Author Posts
फतहनगर - सनवाड

अखिल भारतीय राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने 11 हजार चिकित्सकों का एक दिन का वेतन देने की घोषणा की

जयपुर 23 मार्च  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से  सोमवार को अखिल भारतीय राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी ने भेंट की एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष एन कोविड 19  में चिकित्सक संघ से जुड़े 11 हजार चिकित्सकों के 1 दिन के वेतन का अंशदान देने के निर्णय  की घोषणा की।  डॉ. शर्मा ने इस निर्णय के लिए डॉ. अजय चौधरी एवं संघ से जुड़े प्रदेश के सभी चिकित्सकों को साधुवाद दिया । उन्होंने कहा कि इस वैश्विक आपदा की स्थिति का मुकाबला करने के लिए प्रदेश के चिकित्सक तत्परता और सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं।  उन्होंने चिकित्सकों की सेवाओं की सराहना करते हुए निरंतर इसी तरह कार्य कर आमजन की सेवा करने का आवाहन किया।  चिकित्सक संघ अध्यक्ष ने बताया कि 11 हजार चिकित्सकों के 1 दिन के वेतन की कुल राशि लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपए है । उन्होंने बता...

Read More
फतहनगर - सनवाड

लाॅक डाउन का पूरी तरह नहीं हो रहा पालन,माॅस्क व सेनेटाइजर खरीद के लिए राशि जारी

फतहनगर। प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए लाॅक डाउन का पूरी तरह से लोग पालन नहीं कर रहे हैं। जनता कफ्र्यू के दूसरे ही दिन लोगों की बाजार एवं गली मोहल्लों में आवाजाही शुरू हो गई। हालांकि व्यापार मण्डल के आह्वान पर अधिसंख्य दुकानें बंद रही। कहीं-कहीं दुकानें एवं चाय इत्यादि की थड़ियां निर्बाध रूप से चली। कोरोना संक्रमण की भयावहता का अंदाजा लगाते हुए प्रशासन की ओर से न केवल चैक पोस्टों पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है अपितु घरों की सर्वे का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस सर्वे में हाल ही बाहर से आए लोगों की पहचान भी की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों पर पंचायत स्तर पर भी आईसोलेशन वार्ड स्थापित कर उनके प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं। इधर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी की अनुशंसा पर मास्क एवं सेनेटाइजर खरीद के लिए एक लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति आज ही जारी कर दी गई। मेडि...

Read More
फतहनगर - सनवाड

शिक्षकों ने की कोरोना को लेकर अनूठी पहल

मावली। मावली ब्लॉक के शिक्षकों ने आपसी विचार विमर्श कर देश मे कोरोना संक्रमण की आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री आपदा कोष में समर्पित करने का निर्णय किया है। रविवार से शुरु किये गए अभियान में अब तक कई शिक्षकों ने एक दिन का वेतन भेंट करने की स्वीकृति दी है। अब भी लगातार शिक्षक अपना नाम जुड़वा रहे है। अन्य सरकारी कर्मचारियों एवं व्यापारियों ने भी कर्मचारियों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए अपनी तरफ से भी सहयोग का आश्वासन दिया है। शिक्षकों में विनोद प्रकाश भारती, दिनेश बोरीवाल, देवीलाल जाट, हिरालाल गुर्जर, पवन कुमार खटीक आदि से शुरू हुए अभियान में अब तक 63 शिक्षक शामिल हो गए हैं। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मौसम ने खाया पलटाः बारिश की बंूदों ने मौसम को किया खुशगवार

(संपादक-राहुल चावड़ा) फतहनगर। क्षेत्र में मौसम ने आज अचानक पलटा खाया तथा बारिश की टपकती बूंदों ने मौसम को खुशगवार बना दिया। दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे अचानक आसमान में बादल घिर आए तथा हल्की बंूदाबांदी होने लगी। सड़कें गीली हुई। इधर इन दिनों किसान रबी फसलों को समेटने में लगा है। कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में यदि बारिश होती है तो किसानों को इससे नुकसान हो सकता है। पहले ही बीते दिनों चली हवाओं के कारण कई खेतों में फसलें बिछ गई थी जिससे उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। बारिश से बच जाए फसलें तो ही किसान को इस बार ठीक ठाक उपज मिल सकती है। इस बार रबी फसलों में गेहूं की फसल हर ओर दिख रही है तथा पैदावार भी बम्पर होने की उम्मीद है। सब कुछ ठीक रहा तो किसान को अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। बहरहाल किसान कटाई के काम में लगा है। इसके बाद थ्रेशर के जरिए गेहूं निकालने की प्रक्रिया होगी। थ्रेशर के लिए ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

