Author Posts
फतहनगर - सनवाड

दशामाता पूजन कर मांगी खुशहाली

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। बुधवार को दशामाता का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। महिलाएं थाल सजाकर पीपल पूजने पहुंची तथा पीपल की परिक्रमा कर परिवार की खुशहाली की कामना की। दशामाता की कहानियां सुनी तथा शाम को व्रत खोले गए। दशामाता का पर्व चंगेड़ी,ईंटाली,सनवाड़ समेत आस पास के गांवों में भी उल्लासपूर्वक मनाया गया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

भाजपा मण्डल में उचित प्रतिनिधित्व देने की स्वर्णकार समाज ने की मांग

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। हाल ही घोषित भाजपा मण्डल फतहनगर-सनवाड़ की कार्यकारिणी में समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए स्वर्णकार समाज के प्रबुद्धजनों ने विरोध व्यक्त किया है। स्वर्णकार समाज की आज एक बैठक समाज अध्यक्ष चंचल स्वर्णकार की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें वक्ता गणपतलाल स्वर्णकार, रामलाल,बद्रीलाल,भंवरलाल,भंवरलाल भाणुजा,मनोहरलाल आदि ने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने पालिका चुनाव से पहले संगठन में समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर कठोर निर्णय लेने का प्रस्ताव पारित किया है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सासंद सी.पी. जोषी के प्रयासो से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मिली आर्थिक मदद

https://www.fatehnagarnews.com नई दिल्ली.चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के चित्तौडगढ जिले के गांव- केशरपुरा ग्रा.प.- शंभुपुरा निवासी श्री आशीष चैधरी पुत्र श्री बापु लाल चैधरी को गंभीर बीमारी के आॅपरेषन के लिये 2,50,000 रू. सांसद सी.पी.जोषी के प्रयासों से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मंजूर कर संबंधित का इलाज कर रहे चिकित्सालय को उपरोक्त राषि जारी की है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांसद जोशी ने राष्ट्रपति से की शिष्टाचार भेंट

https://www.fatehnagarnews.com     नई दिल्ली 18 मार्च 2020, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में माननीय महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निमंत्रण पर राजस्थान और उत्तरप्रदेश के सांसद गणों के साथ जलपान पर शिष्टाचार भेंट की। सांसद जोशी ने महामहिम राष्ट्रपति से निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए चित्तौड़गढ़ पधारने का आग्रह भी किया।

Read More
फतहनगर - सनवाड

गणगौर लिवाने के साथ ही कार्यक्रम हुए प्रारंभ

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। सोमवार को कुम्हारिन के घर से गणगौर लाने के साथ ही इसके कार्यक्रम प्रारंभ हो गए। सोमवार को दोपहर बाद नव ब्याहिताएं,युवतियां एवं महिलाएं सज धज कर कुम्हारिन के द्वार पहुंची तथा ढोल ढमाकों के साथ गणगौर लेकर गीत गुंजन करती अपने घरों को पहुंची। इसके साथ ही घर-घर गणगौर पूजने का क्रम भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में युवतियांें द्वारा गणगौर के लिए सैंवरा लाने हेतु बाग बगीचों में भी चहल पहल शुरू हो जाएगी। इधर बुधवार को क्षेत्र में दशामाता का पर्व भी मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर मंगलवार की शाम महिलाएं तैयारी में जुटी दिखी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

लदानी विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से सीसी कैमरों की स्थापना

