https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रविवार की शाम सनवाड़ से आगे टोल नाके के समीप एक कार की बाइक से भिड़न्त हो गई जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गोविंदसिंह खेतीखेड़ा की ओर से रीको सनवाड़ मजदूरी पर आ रहा था कि सनवाड़ की ओर से आ रही कार से उसकी भिड़न्त हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार एक व्यक्ति भी इससे घायल हो गया। कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर आए लोगों ने घायलों को सनवाड़ अस्पताल पहुंचाया जहां बाइक सवार युवक गोविंदसिंह को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि कार सवार घायल को उपचार के बाद रवाना कर दिया गया। हादसे में युवक की मौत के बाद अस्पताल में युवक के परिजनों एवं गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए रास्ता भी अवरूद्ध हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी को रास्ते से हटवा
Read Moreadmin
https://www.fatehnagarnews.com ताणा : जेजीएम गुरुकुलम माध्यमिक विद्यालय में स्टाफ व बच्चों ने रंगोत्सव के मौके पर गौमाता के संग रंग खेला । साण्डेश्वर महादेव निकटवर्ती विद्यालय में बच्चों ने जमकर फाग खेला । निदेशक शंकर जाट ने बताया कि सर्वप्रथम गौमाता की फागोत्सव की विशेष पूजा अर्चना की गई । बच्चों को बताया गया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार होली व रंगोत्सव प्रेम व भाईचारे का त्योहार है । इस त्योहार पर बुराई को भुला कर अच्छाई को अपनाने का संदेश देता है । सभी ने पहले गौमाता को रंग लगाकर रंगोत्सव की शुरुआत की । सभी स्टाफ व बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर फागोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी । सभी विद्यार्थियों को नेचुरल गुलाल से ही रंग खेलने की बात कही गयी । रासायनिक रंगों से दूर व सावधान रहने की बात बताई गयी । इस मौके पर प्रधानाध्यापक विजयकुमार, मनोज कुमार, राजेन्द्र कुमार, नंदकिशोर, मनोज कुम
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के अखाड़ा मंदिर स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर के जीर्णोद्वार के साथ ही विधि विधान से शिवलिंग की स्थापना की गई। इसके तहत 11 मार्च को कलश एवं शिवलिंग की शोभायात्रा निकाली गई तथा दूसरे ही दिन रात्रि जागरण के दरम्यान भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। अंतिम दिन हवन किया गया तथा विधिपूर्वक स्थापना की गई। उक्त कार्यक्रम अखाड़ा के महन्त रामचन्द्रदास एवं पं. मुकेश शर्मा के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष मौजूद थे।
Read Moreसमस्त आंगनवाड़ी केंद्र 31मार्च तक रहेंगे बंद ,टेक होम राशन का वितरण यथावत जारी – महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर ,15 मार्च । महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) श्रीमती ममता भूपेश ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान श्रीमती भूपेश ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है । महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने तथा केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में एहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि पोषाहार से लाभान्वित 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को टेक होम राशन का वितरण यथावत रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा जारी रखा जाएगा। श्रीमती भूपेश ने यह भी निर्देश प्रदान किए की वजन ,त्यौह
Read Moreजिला कलक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग:मुख्यमंत्री की लोगों से अपील कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें,मेलों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें
https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 15 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि विश्व के 152 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर गंभीरता बरतें और मेले, आयोजनों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। श्री गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरों को संबोधित कर रहे थे। बीमारी की गंभीरता के बारे में जागरूकता फैलाएं मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को बीमारी की गंभीरता और विश्वभर में इसके असर के बारे में भी बताया जाए। कोरोना वायरस की भयावता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी और अमेरिका इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना होगा कि यह वायरस तेजी से फैलता है, इसलिए किसी भी संक्रमित व