उच्च शिक्षा मंत्री ने अपने दो माह के वेतन को मुख्यमंत्री सहायता कोष COVID- 19 राहत कोष में अपर्ण किया:उच्च शिक्षा विभाग परिवार से एक दिन का वेतन COVID -19 में जमा करने की अपील

जयपुर, 23 मार्च। उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अपील से पे्ररित होकर राज्य पर आए कोरोना महामारी के इस संकट के विरूद्ध सामूहिक सहयोग राज्य की जनता के साथ खड़े होकर अपने दो माह के वेतन की राशि ’’मुख्यमंत्री सहायता कोष COVID- 19 राहत कोष’’ में देने की घोषणा की है। उच्च शिक्षा मंत्री ने अपील की है कि उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े समस्त राजकीय विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और उनके अधीन आने वाले समस्त राजकीय व निजी कॉलेजों के अधिकारी, शिक्षक, कार्मिक इस महासंकट के समय राज्य के प्रति कर्तव्य एवं निष्ठा स्वरूप अपने मासिक वेतन में से मात्र एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष COVID-19 राहत कोष एसबीआई सचिवालय जयपुर शाखा के खाता संख्या 39233225397, आईएफसी कोड SBIN0031031 में जमा कर इस सामूहिक संघर्ष में राज्य की जनता के साथ अपनी भागीदा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोनाः शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) ने एक दिन के वेतन को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा पत्र

फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा कोरोना के संकट को देखते हुए एक दिन के वेतन को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है। इस पत्र में संघ के नेताओं ने कहा कि संघ से जुड़े 134536 शिक्षक इस आपदा में सरकार के लाॅक डाउन के निर्णय का स्वागत करते हैं तथा संकट की इस घड़ी में अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की मंशा रखते हैं। इस मामले में सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही के निर्देश प्रदान करने का आग्रह किया गया है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

निःशुल्क माॅस्क उपलब्ध करवा रहा मावली का यह शख्स

फतहनगर। कोरोना का संकट हर पल बढ़ता जा रहा है। सरकार ने माॅस्क एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने की नसीहत दी है लेकिन इसकी उपलब्धता बनाए रचाना भी एक चुनौती बन गया है। यही वह समय है जब व्यक्ति की सोच और जज्बा काम आता है। ऐसा ही जज्बा मावली निवासी नीलकंठ टेलर ने दिखाया है। देश सेवा का संकल्प उसने इसी से शुरू कर दिया। अपना राष्ट्र और नागरिक धर्म निभाते हुए ये प्रशासन को निशुल्क मास्क बनाकर प्रोवाइड करा रहा है। आज भारत देश ऐसे ही राष्ट्रभक्तो के समर्पण से इस महामारी से लड़ने में सक्षम है। सभी जैसे भी बन पड़े अपने सामथ्र्य के अनुसार सेवा का जज्बा पूरा कर सकते हैं। एक दूजे के सहयोग से ही हम इस महामारी का सामना कर पाऐंगे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना की गंभीरता समझें लोगः मोदी

फतहनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना को लेकर सख्त हो गए हैं। मोदी ने एक टवीट के जरिए लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए राज्य सरकारों से कहा है कि सरकारें लाॅक डाउन का सख्ती से पालन करवाएं। मोदी ने कहा कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं। कोरोना का संक्रमण देशभर में तेजी से बढ़ रहा है। आज महाराष्ट्र में तीसरे शख्स ने भी दम तोड़ दिया। देश में अबतक 8 की मौत हो चुकी है। कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करते हुए कहा है कि अनावश्यक रूप से बाहर व सार्वजनिक स्थलों पर न निकलें । प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा के लिये पूरी तत्परता से कार्य कर र...

