Author Posts
फतहनगर - सनवाड

कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश,अधिग्रहित की गई सेवाएंःचैक पोस्टों पर कर्मचारियों की नियुक्ति

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। कोरोना वायरस के चलते पैदा हुई स्थिति पर प्रशासन पूरी तरह से निगरानी कर रहा है तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश भी दिए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। प्रशासन की ओर से कुछ कर्मचारियों को विभिन्न चैक पोस्टों पर भी नियुक्त किया गया है। इस मामले में सेवाएं अधिग्रहित करते हुए प्रशासन की ओर से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की कोताही नहीं की जावे। चैक पोस्टों पर लगाए गए कर्मचारी बाहर से आने वाले वाहनों में सवार लोगों की जानकारी का रजिस्टर संधारित करेंगे तथा स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करेंगे। सनवाड़ चैराहा,बडियार गांव,गुड़ली के पास एवं डबोक गोपाल ढाबे के पास चैक पोस्ट स्थापित की गई है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

सेनीटाईज़र की कालाबाजारी पर हुई कार्यवाही:अधिक राशि वसूलने पर सेनीटाईज़र की 631 बोतलें जब्त

https://www.fatehnagarnews.com उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को सेनीटाईजर की कालाबाजारी पर कार्यवाही की गई और तय कीमत से अधिक राशि वसूलने के एक मामले में सेनीटाईज़र की 631 बोतलें जब्त की गई। जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी द्वारा मास्क व सेनीटाईजर की कालाबाजारी पर कार्यवाही के लिए गठित दल द्वारा शनिवार को नियंत्रण कक्ष पर मिली शिकायत पर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान जांच दल में शामिल संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़, प्रवर्तन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह एवं औषधि नियंत्रक अधिकारी धीरज शर्मा ने कोर्ट चौराहे के समीप हजारेश्वर महादेव कॉलोनी में मैसर्स हर्ष ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर्स की जांच की गई। जहां पर फर्म मालिक मयूर जैन से दल ने पूछताछ की जिन्होंने सेनिटाईजर्स को 250 ए

Read More
फतहनगर - सनवाड

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कोरोना की रोकथाम व नियंत्रण बैठक दिए विशेष दिशा निर्देश

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 22 मार्च। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने सचिवालय में कोरोना के रोकथाम और नियंत्रण को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। श्री सिंह ने प्रदेश और देश के सभी निवासियों से घरों में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को रोकने का सबसे कारगर उपाय घर में रहना है। इसके अलावा उन्होंने आमजन से स्वच्छता का ध्यान रखने और जब तक जरूरी ना हो अस्पताल ना जाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि जो कोई भी खांसी जुकाम या बुखार से पीडित है वह अव्वल तो घर पर ही रहे। यदि बाहर भी निकलना पडे तो मास्क का उपयोग करना ना भूले। उन्होंने आमजन से थोडे थोडे अंतराल में साबुन से हाथ धोने के लिए भी कहा। श्री सिंह ने एसएमएस अस्पताल में कोरोना की जांच की क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंन

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना संक्रमण की समीक्षा के दौरान सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय,प्रदेश में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन करें ः मुख्यमंत्री

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 21 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं। इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्टि्रयां एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। उन्होंने कहा है कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लोगों का घरों में रहना बेहद जरूरी है। श्री गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में सरकार प्रदेशवासियों के साथ खड़ी है। आमजन कोरोना को हराने के लिए सरकार के निर्णयों और एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करें ताकि स्थिति नियंत्रण से बाहर ना हो। दैनिक निर्णयों के लिए कोर गु