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। निकटवर्ती रा.उ.मा.वि. लदानी में भामाशाहों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मंगलवार को सीसी टीवी कैमरों की स्थापना की गई। भामाशाहों ने अपने कर कमलों से एलसीडी, रिसीवर, कैमरें आदि भेंट किये। भामाशाह देवीलाल डांगी ने एलसीडी, रिसीवर एवं तीन कैमरें भेंट किए। भामाशाह कन्हैयालाल अहीर, मंशापुरी गोस्वामी, गोवर्धन गाडरी, भेरा भोपाजी, नरेश पालीवाल, रतन डांगी, विद्यालय स्टॉफ, गोपीलाल अहीर प्रत्येक ने एक-एक कैमरा भेंट किया। कैमरों की स्थापना का कार्य हाथों-हाथ प्रारम्भ भी कर दिया गया। इस अवसर पर माधवलाल गाडरी, गौतम डांगी, जसवंत पालीवाल, जमनालाल मीणा, तुलसीराम गाडरी, किसनदास वैरागी, हीरालाल अहीर, शंकरलाल जाट, कुबेरसिंह कितावत, कृष्णकुमार सालवी सहित विद्यालय स्टॉफ एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। विद्यालय स्टॉफ ने समस्त भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। यह जानकारी वरिष्ठ अध्यापक

Read More
फतहनगर - सनवाड

स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों द्वारा धोखाधड़ी का मामला:परिवादियों को दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिये जारी किये नोटिस

https://www.fatehnagarnews.com  जयपुर, 17 मार्च। रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री नरेश पाल गंगवार ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों द्वारा निवेशकों से राशि निवेश कराये जाने के पश्चात् उन्हें वापिस नहीं लौटाये जाने पर केन्द्रीय अधिनियम ‘‘दि बैंनिंग ऑफ अनरेग्यूलेटेड डिपोजिट स्कीम एक्ट’’ को लागू किया जा चुका है। इस अधिनियम के तहत निवेशकों के हितों को सुरक्षित करने के लिये प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये 10 परिवादियों को उनके पक्ष में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिये नोटिस जारी किये गये हैं।  उन्होंने बताया कि परिवादी पक्ष एवं प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच के आधार पर दोषी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटियों के विरूद्ध ‘‘दि बैंनिंग ऑफ अनरेग्यूलेटेड डिपोजिट स्कीम एक्ट’’ के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। किसी भी सोसायटी को निवेशकों के हितों का अपहरण नहीं क

Read More
फतहनगर - सनवाड

दुर्घटनाओं के दौरान तेजी से बहते खून को रोकने के लिए स्टार्च-आधारित सामग्री विकसित की गई

https://www.fatehnagarnews.com NEW Delhi गंभीर चोट लगने के बाद रक्‍तस्राव जीवन के लिए घातक हो सकता है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत स्‍वायत्त संस्‍था नैनो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईएनएसटी) के वैज्ञानिकों ने स्‍टार्च आधारित ‘हेमोस्‍टैट’ सामग्री तैयार की है जो अतिरिक्‍त द्रव्‍य को अवशोषित करते हुए खून में थक्‍के बनाने वाले प्राकृतिक कारकों को गाढ़ा बनाता है। घावों पर एक साथ मिलकर जेल बनाने वाले प्राकृतिक रूप से सड़नशील ये सूक्ष्‍म सामग्री मौजूदा विकल्‍पों से अधिक बेहतर काम कर सकता है। इस सामग्री के प्रारंभिक चरण के विकास को ‘मटेरियालिया’ नामक पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। इस पर काम करने वाली डॉ. दीपा घोष और उनके सहकर्मियों ने उम्‍मीद जताई कि वे एक बहुमुखी, संभवत: जीवन-रक्षक और सस्‍ता उत्‍पाद विकसित कर सकेंगे जो दुनिया भर के कम आय वाली अर्थव्‍यवस्‍थाओं के ल

Read More
फतहनगर - सनवाड

केन्‍द्रीय गृह सचिव ने सीमा से सटे देशों नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ कोरोना वायरस के प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की

https://www.fatehnagarnews.com NEW Delhi केन्‍द्रीय गृह सचिव श्री अजय भल्ला ने सीमा से सटे देशों नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ कोरोना वायरस के खतरे पर अंकुश लगाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। गृह सचिव ने सचिव सीमा प्रबंधन और बीएसएफ, एसएसबी और असम राइफल्‍स के महानिदेशकों के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के मुख्‍य सचिवों/ अपर मुख्‍य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों/अपर पुलिस महानिदेशकों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए बैठक की। राज्यों ने बताया कि विभिन्‍न मार्गों पर डॉक्टरों द्वारा नियमित जांच की जा रही है और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को ग्राम सभाओं के माध्यम से वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जागरूक किया गया है। गृह सचिव ने