Read More
फतहनगर - सनवाड

अपने-अपने तरीके से थाली बजाकर क्षेत्रवासियों ने कर्मवीरों को किया नमन

फतहनगर। देश के प्रधान सेवक के आह्वान पर फतहनगर क्षेत्र में लोगों ने अपने-अपने तरीके से थाली,ताली इत्यादि बजाकर वैश्विक महामारी से मानव जाति को बचाने मे जुटे लोगों को नमन किया। एडवोकेट मनीष तम्बोली परिवार के साथ थाली बजाकर अभिवादन करते हुए- इंदिरा कॉलोनी में शंखनाद करते खेमराज मेनारिया राधेश्याम मेनारिया भोंपू के जरिए कोरोना के कर्मवीरों का उत्साहवर्द्धन करते हुए. एडवोकेट दीपक बड़गुर्जर परात वादन कर उत्साहवर्द्धन करते हुए. ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

जरूरतमंदों को भोजन बांटने पहुंचे जिला कलेक्टरमुख्यमंत्री के र्निदेशों की अनुपालना में बनी कार्य योजना को पहनाया अमलीजामा

जयपुर. कोई व्यक्ति भूखा ना सोए मुख्यमंत्री के इस र्निदेश की पालना में जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम और उनके साथ प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाप्त होने के 4घंटे बाद ही गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित करने पहुंचे।  कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। कॉन्फ्रेंस में अन्य र्निदेशों के साथ-साथ गहलोत ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो फुटपाथ पर रहते हैं या बेघर हैं अथवा किसी कारणवश प्रतिदिन क्या कर अपने भोजन का इंतजाम करते हैं ऎसे लोगों को 31 मार्च तक लाक डाउन के दौरान भोजन मिले इसकी पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए।  मुख्यमंत्री के र्निदेशों की पालना में गौतम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में इस विषय पर काम करने की योजना बनाई और उसे रविवार की रात  9ः30...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सांसद जोशी ने कर्मयोद्धाओं का किया आभार व्यक्त

नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़ 22 मार्च :- चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर दिनांक 22 मार्च 2020 को कोरोना वायरस के संकट से देश को सुरक्षित करने के लिये सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे के लिये लगाये गये जनता कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने वाले कर्मयोद्धाओं के लिये घंटी, थाली तथा ताली बजाकर आभार व्यक्त किया।सांसद जोशी ने कहा की आज कोरोना जैसी बीमारी जो की विश्व में महामारी बन चुकी हैं, उससे लड़ने के लिये देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता से एक दिन के लिये घरों में रहने की अपील की जिसका देश की जनता ने घरों में रहकर धेर्य का परिचय देते हुये भरपुर सहयोग देते हुये समर्थन किया एवं एक सकारात्मक संदेश दिया की इस बीमारी से लड़ने के लिये पुरा देश एकजुट है।इसके साथ ही आज इस इस बीमारी से लड़ने के लिये कार्यरत डॉक्टरों, पुलिस , पैरामिल...

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ने वाले कर्मवीरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए लोगों का धन्यवाद किया है प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह इस लड़ाई में विजय की शुरुआत है’

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे कर्मवीरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आज लोगों का धन्यवाद किया। प्रधानमंत्री ने अपने अनेक ट्वीट में यह लिखा है, ‘कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार।’  प्रधानमंत्री ने कहा कि  यह ‘कोविड-19’ के बड़े खतरे के खिलाफ लंबी लड़ाई में देश की जीत की शुरुआत भी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से इसी संकल्‍प और इसी संयम के साथ स्‍वयं को सामाजिक दूरी या एक-दूसरे से दूरी रखने के सिद्धांत से बांधने का अनुरोध किया है। . Narendra Modi✔@narendramodi कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बह...