Read More
फतहनगर - सनवाड

राज्यपाल स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ायेंगे

https://www.fatehnagarnews.com      जयपुर, 21 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र रविवार 22 मार्च को किसी भी आगुन्तक से नहीं मिलेंगे। राज्यपाल राजभवन में अपने निवास पर ही रहेंगे। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान किये गए जनता कफ्र्यू का समर्थन किया है। राज्यपाल रविवार को सायं 5 बजे राजभवन में अपने निवास के मुख्य भवन के द्वार पर आयेंगे। श्री मिश्र अपने निवास के द्वार पर खड़े होकर थाली बजायेंगे और कोरोना वायरस से बचाव में जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ायेंगे। श्री मिश्र अपने राजकीय निवास पर रहकर प्रदेश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए चल रहे जागरुकता कार्यक्रमों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं व अधिकारियों को आवश्यकतानुसार निर्देश दे रहे हैं। श्री मिश्र का प्रयास है कि राज्य में कोरोना वायरस ना फैले तथा लोगों में इस वायरस से बचाव के लिए जागरुकता आये।

Read More
फतहनगर - सनवाड

चिकित्सा विभाग ने निजी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के लिए जारी की एडवाइजरी

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 20 मार्च। कोरोना के बचाव और नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने निजी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के लिए एजवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार सभी अस्पतालों को इंडोर, आउटडोर, प्रशासन और प्रचार-प्रसार से जुडे कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।     निजी अस्पतालों में इंडोर फैसेलिटी के लिए 1.अति आवश्यक सर्जरी के अलावा सामान्य सर्जरी टाली जाए। 2. अस्पतालों में कुछ बैड को आइसोलन के हिसाब से तैयार रखा जाए, ताकि जरूरत पडने पर उनका उपयोग किया जा सके। 3. सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में मास्क,ग्लव्ज, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट व अन्य सामग्री रखी जाए। 4. सभी चिकित्साकर्मियों को संक्रमण बचाव और संक्रमण नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया जाए किसी भी आपातकाल के लिए स्टाफ को पर्याप्त प्रशिक

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोनाःएहतियातन फतहनगर के बाजार बंद,लोगों से घरों में रहने की अपील

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन आज फतहनगर के बाजार बंद है। पुलिस की गाड़ी नगर के बाजार एवं गली मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को बाजार बंद रखे जाने एवं रविवार से अपने घरों से बाहर अनावश्यक नहीं निकलने की अपील कर रही है। आज फतहनगर का बाजार व्यापार मण्डल एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक के बाद बंद है तथा अग्रिम आदेश तक बाजार बंद रखे जाने का आग्रह किया गया है। जहां कहीं भी दुकानें खुली दिखाी पुलिस ने दुकानें बंद रखे जाने का आग्रह किया है। संक्रमण को रोकने के लिए हर प्रकार की जरूरी सावधानियां रखे जाने की बात कही जा रही है।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना से बचाव हेतु शिक्षकों के लिए 31 मार्च तक अवकाश घोषित करने की मांग.

https://www.fatehnagarnews.com -------------------------------------------------------------- आमेट 20 मार्च.राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने महा बिमारी कोरोना के संक्रमण के बचाव हेतु प्रदेश के सभी शिक्षक व कार्मिकों के लिए 31 मार्च तक अवकाश घोषित करने की मांग की गई l राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय आमेट के सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने बताया की माननीय मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से प्रदेश अध्यक्ष सम्पत सिंह,सभाध्यक्ष देवलाल गोचर,संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा, महामंत्री अरविंद व्यास, प्रदेश मंत्री रवि आचार्य ने राजस्थान सरकार को पत्र भेजकर प्रदेश के सभी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व कार्मिकों के लिए भी कोरोना संक्रमण महा बिमारी से बचाव हेतु अवकाश की घोषणा करने का आग्रह किया गया l

