http://www.fatehnagarnews.com ईटाली(मधुसूदन पारीक ) । समीपवर्ती जोधाणा गांव मेंबीती रात्रि को चोरों ने एक मकान में प्रवेश कर वृद्ध के कानों से मूरकियां खींच ले गए . घटना रात करीब 2:00 बजे की है. चोर पेमा मेघवाल के मकान में पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसे तथा कानो से सोने की मूरकियां तोड़कर ले गए. हल्ला करने पर आसपास के लोग दौड़े लेकिन चोर वहां से भाग निकले .इससे पेमा के कान खून से लथपथ हो गए. चोर गांव वालों को 6 दिन से परेशान कर रहे थे . आखिर बीती रात को चोरों को घर में घुसने का मौका मिल ही गया . पेमा की पत्नी दोली बाई विकलांग है. मकान में यह दंपति अकेला ही रहता है.
Read Moreadmin
डा.हर्षवर्धन ने कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डा. राममनोहर लोहिया और सफदरजंग अस्पतालों का दौरा किया. साथ ही मरीजों से भी बात की
.राममनोहर लोहिया अस्पताल का ट्रॉमा सेंटर समर्पित कोविड-19 एकांत वार्ड के रुप में काम करेगा सफदरजंग अस्पताल में सुपर स्पेशिऐलेटी ब्लॉक को विशिष्ट कोविड-19 प्रबंधन केन्द्र में बदला गया नई दिल्ली.केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज डॉ.राममनोहर लोहिया और सफदरजंग अस्पतालों का दौरा किया और कोविड-19 से मुकाबला करने की तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से जायजा लिया। डॉ.राममनोहर लोहिया अस्पताल में, केन्द्रीय मंत्री ने फ्लू कॉर्नर, आपातकालीन देखभाल केन्द्र, ट्रॉमा सेंटर ब्लॉक और कोरोना स्क्रीनिंग सेंटर का दौरा किया। इन केन्द्रों के कामकाज का निरीक्षण करने के बाद, स्वास्थ्य मंत्री ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया की गति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी विभाग का भी दौरा किया, जो प्रतिदिन बड़ी संख्या में नमूने ले रहा है, जहां उन्होंने नमूने लेने और वैज्ञानिक परीक्षण की प...
Read Moreप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों के साथ संवाद कियाः प्रधानमंत्री ने कोविड-19 से निपटने के लिए ‘संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग’ के पांच सूत्री मंत्र दिए
खिलाड़ियों ने राष्ट्र को गौरवान्वित किया है, अब उन्हें राष्ट्र का मनोबल बढ़ाने और सकारात्मकता का माहौल बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी हैः प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए खिलाड़ियों ने सकारात्मकता और सामाजिक दूरी बनाए रखने के संदेश का प्रचार-प्रसार करने का संकल्प व्यक्त किया नई दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रख्यात खिलाड़ियों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कोविड-19’ पूरी मानवता का दुश्मन है और वर्तमान स्थिति की गंभीरता का पता इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार ओलंपिक गेम्स को स्थगित किया गया है। इस महामारी से उत्पन्न विकट चुनौतियों के कारण विम्बलडन जैसे कई अन्य प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों और क्रिकेट से संबंधित इंडियन प्रीमियर लीग जैसे घरेलू खेल आयोजनों के ...
Read Moreउदयपुर, 3 अप्रेल/जिले में लॉक डाउन की अवधि के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दिहाड़ी मजदूर, कचरा एकत्र वाले, साईकिल रिक्शा चालक आदि जरूरतमंद परिवारों के लिए सूखे राशन वाले तैयार किए गए मुख्यमंत्री भोजन किट को ईच्छुक भामाशाह व संस्थाएं उपभोक्ता भंडार से खरीद कर जरूरतमंदों को उपलब्ध करा सकते हैं।जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री भोजन किट खरीदने के ईच्छुक लोगों को शास्त्री सर्कल स्थित उपभोक्ता भण्डार के ऑफिस में चैक जमा करवाना होगा। भण्डार में इस कार्य के लिए ओम नागदा और संजीव शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन्हें चैक के माध्यम से आवेदन करने के बाद लोग यह किट उपभोक्ता भण्डार के प्रतापनगर स्थित गोदाम से प्राप्त कर सकेंगे।ककवानी ने बताया कि 410 रुपये किमत के इस राशन किट में 10 किलो गेहूं का आटा, 3 किलो चने की दाल, 200 मिली खाद्य तेल तथा एक किलो नमक उपलब्ध कराया जाएगा...