Read More
फतहनगर - सनवाड

नोवल कोरोनवायरस बीमारी के लिए अतिरिक्त यात्रा परामर्श (कोविड-19)

https://www.fatehnagarnews.com Delhi 11 मार्च, 2020 और 16 मार्च, 2020 को जारी किए गए यात्रा परामर्श को जारी रखते हुए, निम्नलिखित अतिरिक्त परामर्श जारी किए गए हैं: अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया से भारत आने वाले यात्रियों की यात्रा तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित की गई है। भारतीय समयानुसार शाम तीन बजे के बाद इन देशों से भारत के लिए कोई उड़ान नहीं भरी जाएगी। यह निर्देश एक अस्थायी उपाय है और 31 मार्च 2020 तक लागू रहेगा और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

वर्ष 2020-21 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक:राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र ऑन-लाईन प्रस्तुत करें

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 17 मार्च। सरकार ने राज्य कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2020-21 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों  जिनकी  राज्य बीमा पॉलिसियॉं 1 अप्रेल 2020 को परिपक्व होने जा रही हैं उनसे अपनी राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान हेतु दावा प्रपत्र ऑन-लाईन प्रस्तुत करने की अपेक्षा की है। साथ ही सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को दावा प्रपत्र ऑन-लाईन फारवर्ड करते हुए हार्ड कॉपी अविलम्ब संबंधित जिला कार्यालय में प्रेषित करने के निर्देश भी दिये गये हैं। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, जयपुर संभाग द्वितीय के अतिरिक्त निदेशक श्री सुरेश कुमार पूनियां ने बताया कि सभी विभागों से अपेक्षा की जाती है कि बीमेदारों से अविलम्ब स्वत्व प्रपत्र ऑन-लाईन भरवाकर हार्ड कापी तुरन्त विभागीय जिला कार्यालय में भिजवाने की कार्यवाही करें ताकि 1

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस: सार्वजनिक स्थलों पर 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर 31मार्च तक प्रतिबंध

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 17 मार्च। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर COVID -19 (कोरोना वायरस) संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए इसकी रोकथाम एवं बचाव के लिए प्रदेश के समस्त सार्वजनिक स्थलों पर 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर 31मार्च, 2020 तक तुरन्त प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश के अनुसार पर्यटन स्थल, संग्रहालय, ऎतिहासिक स्मारक, किले, हटवाडे़, पार्क, खेल मैदान, चिड़ियाघर, स्पा, अभ्यारण्य, सार्वजनिक मेले, स्वीमिंग पूल, सांस्क्रतिक एवं सामाजिक केन्द्रों आदि पर यह प्रतिबंध रहेगा।

Read More
फतहनगर - सनवाड

आयुष्मान भारत योजना में वंचित लोगों को भी मिले स्वास्थ्य बीमा का लाभ-सांसद जोशी

https://www.fatehnagarnews.com नई दिल्ली/17 मार्च 2020 :- चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने आज लोकसभा में सदन की कार्यवाही में भाग लेते हुये शुन्यकाल के दौरान आयुष्मान भारत योजना में वंचित लोगो को भी इसमें शामिल किये जाने का विषय रखा। सांसद जोशी ने बताया की दिनांक 1 अप्रेल 2018 से भारत सरकार के द्वारा गरीब लोगों के परिवारों के लिये चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 5 लाख रूपये तक का केशलेस स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया गया हैं। इस योजना से देश की 50 करोड़ से अधिक आबादी को जोड़ा गया है, इसके साथ ही इस श्रेणी में आने वाले लोग इस योजना से लाभान्वित हो पार रहे है। इस सन्दर्भ में सांसद जोशी ने आग्रह किया की इस योजना से वंचित लगभग 80 करोड़ देशवासियों के लिये भी कोई विकल्प उपलब्ध कराया जाना चाहिये जिसमें इच्छुक व्यक्ति निश्चित प्रीमीयम राशि जमा करवाकर कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का