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की दृष्टि से कार्यालयों में आंगतुकों के आने पर रोक, कार्मिकों के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर, 20 मार्च। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम की दृष्टि से उद्योग विभाग कार्यालय में भी आने वाले आगंतुकों पर रोक लागू की है। विभाग से संबंधित जानकारियां विभागीय वेबसाइट से प्राप्त करने या अतिआवश्यकता पर संबंधित अधिकारी से मोबाईल या दूरभाष पर संपर्क करने का आग्रह किया है। वहीं विभागीय अधिकारियों के मोबाईल व दूरभाष नंबर चस्पा करने के साथ ही वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। उद्योग आयुक्त श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में मुख्यालय व जिला उद्योग केन्द्रों के लिए शट डाउन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सहायक निदेशक एवं इससे उच्च स्तर के अधिकारी नियमित रुप से विभाग में उपस्थित रहेंगे वहीं शेष अधिकारी व कर्मचारियों में से 50 प्रतिशत की उपस्थिति रोटेशन के आधार पर तय की जाएगी। इसी तरह से जिला उद्योग केन्द्रों क

Read More
फतहनगर - सनवाड

आगामी आदेश तक मण्डी रहेगी बंद

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। कोरोना वाईरस के प्रकोप को देखते हुए यहां की कृषि उपज मण्डी समिति में निलामी कारोबार अगले आदेश तक बंद रहेगा। आज शाम मण्डी प्रशासन एवं व्यापार मण्डल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी पुनाडिया के निर्देशानुसार उक्त निर्णय लिया गया तथा किसानों से आग्रह किया गया कि वे अगले आदेश तक मण्डी में कृषि जिंस विक्रय के लिए नहीं लाएं।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना के मद्देनजर आईसोलेशन वार्ड एवं कंट्रोल रूम स्थापित,मंदिरों को किया बंद

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। देश में कोरोना के बढ़ते केस एवं भीलवाड़ा में उत्पन्न हालात के बाद क्षेत्र में भी लोग सजग हो गए हैं। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र के नाम सम्बोधन के बाद हर ओर कोरोना को लेकर लोग सजग नजर आए। वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर मास्क एवं सेनेटाइजर क्षेत्र में लोगों को नहीं मिल पा रहे हैं। मेडिकल स्टोर पर इनका स्टाॅक ही नहीं होने से लोग रूमाल अथवा अपने स्तर पर तैयार मास्क का उपयोग कर रहे हैं। प्रशासन भी पूरी तरह सजग है। पालिका प्रशासन ने इसके मद्देनजर आज आईसोलेशन वार्ड स्थापित किया है। यह वार्ड पं. दीनदयाल रोड़वेज बस स्टेण्ड सनवाड़ सर्किल के समीप पालिका के अम्बेडकर भवन में स्थापित किया गया है। इसके अलावा नियन्त्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है जिसके हैल्पलाइन नं.02955220101 हैं। इसका प्रभारी ललितेन्द्र शर्मा को बनाया गया है। इसके अलावा तीन कार्मिको को अलग-अलग समय क

Read More
फतहनगर - सनवाड

मावली तहसील में खेल मैदानों के विकास के लिए 415.19 लाख स्वीकृत

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। मावली तहसील में 59 विद्यालयों के खेल मैदान के विकास के लिए 415.19 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि उक्त स्वीकृति राज्य सरकार ने वर्ष 2020-2021 के राज्य बजट में उनके बजट कटौती प्रस्ताव में दी। जोशी ने बताया कि यह कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कराया जायेगा। ज्ञातव्य है कि जोशी ने विधानसभा के बजट सत्र में सरकार से तहसील के विद्यालयों के खेल मैदानों के विकास के लिये ग्रामीण विकास के विशेष कार्यक्रम में राशि उपलब्ध कराने की मांग की थी।

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना से बचाव को लेकर गटका आयुर्वेद काढ़ा,जैन समाज ने निरस्त किए सभी कार्यक्रम