Read Moreकोरोना लॉकडाउन में जरूरतमंद गरीब परिवारों को राहत,1000 रुपयों के बाद 1500 रुपये की और मिलेगी सहायता
उदयपुर, 3 अप्रेल/जिले के प्रभारी मंत्री एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति में जरूरतमंद गरीब परिवारों को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सहायता राशि उपलब्ध करवाने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।केबिनेट मंत्री मेघवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के पात्र परिवारों को 1000 रुपये की सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया था जिसके दिशा निर्देश श्रम एवं रोजगार विभाग के 25 मार्च के आदेश में जारी किए गए हैं। अब राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पात्र परिवारों को 1500 रुपये की सहायता राशि और देने का निर्णय किया है जिसकी प्रक्रिया श्रम विभाग के पूर्व आदेश के अनुरूप ही रहेगी।उन्होंने बताया कि इस प्रकार जिन 30 लाख 81 हजार 634 पात्र परिवारों को राजस्थान से राज्य स्तर से 2500 रुपये की ...
Read Moreफतहनगर. वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फतहनगर के सदस्यों ने मिलकर 400 राशन किट तैयार किए . प्रत्येक किट में 7 .5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल ,नमक, मिर्च 100 ग्राम, हल्दी 50 ग्राम शामिल किए गए .उक्त पैकेट स्थानीय नायाब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा को मूल गुरु अंबेश पावनधाम साधना सदन में भेंट किए गए. जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष डॉक्टर जैनेंद्र कुमार जैन ने बताया कि स्थानीय जैन समाज संकट के हर समय जनहित के कार्यो में अग्रणी रहकर सेवा कार्य करता रहता है .इस अवसर पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखकर कार्य को अंजाम दिया जिसमें डॉक्टर जैनेंद्र जैन, दिनेश सामर, छोगालाल मारु, गुलाब चंद भंडारी, रमेश मारू, देवीलाल खेरोदिया ,विमल गडोलिया, अनिल सिंघवी,डूंगर सिंह सियाल, सम्पत बापना, भगवतीलाल चंपलोत, विशाल सामोता, जीवन मल कोठारी, भावांशु सुराणा,भगवतीलाल भंडारी, राकेश चपलोत, नरेंद्र खेरोदिया ,रोहित भंडारी ,सुं...
Read Moreफतहनगर.ग्राम पंचायत ढूंढिया में असहाय, अपाहिज, गरीब तबके के लोगों को भामाशाह द्वारा ड्राई राशन खाद्य सामग्री का भामाशाह शंकर प्रसाद गाडरी नान्दोली खुर्द द्वारा वितरण किया गया . साथ में PEEO गोपाल मेनारिया के निर्देशानुसार निगरानी दल ने ढुढीया ,नान्दोली खुर्द, किरखेड़ा ,डांगीखेडा, रोहीडा ,भीलाखेडा, उदामन्राखेडा, कालबेलिया बस्ती आदि जगह पर जाकर साम्रगी का वितरण किया . शम्भु सिंह सचिव, पुर्व उपसरपंच ललित सिंह भाटी , लिपिक संग्राम सिंह , कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम , अमरचंद जाट,उकार गाडरी, युवा नेता बोतलाल जाट व अन्य ग्रामीणों के साथ सामग्री का हर गांव गांव जाकर 35 गरीबो परिवारों के घर घर पर वितरण किया गया !