Read More
फतहनगर - सनवाड

घंटे,शंख,थाली,ताली से किया कर्मवीरों का आभार व्यक्त

फतहनगर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर शाम को पांच बजे लोगों ने अपने घरों के दरवाजे एवं खिड़कियों से थाली,शंख,ताली आदि बजाकर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मैदान में डटे लोगोें का आभार व्यक्त किया। जैसे ही पांच बजे चहुंओर से थाली की आवाज गुंजायमान हो उठी। हर ओर लोगों ने घरों के दरवाजे पर पहुंच कर इसी के साथ एक दूसरे का उत्साहवर्द्धन भी किया तथा कोरोना से लड़ने की हिम्मत दिखाई। ईंटाली,सनवाड़,भूमलावास,चंगेड़ी,जेवाणा, खरतांणा आदि गांवों में भी लोगों ने जनता कफ्र्यू का समर्थन किया एवं पूरी तरह से बंद रखा। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना संकट से प्रभावित पर्यटन एवं होटल व्यवसाय को राहत

जयपुर, 22 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के कारण संकट के दौर से गुजर रहे पर्यटन उद्योग एवं होटल व्यवसाय को राहत देने के लिए होटल एवं रेस्टोरेंट बार लाइसेंस फीस में कमी करते हुए इसके पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही उन्होंने इन उद्योगों के लिए आगामी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एसजीएसटी की प्रतिपूर्ति करने की भी स्वीकृति दी है।उल्लेखनीय है कि बीते दिनों होटल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कोरोना वायरस के कारण करीब 80 प्रतिशत बुकिंग कैंसिल होने से इस उद्योग के सामने आए संकट से अवगत कराया था। उन्होंने होटल एवं पर्यटन व्यवसाय को राहत देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर इस व्यवसाय को राहत देने के लिए होटलों से ली जाने वाली सालाना बार लाइसेंस फीस को कम किया है। साथ ही अप्रैल, 2020 से जून 2020 तक एसजी...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना संकट पर मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री को पत्र संकट की इस घड़ी में कमजोर वर्गों और उद्योगों को मिले राहत

 जयपुर, 22 मार्च। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संकट से प्रभावित पर्यटन, होटल एवं अन्य एमएसएमई इकाइयों को राहत देने तथा समाज के कमजोर वर्गों को खाद्य एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया है। 29 लाख जरूरतमंद परिवारों के लिए मांगा राहत पैकेज मुख्यमंत्री ने इस संबंध में लिखे पत्र में कहा कि वायरस संक्रमण के कारण प्रदेश के करीब 23 लाख निर्माण श्रमिकों, पांच लाख पंजीकृत कारखाना श्रमिकों तथा शहरी क्षेत्रों के करीब एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स पर रोजगार का बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है। केन्द्र सरकार इनके लिए राहत पैकेज की घोषणा करे ताकि ये वर्ग अपनी रोजी-रोटी जुटा सकें।खाद्य सुरक्षा और बेरोजगारी भत्ता मिलेमुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में दिहाड़ी पर जीविकोपार्जन करने वाले खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को सबसे अधिक संब...

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोना वायरस से लड़ने वालों के प्रति राज्यपाल ने आभार जताया राज्यपाल श्री मिश्र ने थाली बजाकर हौसला बढ़ाया

जयपुर, 22 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र रविवार को यहां राजभवन में सांय 5 बजे मुख्य भवन के द्वार पर आये। राज्यपाल ने थाली बजाकर  कोरोना वायरस से बचाने में लगे हुए स्वास्थ्य व सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों के प्रति आभार जताया। राज्यपाल ने पांच मिनिट तक थाली बजार्ई। इस मौके पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने भी घंटी बजाई और उनके परिजनों ने भी थाली और ताली बजाई।       राज्यपाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए किये गये जनता कफ्र्यू का समर्थन कर प्रदेशवासियों ने एकजुटता का परिचय दिया है। यहां के लोगों ने घर पर रह कर इस महामारी से देश को बचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों के प्रति भी आभार जताया।      राज्यपाल ने आज दिन भर कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश में किये जा रहे उपचारों पर निगरानी रखी। राज्यपाल न...