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर को ई सी एक्ट में किया शामिल विभाग द्वारा एमआरपी से ज्यादा मूल्य नहीं वसूलने के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देश -उपभोक्ता मामलात मंत्री जयपुर, 15 मार्च। उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री श्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि उपभोक्ताओं के अधिकारों को मजबूत करने के लिए नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में ई-कॉमर्स कंपनियों की जवाबदेही निश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को नुकसान होने पर विक्रेता के साथ ही विनिर्माता एवं उत्पादक को भी जिम्मेदार बनाया है। उपभोक्ता मामलात मंत्री ने विश्व उपभोक्ता दिवस 2020 के अवसर पर कही जिसकी थीम दी संस्टेनेवल कंजूमर है। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। उन्होंने बताया कि मिलावटी एवं नकली वस्तुओं के उत्पादन, विक्रय आयात एवं संग्रह के सं
Read Moreकेन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
https://www.fatehnagarnews.com नरेन्द्र मोदी सरकार जम्मू एवं कश्मीर के राज्य बनने की उम्मीदों को पूरी करने के लिए जल्द से जल्द समाज के सभी वर्गों के साथ कार्य करेगीः श्री शाह जम्मू एवं कश्मीर में केन्द्रीय कानूनों के क्रियान्वयन में कोई भेदभाव नहीं: गृह मंत्री आर्थिक विकास एवं बेरोजगारी के मुद्दे के समाधान के लिए शीघ्र ही एक औद्योगिक नीति घोषित की जाएगीः श्री शाह आरक्षण मुद्दों पर एक आयोग का शीघ्र गठन किया जाएगा, गुज्जरों समेत किसी भी समुदाय के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा DELHI. केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में श्री अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व में जम्मू एवं कश्मीर की अपनी पार्टी के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार जम्मू एवं कश्मीर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी कदम उठाएगी
Read Moreसौभाग्यमुनि का आगामी चातुर्मास पावनधाम फतहनगर में घोषित,पावनधाम पदाधिकारियों ने किया हर्ष व्यक्त
https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि ने अपने व प्रवर्तक मदन मुनि महाराज आदि ठाणा, साध्वी रवि रश्मि आदि ठाणा का चातुर्मास सूखे समाधे अंबेश गुरु पावनधाम फतहनगर में करने की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को देवगढ़ में एक समारोह के दौरान की जहां इस घोषणा पर पूरा पांडाल हर्ष हर्ष से गुंजायमान हो उठा। सौभाग्यमुनि के पावनधाम चातुर्मास पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी पावनधाम पदाधिकारियों एवं श्रीसंघ फतहनगर के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। फतहनगर पावनधाम में मुनि के चातुर्मास को लेकर लम्बे समय से विनती की जा रही थी। चातुर्मास की श्रेणी में साध्वी राजमती, विजय प्रभा आदि ठाणा का चातुर्मास सेमल व महावीर जयंती नाथद्वारा करने की घोषणा की। इसके अलावा कई अन्य चातुर्मास स्थल भी घोषित हुए। श्री रितेश मुनि जी महाराज साहब का थामला, श्री कमल मुनि कमलेश का जोधपुर,श्री जयमाला श्रीजी
Read Moreश्री गुरू सौभाग्य मदन गौशाला का लोकार्पण,गौवंश के संरक्षण और संवद्र्धन में सरकार कोई कमी नहीं रखेगी -मुख्यमंत्री
https://www.fatehnagarnews.com Fatehnagar. मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गौमाता को ऊंचा दर्जा दिया गया है। निराश्रित एवं मूक गौधन की सेवा बड़े ही पुण्य का काम है और हमारी सरकार गौवंश के संरक्षण और संवर्धन में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। श्री गहलोत शनिवार को राजसमंद जिले के देवगढ़ में श्री गुरू सौभाग्य मदन गौशाला के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी पूर्ववर्ती सरकार के समय गौसेवा के लिए अलग से निदेशालय स्थापित किया गया। ऎसा करने वाला राजस्थान पहला राज्य था। अब हमने गौशालाओं के लिए दिए जाने वाले अनुदान को बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान ऎसा राज्य है जहां सदियों से अकाल एवं सूखा पड़ता रहा है। प्रवासी राजस्थानियों के योगदान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले प्रवासी राजस्थानियों ने
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सनवाड़ के गजानन मंदिर फाग का आयोजन किया गया। गजानन मंदिर पर भक्तों ने प्रतिमा की आंगी कर श्रृंगार धराया तथा शाम को 251 किलो की पकौड़ी का प्रसाद चढ़ाया गया एवं गुलाल से गणेश भक्तों ने विनायक संग फाग खेला। महा आरती के साथ ही प्रसाद वितरण किया गया। नगर से बड़ी तादाद में लोग फागोत्सव में जुटे। सनवाड़ में फाग का अलग ही उत्साह रहता है। कस्बे में युवा इस कार्य को बड़ी तन्मया के साथ अंजाम देते हैं। यही कारण है कि कस्बे सहित आस पास के गांवों से भी लोग फाग का लाभ लेने के लिए सनवाड़ पहुंचते हैं।
Read Moreसांसद जोशी ने की केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट,राव जयमल पर डाक टिकिट जारी करने का किया आग्रह