Read Moreकोरोना से निपटने के लिए प्रदेशवासी करें सहयोग,तबलीगी जमात के संपर्क में आने वाले स्वयं को छिपाएं नहीं, तुरंत अपना परीक्षण कराएं -मुख्यमंत्री
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऎसे लोग जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री रही है तथा जिनमें इस रोग के लक्षण प्रतीत होते हैं, वे स्वयं को छिपाएं नहीं। तुरंत इसका टेस्ट कराएं। उन्होंने दिल्ली में तबलीगी जमात के संपर्क में आने के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों में पहुंचे लोगों से भी अपील की है कि वे संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर तुरंत अपना परीक्षण कराएं। यह उनके खुद के जीवन के साथ ही पूरी मानवता, समाज एवं देश के हित में है।श्री गहलोत गुरूवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी जिलों में रैंडम सर्वे के आधार पर टेस्ट कराए जाएं। इससे रोग की वास्तविक स्थिति जानने में मदद मिलेगी...
Read Moreफतहनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक विडियो संदेष के जरिए राष्ट्र को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहे हैं। इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार अनुशासन और सेवा भाव,दोनों का परिचय दिया है, वो अभूतपूर्व है। शासन, प्रशासन और जनता जनार्दन ने मिलकर स्थिति को अच्छे ढंग से सम्भालने का भरपूर प्रयास किया है। आपने जिस प्रकार, 22 मार्च को रविवार के दिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले हर किसी का धन्यवाद किया, वो भी आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है। आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं। जनता कर्फ्यू हो, घंटी बजाने, ताली-थाली बजाने का कार्यक्रम हो, इन्होंने इस चुनौतिपूर्ण समय में देश को इसकी सामूहिक शक्ति का ऐहसास कराया। यह भाव प्रकट हुआ कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ सकता है। अब लॉकडाउन के समय में, देश की, आप सभी की ये सामूहिक...
Read Moreफतहनगर.कोरोना महामारी के चलते देश में हैंड सैनिटाइजर की कमी चल रही है .सरकार ने मेडिकल स्टोर पर मिलने वाले हैंड सैनिटाइजर दरें निर्धारित की है.इसी बीच पतंजलि ने सरकारी रेट से भी कम कीमत में हैंड सैनिटाइजर जारी किए हैं. 120मिली के हैंड सेनीटाइजर 55रुपए में मिलेगा. ऐसे पतंजलि ने 1000000 हैंड सैनिटाइजर निकाले हैं. आगामी दिनों में हैंड सैनिटाइजर एक रोड़ पीस बाजार में उपलब्ध करवाए जाऐंगे जिससे हाथों को कीटाणुओं से प्राकृतिक सुरक्षा मिल सकेगी। ज्ञात रहे कि अभी कई जगह स्थिति ऐसी है की हैंड सैनिटाइजर लोगों को मुहैया नहीं हो पा रहे हैं . ऐसे में लोग साबुन इत्यादि से ही हैंड वॉश करने का काम चला रहे हैं.
Read Moreकोरोना संकट से राहत के लिए मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण निर्णय: किसानों, उद्योगों एवं आमजन को बड़ी राहत.बिजली-पानी के दो माह के बिल होंगे स्थगित
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी के कारण आए संकट से किसानों, उद्योगों एवं आमजन को संबल प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। औद्योगिक प्रतिष्ठानों, किसानों एवं घरेलू उपभोक्ताओं के विद्युत एवं पानी के बिलों का भुगतान स्थगित करने, कृषि गतिविधियों के लिए किसानों को सहायता प्रदान करने जैसे कई फैसले लेकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। ये निर्णय इस प्रकार हैं-विद्युत विभाग• राज्य सरकार ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों के विद्युत कनेक्शन के मार्च एवं अप्रैल माह के उपभोग के बिल जो अप्रैल एवं मई में जारी होंगे, उनमें फिक्स्ड चार्ज (स्थाई शुल्क) को लॉकडाउन अवधि के अनुपात में 31 मई, 2020 तक स्थगित (डेफर) किया है। इससे लघु, मध्यम एवं बड़ी औद्योगिक इकाइयों के करीब 1 लाख 68 हजार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।• इसी प्रकार राजकीय प्रतिष्ठान एवं लॉकडाउन से मुक्त प...