Read More
फतहनगर - सनवाड

बादशाह की सवारी में दिखा युवाओं का जोश,सवारी देखने उमड़ा सैलाब

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। रियासतकालीन परम्परा को याद दिलाने वाली बादशाह की सवारी का सोमवार को सनवाड़ में आयोजन किया गया। प्रति वर्ष शीतला सप्तमी के अवसर पर बादशाह की सवारी निकाली जाती है। दिनभर होली खेलने के बाद शाम को बादशाह की सवारी का आयोजन किया गया। सदर बाजार में बादशाह की सवारी सज्जित की गयी। बग्घी में बादशाह एवं बेगम को विराजित किया गया तथा बैंडबाजों के साथ बादशाह की सवारी को रवाना किया गया। बग्घी के आगे बादशाह की सेना चल रही थी तथा रास्ते में महाराणा की सेना अलग-अलग सेनापतियों के नेतृत्व में छापामार हमले कर रही थी। बादशाह की सेना एवं महाराणा की सेना के बीच अच्छी रस्सा कस्सी चली। बादशाह की सवारी रावला चैक होते हुए रावले में प्रवेश कर गयी जहां पर बादशाह की दाढ़ी नोंच ली गयी तथा बादशाह को कैद कर लिया गया। बाद में नगरवासियों ने गैर नृत्य किया। इसके अलावा बादशाह की बेगम बने क

Read More
फतहनगर - सनवाड

शीतला पूजन कर बास्योड़ा का किया सेवन

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। फतहनगर में शीतला सप्तमी का पर्व सोमवार को मनाया गया। यहां महिलाएं मध्य रात्रि बाद से ही पूजन के लिए अखाड़ा मंदिर स्थित शीतला माता के स्थानक पर पहुंच गयी तथा पूजन एवं कहानी कथन का क्रम सुबह तक भी चलता रहा। महिलाएं नवीन वस्त्रों में सजधज कर हाथों में बास्योड़ा व्यजंन से सजे थाल लेकर पहुंची तथा पूजन के बाद माताजी की कहानियां सुनी एवं बास्योड़ा खाया। इसी तरह से ईंटाली,सनवाड़,चंगेड़ी समेत आस पास के गांवों में भी शीतला सप्तमी के अवसर पर शीतला माता का पूजन एवं कहानी श्रवण का दौर चलता रहा। फतहनगर एवं सनवाड़ में शीतला सप्तमी के अवसर पर जमकर रंग भी खेला गया। ढोल ढमाकों के साथ थिरकते हुए गली-गली युवाओं की टोलियां देखी गई।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सेठिया ने भाजपा मण्डल की कार्यकारिणी घोषित की

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया ने सोमवार को भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार के निर्देशानुसार मण्डल कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विनोद धर्मावत,राजेन्द्र मोर,बाबुलाल चैपड़ा,खेमराज मेनारिया,मदन तेली व चंचल मंगल को उपाध्यक्ष,अशोक मोर,फुलचंद कुमावत व रोशन खटीक को महामंत्री,रामचन्द्र महलाना,चेतन खाब्या,सरोज सोनी,सीमा पोखरना,आशा सेन,कृष्णा तेली को मंत्री एवं पुष्पेन्द्र बड़ालमिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सेठिया ने 44 जनों को बतौर कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कार्यकारी मंडल प्रस्ताव – नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 – भारत का नैतिक व संवैधानिक दायित्व