https://www.fatehnagarnews.com नई दिल्ली. चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय संचार, विधि एवं न्याय, इलेक्ट्रोनिक्स एवं आई.टी. मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की तथा संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ से जुडें विभिन्न विषयों पर चर्चा की। संासद जोशी ने बताया इतिहास पुरूष राव जयमल के बारे में मंत्री महोदय को अवगत कराया कि विश्व विख्यात वीर भूमि चित्तौडगढ मेवाड का इतिहास गौरवमयी रहा है जहां भक्त शिरोमणी मां मीरा ने कृष्ण भक्ति के चरम को छुआ है तो प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप ने देश प्रेम और स्वतन्त्रता की अलख को जगाया है तथा यहां हजारों हजार वीरांगनाओं ने तीन-तीन बार जौहार कर त्याग और बलिदान के उच्च आदर्श स्थापित किए हैं। ई.स. 1568 में बादशाह अकबर ने लाखों सैनिकों के साथ दिल्ली से कूच कर चित्तौडगढ पर आक्रमण कर दिया । तत्कालीन समय में भक्त शिरोमणी मीरा बाई के भाई और मेडताधीश राव
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com *श्री कृष्ण जुगनू होली के बाद मेवाड़ के पूरे इलाके में घर-घर गौरी और कंठ-कंठ कथा को अनुभव किया जा सकता है। सुबह-सुबह हाथ में गेहूं के दाने लिए महिलाएं व्रत कथाओं को कहते सुनते मिलेंगी। कहीं पीपल के तले तो कहीं तुलसी क्यारे या वृंदावन के पास या फिर घर में देव दरबार के सामने। शीतला माता की व्रत कथा के साथ ही सात दिन की कथाएं तो पूरी हो गई मगर दशामाता की कहानियां इन दिनों जारी है। दशामाता, यानी चेत्र कृष्णा 10 यह वह तिथि है जिसको देवी के रूप में माना गया है। यूं तो तिथियों की मान्यता का विकास भी शक्ति के रूप में ही हुआ है। यह नवांक से आगे संख्या की गणना के वृद्धिगत होने का सूचक है। क्योंकि, दशामाता के पर्व के साथ जो कथा जुड़ी है, वह बहुत पुरानी है। जूआ की क्रीडा, जिसका जिक्र वैदिक काल से ही मिलता है, के फल के साथ ही दुर्दिनों के आगमन और सुदिन के फलित
Read Moreप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों से एक मजबूत रणनीति बनाने का आह्वान किया
https://www.fatehnagarnews.com DELHI प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सार्क देशों से एक मजबूत रणनीति बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इन रणनीतियों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये विचार-विमर्श किया जा सकता है और आपस में एकजुट होकर सार्क देश दुनिया के सामने एक उत्कृष्ट उदाहरण पेश कर सकते हैं एवं स्वस्थ धरती सुनिश्चित करने में बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीट में कहा है कि दक्षिण एशिया में ही वैश्विक आबादी का एक बड़ा हिस्सा रहता है, अत: दक्षिण एशिया के देशों को अपने यहां रहने वाले लोगों का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए अपनी ओर से कोई भी कसर नहीं छोड़नी चाहिए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से लड़ने के लिए विभिन्न स्तरों पर अपनी ओर से अथक कोशि
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com DELHI विगत कुछ सप्ताहों के दौरान कोविड-19 (कोरोना वायरस) के मौजूदा प्रकोप और कोविड-19 प्रबंधन के लिए लॉजिस्टिक संबंधी चिंताओं के परिप्रेक्ष्य में तथा यह भी देखते हुए कि मास्क (2 प्लाई एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन95 मास्क) और हैंड सैनिटाइजर या तो बाजार में अधिकांश विक्रेताओं के पास उपलब्ध नहीं है अथवा बहुत अधिक कीमतों पर काफी मुश्किल से उपलब्ध हो रहे हैं, सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की अनुसूची में संशोधन करते हुए, इन वस्तुओं को दिनांक 30 जून, 2020 तक आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत आवश्यक वस्तु के रूप में घोषित करने के लिए एक आदेश अधिसूचित किया है। सरकार ने विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत एक एडवाइजरी भी जारी की है। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत, राज्य, विनिर्माताओं के साथ विचार-विमर्श करके उनसे इन वस्तुओं की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, आपूर्
Read Morehttp://www. fatehnaganews.com फतहनगर.होली दहन के साथ ही क्षेत्र में फाग उत्सव के कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं. शुक्रवार की शाम सनवाड़ के गजानन मंदिर पर 7:30 बजे फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के तहत भक्त विनायक के साथ फाग खेलेंगे एवं महाआरती के साथ ही लोग पकौड़ी का प्रसाद व दर्शन लाभ लेंगे . इसी तरह से शनिवार की शाम फतहनगर के द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी के यहां पर भी फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा . आयोजकों ने फागोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है.