Read More
फतहनगर - सनवाड

वायरस के सफाए को लेकर प्रताप चैराहे को किया सेनेटाइज,अलर्ट प्रशासन नहीं चाहता कोई लापरवाही

फतहनगर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा प्राइवेट बस स्टेण्ड प्रताप चैराहा को सेनेटाइज किया गया। इसके लिए पालिका के अग्निशमन वाहन का उपयोग किया गया। इसके जरिए प्रताप चैराहा पर सेनेटाइज लिक्विड का छिड़काव किया गया। अन्यत्र स्थानों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। प्रताप चैराहा से रेलमगरा, देवगढ़,आमेट,नाथद्वारा,कांकरोली एवं भीलवाड़ा की ओर जाने वाली बसें रवाना होती है। इन्ही बसों में वे यात्री भी यात्रा करते हैं जो सुबह मुंबई,अहमदाबाद,सूरत,बड़ौदा समेत दक्षिण भारत के राज्यों से आते हैं। आज मेडिकल की टीम ने भी बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ट्रेनों पर लगा कोरोना का ब्रेक,रेलें 31 मार्च तक रहेगी बंद: भारत में पाॅजिटिव मरीजों की तादाद 354 पहुंची, मौत का आंकड़ा 6

फतहनगर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण न केवल राजस्थान अपितु पंजाब सरकार ने भी लाॅक डाउन कर दिया है। रेलवे ने भी अब 31 मार्च तक सभी रेलों को बंद रखे जाने का फैसला लिया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार सभी तरह की ट्रेनें बंद रहेगी। माल वाहक रेलों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इधर भारत में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या निरन्तर बढ़ती हुई अब तक 354 तक जा पहुंची है। शनिवार की देर रात तक पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 327 थी। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 6 पहुंच गई है। विश्वव्यापी इस महामारी के चपेट में अब तक विश्व में पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3लाख सात हजार दो सौ इठ्योत्तर पहुंच चुकी है वहीं मृतकों का आंकड़ा भी अब तक 13049 पहुंच गया है। कोरोना के खतरे के मद्देनजर राजस्थान में पूर्ण लॉकडाउन लागू होने के कारण सार्वजनिक परिवहन बसों (रोडवेज व निजी ) से राजस्थान में प्रवेश एवं बाहर जाना प्रतिबंधित कर दिया गया ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से न घबराने और अनावश्यक यात्रा को टालने का अनुरोध किया

https://www.fatehnagarnews.com प्रधानमंत्री ने कहा, ‘डॉक्टरों की सलाह और निर्देशों का पालन करें’ प्रधानमंत्री ने साथी नागरिकों को निर्बाध सेवाएं प्रदान करने के लिए आईटी प्रोफेशनलों और कामगारों की सराहना की DELHI. प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से न घबराने और अनावश्यक यात्राओं को टालने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से कहा है कि वे डॉक्टरों द्वारा दी गई सलाह को ध्‍यान में रखें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा है कि जिन लोगों को अपने घर पर ही बिल्‍कुल अलग-थलग रहने (होम क्‍वारंटाइन) के लिए कहा गया है, उन्हें इन निर्देशों का पालन करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपने कई ट्वीट्स में कहा है, ‘कभी न भूलें - सावधानियां बरतनी हैं, घबराएं नहीं! न केवल अपने घर पर ही रहना आवश्‍यक है, बल्कि उसी कस्‍बे/शहर में ही ठहरे रहें जहां आप अभी हैं। अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूस

Read More
फतहनगर - सनवाड

कोरोनाः जनता कफ्र्यू के चलते बाजारों में नजर भी नही आ रहा परिन्दा

https://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। प्रधानमंत्री के आह्वान पर आज देशभर में जनता कफ्र्यू लगा है। इसके तहत आज फतहनगर का बाजार ही नहीं अपितु गली मोहल्ले भी पूरी तरह से विरान हैं। बाजार में परिन्दा भी नजर नहीं आ रहा। अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर खुले हैं। वाहनों की आवाजाही भी बंद है। बाहर से आने वाले वाहनों मेें सवार लोगों को लेकर प्रशासन सजग है। चैक पोस्ट पर स्वास्थ्य जांच एवं रेकर्ड संधारित किया जा रहा है। गांवों में भी सन्नाटा पसरा है। गांवों में लोगों ने जनता कफ्र्यू का समर्थन करते हुए स्वैच्छिक बंद रखा है। हाइवे पर भी वाहनों की अवाजाही बहुत कम हो गई है।

Read More