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। निकटवर्ती राणावतों की सादड़ी में कोरोना वाइरस से बचाव को लेकर ग्रामीणों को आयर्वुेद काढ़ा वितरित किया गया। उक्त आयोजन राजकीय आयुर्वेद औषधालय में किया गया जहां पर दिन भर ग्रामीण काढ़ा पीने के लिए आते रहे। इधर कोरोना का भय सारे विश्व में व्याप्त है लेकिन फतहनगर क्षेत्र में कहीं भी इसका भय नजर नहीं आ रहा। लोग आम दिनों की तरह अपने काम काज में लगे हैं तथा बिना मास्क के देखे जा सकते हैं। शिक्षण संस्थाओं में सन्नाटा पसरा है। यह जरूर है कि कोरोना की हर खबर पर लोगों में कोतूहल दिखाई दे रहा है। इधर जैन समाज की बैठक में भी कोरोना वाइरस को लेकर चर्चा की गई एवं महावीर जयन्ती पर होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त करने का फैसला लिया गया। सभी से भीड वाले आयोजन से बचने की सलाह दी तथा भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव को जप तप ध्यान त्याग एवं नमस्कार मंत्र के जप के साथ मन

Read More
फतहनगर - सनवाड

‘‘आवासीय विद्य़ालय एवं छात्रावास आगामी आदेश तक बन्द‘‘

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर,19 मार्च। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के समस्त आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों को आगामी आदेश तक बन्द रखा जायेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भॅवरलाल मेघवाल ने गुरूवार को इस संबंध में विभाग को एडवाईजरी जारी करने के निर्देश दिये है। इसके तहत समस्त आवासीय विधालयों एवं छात्रावासों को बन्द करते हुए यहॉ अध्ययनरत एवं आवासरत विधार्थियों को घर भिजवाने के लिए कहा गया है। श्री मेघवाल ने बताया कि कोराना वायरस के विश्व व्यापी संकट को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा एहतियात बरतते हुए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये गये है। इसी क्रम में विभाग ने निर्णय लिया है कि विधार्थियों में किसी प्रकार का संक्रमण न हो इसके लिए आवासीय विधालयों एवं छात्रावासो को आगामी आदेश तक बन्द रखा जायेगा और कोई विधार

Read More
फतहनगर - सनवाड

नोवल कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्‍वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कालेजों को 5 मार्च 2020 से 14 मार्च 2020 तक समय समय पर बचाव के उपायों पर परामर्श जारी करता रहा है। इसी क्रम में यूजीसी की ओर से 18 मार्च को एक परामर्श जारी किया गया है। यह परामर्श मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्‍च शिक्षा सचिव की ओर से जारी किया गया है। इसमें देश के सभी शिक्षण संस्‍थानों से कहा गया है कि वे कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पर्याप्‍त बचाव के उपाय करें। शिक्षण संस्‍थानों से निम्‍नलिखित एहतियात उपाय करने को कहा गया है : 1.  सभी विश्‍वविद्यालयों वे अपने यहां चल रही परीक्षाओं को स्‍थगित कर दें और इनकी तिथि 31 मार्च 2020 के बाद फिर से निर्धारित करें। 2.  सभी मूल्‍यांकन प्रक्रियाएं भी स्‍थगित की जाएं और उनकी आगे की तिथि 31 मार

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा:राजकीय कार्यालयों में शट डाउन, परीक्षाएं स्थगित

https://www.fatehnagarnews.com कोरोना को हराने के लिए घर में रहें ः मुख्यमंत्री  जयपुर, 19 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोरोना वायरस से लोगों की जीवन रक्षा के लिए कुछ आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभागों को छोड़कर प्रदेश के अन्य सभी सरकारी एवं अद्र्ध सरकारी विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, राजकीय निगमों एवं मंडलों में 31 मार्च तक शट डाउन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश में सभी स्कूलों एवं कॉलेज विद्यार्थियों की समस्त परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित करने के भी निर्देश दिए हैं। श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए इटली से सबक लेते हुए सभी माकूल इंतजाम तत्परता के साथ सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस वायरस के फैलाव के लिए अगले दो सप्ताह विशेष रूप से महत