https://www.fatehnagarnews.com प्रस्ताव - नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 – भारत का नैतिक व संवैधानिक दायित्व संघ का अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल, पड़ोसी इस्लामिक देशों पाकिस्तान, बाँग्लादेश एवं अफगानिस्तान में पांथिक आधार पर उत्पीड़ित होकर भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी व ईसाइयों को भारत की नागरिकता देने की प्रक्रिया की जटिलताओं को समाप्त कर सरल बनाने हेतु, नागरिकता संशोधन अधिनियम - 2019 पारित करने पर भारतीय संसद तथा केंद्र सरकार का हार्दिक अभिनंदन करता है। 1947 में भारत का विभाजन पांथिक आधार पर हुआ था। दोनों देशों ने अपने यहाँ पर रह रहे अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, पूर्ण सम्मान तथा समान अवसर का आश्वासन दिया था। भारत की सरकार एवं समाज दोनों ने अल्पसंख्यकों के हितों की पूर्ण रक्षा की तथा सरकार ने उसके भौगोलिक क्षेत्र में रह रहे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा एवं विकास के लिए संवैधानिक प्र

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री ने सार्क नेताओं से क्षेत्र में कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए बातचीत की

https://www.fatehnagarnews.com प्रधानमंत्री ने सार्क देशों के लिए कोविड-19 इमरजेंसी फंड स्थापित करने का प्रस्ताव रखा   DELHI प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सार्क देशों के नेताओं के साथ क्षेत्र में कोविड-19 से मुकाबले के लिए साझा रणनीति बनाने के लिए बातचीत की। साझा इतिहास- सामूहिक भविष्य प्रधानमंत्री ने कम समय के नोटिस पर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए नेताओं का शुक्रिया अदा किया। प्राचीन समय में सार्क देशों के समाजों में परस्पर संबंध और लोगों के लोगों से रिश्तों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रों के लिए यह जरूरी है कि साथ मिलकर चुनौती का सामना करने को तैयार रहें। आगे बढ़ने का रास्ता सहयोग की भावना के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशों के स्वैच्छिक योगदान के आधार पर कोविड-19 इमरजेंसी फंड बनाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही भारत ने फंड के

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस से डरे नहीं डटकर मुकाबला करें -खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री 

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 15 मार्च।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीना ने बताया कि कोरोना वायरस से डरे नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करें। उन्हाेंने बताया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोके, भीड वाली जगहों पर जाने से बचें, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, बार-बार अपने हाथों को धोने के साथ साथ सतर्क व जागरूक रहकर कोरोना को हराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिये बाजार में मास्क व हैंडसेनेटाईजर उपलब्ध है लेकिन कुछ विक्रता उपभोक्ताओं से मनमानी राशि वसूल रहे है ऎसा करने पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में उन्होंने जिला रसद अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है। इसके साथ ही उन्हाेंने आमजन से अपील की है कि अगर कोई भी विक्रेता बिना एमआरपी के मास्क व हैंडसेनेटाईजर की विक्री करता है तो उपभोक्ता उस विक्रेता के खिलाफ उपभोक्ता मामले

Read More
फतहनगर - सनवाड

शीतला सप्तमी पर आज सनवाड़ में निकलेगी बादशाह की सवारी

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। शीतला सप्तमी का पर्व यहां सोमवार को मनाया जाएगा। सुबह शीतला पूजन अखा़ड़ा मंदिर पर होगा तत्पश्चात दिन में लोग रंगोत्सव मनाऐंगे। इसके बाद शाम 5बजे सनवाड़ में बादशाह की सवारी का आयोजन होगा। परम्परागत बादशाह की सवारी को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। बादशाह की सवारी का लुत्फ उठाने के लिए फतहनगर समेत आस पास के गांवों से भी लोग काफी तादाद में जुटते हैं। रियासतकालीन परम्परा को जीवंत बनाए रखने के लिए प्रति वर्ष सप्तमी के अवसर पर इसका आयोजन किया जाता है। द्याड़ा बावजी का महिलाओं ने किया व्रतः रविवार को यहां महिलाओं ने द्याड़ा बावजी का व्रत किया। इसके निमित्त महिलाओं ने द्याड़ा बावजी की कहानी सुनी एवं रोठ बनाकर घी,गुड़ व दही से खाया। यह सब प्रक्रिया महिलाओं ने बंद कमरे में की। इस व्रत का सम्बन्ध दशामाता-द्याड़ा बावजी से जुड़ा हुआ है।

Read More