Read Morehttp://www. fatehnagarnews.com आरटीडीसी की बंद इकाईयों को चालू करने के लिए कार्य योजना बनाई, नई पर्यटन नीति शीघ्र जारी की जाएगी 100 करोड़ रुपये की राशि का ‘पर्यटन विकास कोष’ -पर्यटन मंत्री जयपुर, 13 मार्च। पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को गति देने के लिए कई नए कार्य कर रही है। आरटीडीसी की बंद 16 इकाईयों को चालू करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। शीघ्र ही नई पर्यटन नीति जारी की जाएगी। पहली बार बजट में पर्यटन विभाग के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह गुरूवार को विधानसभा में मांग संख्या -47 पर्यटन की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। बहस के बाद सदन ने पर्यटन की 84 करोड़ 73 लाख 68 हजार रुपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी। पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 की बजट घ
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com ताणा । गांव के बीच रावला चौक में आयोजित गौ कृपा कथा में संत गोपालानंद सरस्वती(जगदीश गोपाल महाराज) ने कहा कि गाय माता देवता समान होती है, स्वयं भगवान कृष्ण ने नंगे पांव गाय चराई थीं । जब कन्हैया गाय को पूजते थे तो वो गाय माता जानवर नही वो तो भगवान की भी इष्ट है । संत श्री ने राजा दिलीप की पुत्र प्राप्ति के प्रसंग को बताते हुए कहा कि गौमाता की सेवा के प्रभाव से निसन्तान राजा दिलीप को पुत्र प्राप्ति हुई, उसी कुल से रघुवंश चला । उन्होंने मनुष्य के जीवन में जन्म से पहले और मृत्यु के बाद भी गाय माता साथ देती है और गाय माता का मानव जीवन के 16 संस्कारों में किस प्रकार महत्व है उन्होंने गर्भधारण संस्कार के लि बताया कि उत्तम पुत्र प्राप्ति के लिए गर्भावस्था में दूध गाय माता का ही उपयोग में लेना चाहिए । वैसे भी गर्भावस्था ने माँ को कैल्शियम, आयरन व जिन पोषक तत्वों क
Read Moreविचार प्रवाहः सिंधिया ही थे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रबल दावेदार,सिंधिया से मिल सकती थी कांग्रेस को संजीवनी
https://www.fatehnagarnews.com कांग्रेस के वर्षों तक कर्मठ सिपाही रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में जाना अचानक ही नहीं हुआ। इसके पीछे कई कारण भी रहे। अपनी निरन्तर उपेक्षा ने आखिरकार सिंधिया को भाजपा में जाने के लिए मजबूर कर दिया। युवा नेवृत्व के रूप में राष्ट्रीय परिदृश्य पर कांग्रेस में सिंधिया ही एक मात्र चेहरा थे जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए फिट बैठ रहे थे। कहीं न कहीं पार्टी की पुरानी लाइन को सिंधिया से खतरा दिख रहा था जिससे सिंधिया को उपेक्षित रखा। जानकार मानते हैं कि सिंधिया कांग्रेस में कद्दावर नेता थे तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर प्रमुख नाम था। यदि पार्टी गांधी परिवार के इर्द गिर्द न रहती तथा सिंधिया को मौका दिया जाता तो निश्चित ही कांग्रेस के लिए यह संजीवनी साबित होता। मौके की नजाकत को भाजपा ने भांप लिया तथा इस मौके को भाजपा ने भुनाने में कोई कमी नहीं रखी। सिंधिया के भाजपा
Read Morehttps://www.fatehnagarnews.com DELHI. नोवेल कोरोना वायरस रोग (कोविड-19) अब आधिकारिक रूप से एक वैश्विक महामारी है। दुनिया के 114 देशों में 1,18,000 से अधिक कोरोना वायरस के मामलों के साथ, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल इसे महामारी घोषित कर दी। चीन के वुहान शहर में 31 दिसंबर, 2019 को पहला मामला घोषित होने के बाद से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी संबंधित मंत्रालयों / विभागों और राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की लगातार निगरानी और समीक्षा कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 30 जनवरी, 2020 को कोरोना वायरस को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किए जाने से बहुत पहले, 08 जनवरी, 2020 को भारत में इसके लिए कार्रवाई की शुरुआत की गई थी। 17 जनवरी, 2020 को, राज्यों को स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों के लिए निर्देश दिया गया था। उसी दिन इसकी निगरानी की भी शुरूआत क
Read Moreकोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए राष्ट्रपति भवन का भ्रमण एहतियात के तौर पर कल से बंद रहेगा
https://www.fatehnagarnews.com DELHI. कोविड-19 नॉवेल कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए राष्ट्रपति भवन खोजपूर्ण भ्रमण के लिए एहतियातन कल 13 मार्च से अगली सूचना तक बंद रहेगा। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर (आरबीएमसी) और चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी अगली सूचना तक आम लोगों के लिए नहीं खुलेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा सरकार कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति पर पूरी तरह सतर्क लोगों से दहशत में नहीं आने और अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया आने वाले दिनों में कोई केन्द्रीय मंत्री विदेश यात्रा पर नहीं जाएगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार कोविड-19 नोवल कोरोनावायरस के कारण उत्पन्न स्थिति को लेकर पूरी तरह सतर्क है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी की सुरक्षा के लिए मंत्रालयों और राज्यों ने अनेक अति सक्रिय कदम उठाए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि
Read More