Read More
फतहनगर - सनवाड

भारतीय रेलवे ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपायों की घोषणा की

https://www.fatehnagarnews.com  Delhi भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए निम्नलिखित अतिरिक्त उपायों की घोषणा की है : 1. अनावश्यक यात्रा को हतोत्साहित करने और वरिष्ठ नागरिकों की असुरक्षित श्रेणी को अनावश्यक यात्रा करने से रोकने के लिए, मरीजों, छात्रों और दिव्यांगजन श्रेणी के लिए अनारक्षित और आरक्षित खंड को छोड़कर सभी टिकटों की रियायती बुकिंग को आगामी परामर्श तक 20 मार्च को 00:00 बजे तक निलंबित किया जा रहा है। 2. एहतियाती उपाय के रूप में और गैर-यात्री यात्रा और रेलगाड़ियों की अधिक भीड़ को हतोत्साहित करने के लिए, अब तक कुल 155 जोड़ी कम बुकिंग वाली रेलगाड़ियों को 31.03.20 तक रद्द कर दिया गया है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक रेलगाड़ियों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए इन्हें रद्द किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई यात्री फंसे नहीं। उन सभी यात

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में राशन वितरण की व्यवस्था अब ओटीपी से बायोमेट्रिक सत्यापन के स्थान पर अब राशन का वितरण ओटीपी से 31 मार्च तक होगा – शासन सचिव

https://www.fatehnagarnews.com जयपुर,18 मार्च। कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने बुधवार को आदेश जारी कर प्रदेश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की एनएफएसए योजना में पोस मशीन से राशन की वर्तमान वितरण व्यवस्था बायोमेट्रिक सत्यापन के स्थान पर तुरंत प्रभाव से ओटीपी से करने की व्यवस्था 31 मार्च तक लागू कर दी गई है। मोबाइल पर भेजा जाएगा ओटीपी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार द्वारा लाभार्थी का राशन कार्ड नंबर पोस मशीन पर प्रविष्ट किया जाएगा उसके बाद लाभार्थी के भामाशाह, जनआधार एवं आधार डाटा बेस में उपलब्ध मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से ओटीपी  भेजा जाएगा। श्री महाजन ने बताया कि लाभार्थी द्वारा राशन डीलर को ओटीपी उपलब्ध करवाने के बाद पोस मशीन में ओटीपी नंबर दर्ज कर सत्यापन के बाद र

Read More
फतहनगर - सनवाड

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्यों को लोगों द्वारा यात्रा में कमी लाने की सलाह दी; यात्रा में कमी लाने के उद्देश्य से अग्रिम बुकिंगों के किराए की वापसी पर विचार करने का अनुरोध किया

https://www.fatehnagarnews.com DELHI. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से नोवेल कोरोना वायरस – कोविड19 को फैलने से रोकने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है। परिवहन और सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधान सचिवों तथा परिवहन विभाग के प्रभारी सचिवों एवं परिवहन आयुक्तों को लिखे एक पत्र में, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए एक-दूसरे से दूरी बना कर रखे जाने के महत्व पर प्रकाश डाला। मंत्रालय ने राज्यों से लोगों के बीच परिवहन के फेरे को कम करने का अनुरोध किया है। यह भी अनुरोध किया गया कि अगर अपरिहार्य नहीं है, तो अग्रिम बुकिंग के किराये की वापसी पर विचार किया जा सके। इसके अलावा, राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रियों को इन उ

Read More
फतहनगर - सनवाड

भारत विकास परिषद फतहनगर की बैठक एवम होली मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। दिलीप कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं प्रान्तीय प्रकल्प अधिकारी डॉ एम पी सिंह के सानिध्य में बैठक सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया पश्चात बैठक में नववर्ष प्रतिवर्ष की तरह मुख्य चैराहे पर मनाने का निर्णय लिया गया। मौसमी बीमारियों के निमित्त सर्दी जुकाम फ्लू बुखार आदि के लिए काढ़ा पिलाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर होली मिलन गुलाल छिडक कर मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई गई। कार्यक्रम में परिसद सचिव अरविंद हिंगड़, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल, सरंक्षक नरेश चन्द्र बंसल, राजेन्द्र कुमार उनिया, हरीश मंगल, जय प्रकाश बंसल आदि सदस्य उपस्थित थे। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समापन किया गया।

Read More