने की जरूरत है। ये पनघट योजनाएं पानी की समस्या के समाधान को लेकर लगाई गई थी। इसके तहत हैण्डपम्पों को हटा कर मोटर लगा पनघट स्थापित की गई तथा कई स्थानों पर इनसे सार्वजनिक नल भी स्थापित किए गए। हालांकि नल कनेक्षन लम्बे समय तक नहीं चल पाए लेकिन पनघट योजनाओं के कारण पालिका क्षेत्र में लोग काफी सहूलियत महसूस कर रहे हैं। जगह-जगह पनघट योजनाए लगी है लेकिन इनकी सार संभाल पिछले काफी समय से नहीं हुई है। ऐसे में कई जगह टोंटियों से अनवरत पानी व्यर्थ बहता रहता है जबकि गर्मी में पानी की लोगों को सख्त आवष्यकता है। ये सभी पनघट रोड़ लाइटों से जुड़ी है जिससे शाम के समय एवं सुबह रोड़ लाइट बंद होने से पहले ही भरी जा सकती है। ऐसे में इनमें दिनभर पानी नहीं टिकता। कुछेक स्थानों पर पनघट योजना की ट
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने को लेकर जलदाय विभाग दावे करता है लेकिन फतहनगर में स्वच्छ जलापूर्ति को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। अधिकारियों की उदासीनता के चलते ही यहां के लोग दूषित पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में लोगों के बीमार होने की संभावनाएं हैं। वार्ड 14 में श्रीमती सरोज शर्मा ने बताया कि हमेषा गंदे पानी की आपूर्ति की जाती है। पांतरे जलापूर्ति होने से पेयजल का भी संकट है। पांतरे जलापूर्ति के दौरान मटकों में शुरूआत में बेहद गंदा पानी आता है। यह पानी मटमैला एवं बदबूदार होता है। कई बार साबुन के झाग वाला पानी आता है। नालियों के पानी जैसी बदबू भी आती है। इसके कुछ देर बाद पीने का पानी भरा जाता है लेकिन फिर भी गंदगी है कि आ ही जाती है। श्रीमती शर्मा ने पानी छानने के लिए लगाए गए कपड़े पर आई गंदगी दिखाते हुए कहा कि आखिर हम ऐसा पानी कै
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com खाटू श्याम मन्दिर की हुबहु प्रतिकृति का सजा श्याम दरबार श्वेत-स्वगिर्णम-रजत आभा लिये अद्भुत ?-अलौहिकक अवर्णनीय उगते चांद की मधुर चांदनी में प्रारम्भ तथा प्रकटते सूर्य की स्वर्णिम लालीमा में की महाआरती हजारों भकतों ने पदराई अखण्ड ज्योत आहूतियॉ- इत्र-गुलाब श्याम रस की हुई होली सांवरीया थारा खूब सजो श्रंगार म्हारा सांवरीया सरकार फेरू माथे लूण राई ..... कीर्तन की हैरूत बाबा आज आज थाणे आणो है ............. उदयपुर। आज दुल्हन की तरह सजे-संवरे टाऊन हॉल प्रांगण में उपस्थित हजारों श्याम भक्तों का जोश-परवान पर था। दिव्य सुगंधित पदार्थो-इत्र-घृत-खोपरा-शाही पान-छप्पन भोग- ताजा फल-फ्रूट-खुखे मेवा की स्वः प्रगज्वलीत अखण्ड ज्योत में पदरायी जा रही अहूतीयों से कई मीलो तक वातावरण सुगन्धित-दीव्य अलौकीक- बन पड़ रहा था। हर सेकंड यज्ञ-कूण्ड में अविरल-अवीराम-उपस्थित हजारों भक्
Read Moreकीर्तन की है रात बाबा आज थ्हाने आणो है ………खाटू श्याम मंदिर की हुबहु प्रतिकृति का, सजा है श्याम दरबार
https://www.fatehnagarnews.com रजत स्वर्ण द्वार नंगाडे स्वर्णकलष स्वर्ण ध्वजा होगी शोभायमान खाटू के गणेष बाके बिहारी सालासर हनुमान प्रभु श्याम की हुबहु बिराजेगें दरबार में श्याम दरबार ने लिया भव्य आकार यहां भक्तो के सपने होगें साकार स्वर्णिम रजत आभा लिये अलौकिक अद्भुत परलौकिक सजेगा श्याम दरबार श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल का 6वां जागरण महामहौत्सव आज टाउनहॉल खाटू श्याम संध्या आज भक्तो को रहता इसका इंतजार उदयपुर। 25 मई । आज रात्रि सवा आठ बजे धर्म नगरी उदयपुर के टाउनहॉल प्रांगण में विशाल एवं भव्यतम बहुमंजिले मंदिर नुमा मंच पर श्री खाटू श्याम मित्र मण्डल ट्रस्ट का छठा अखिल भारतीय श्याम जागरण महा महौत्सव का शुभारंभ स्वःप्रज्जवलित अखण्ड जोत गणेश श्याम हनुमान स्तुति महाआरती से हो प्रभु इच्छा तक चलेगा। तैयारियां अंतिम चरण में । पूरा प्रांगण खाटू नगर के खाटू धाम मंदिर की प्रतिकृति पर हुबहु रू
Read More