Read Moreनई दिल्ली. लॉकडाउन के दौरान डीडी नेशनल और डीडी भारती पर अपने पुराने प्रतिष्ठित धारावाहिकों के फिर से प्रसारण के साथ, दूरदर्शन ने फिर से भारतीयों के दिल में राष्ट्रीय प्रसारक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (बार्क) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दूरदर्शन ने पुराने क्लासिक कार्यक्रमों को प्रसारित करके लोगों को घर पर खुद को रखने में मदद करने का अपना उद्देश्य हासिल किया है। बार्क के मुताबिक रामायण के पुनः प्रसारण ने 2015 के बाद से एक हिंदी जीईसी शो के लिए उच्चतम रेटिंग हासिल की है। कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर, लोक सेवा प्रसारक ने 80 के दशक के पौराणिक धारावाहिकों- ‘रामायण’ और महाभारत’ को फिर से प्रसारित करने का फैसला किया है। इन पौराणिक धारावाहिकों के पुनरू प्रसारण के लिए सार्वजनिक रूप से मांग की...
Read Moreफतहनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार, गृह मंत्रालय ने पर्यटक वीजा पर तब्लीगी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट किया है और साथ ही उनका भारतीय वीजा भी रद्द कर दिया है। गृह मंत्रालय ने तब्लीगी जमात, निजामुद्दीन के मामले में दिल्ली पुलिस और अन्य सम्बंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को विदेशी अधिनियम,1946 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए 960 विदेशियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। ...
Read Moreसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमेट क्षेत्र के 153904 लोगों की स्क्रीन की गई,एक भी नहीं आया पोजिटिव, पुलिस प्रशासन की सख्ती से पसरा है आमेट की गलीयों मे सन्नाटा.चैराहै, सडके विरान,
(मुबारिक अजनबी) आमेट.कोरोना संक्रमण बीमारी की रोकथाम को लेकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा बाहर गांव व शहरों से आने वाले सभी बीमारियों के पीड़ित करीब 153904 की जांच की गई ।वही करीब 3375 लोगों की स्क्रीन की गई!मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डां. सीपी सूर्या ने बताया कि विगत 13 दिनों में राजस्थान में लांक डाउन के दौरान बाहर से आने वाले लोगों की अलग से बनाए गए वार्ड में जांच की गई । इन वार्ड में गुरूवार तक कुल करीब 3375 लोगों की स्क्रीन की गई । साथ ही 95 लोगों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए चयनित किया गया। दो अन्य को हॉस्पिटल आइसोलेशन,14 बांगड़ हॉस्पिटल के मरीजों की जांच, 5 विदेश से आये हुये लोगो को भी होम आइसोलेशन में रखा गया है । इन लोगों को घर के बाहर नहीं निकलने एवं चिकित्सक के परामर्श के साथ अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी। वही गुरुवार को लां...
Read Moreकोरोनाः मृतकों का आंकड़ा 52 हजार के पार तो संक्रमित पहुंचे 10लाख, प्रधानमंत्री आज एक विडियों संदेश साझा करेंगे
फतहनगर। कोरोना का कहर है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी की चपेट में आने से दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में भी हालात खराब है। यहां हालात खराब होने का अहम कारण रहा है समय पर लाॅक डाउन न करना। अमेरिका में मरने वालों की तादाद 5738 पहुंच गई है जबकि इटली में सर्वाधिक 13915 लोगों की मौत हो चुकी है। वायरस की वजह से मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में भी तबलीगी जमात की वजह से आंकड़ा तेजी से ब़ढ़ा है तथा सोशल डिस्टेंट का पालन नहीं किया तो भारत में भी हालात चिंताजनक होंगे। कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं तथा उपचार एवं स्क्रीनिंग में लगे लोगों को भी निशाना बना रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री ने सभी धर्म गुरूओं से निवेदन किया है कि वे अपनों को सोशल डिस्टेंट समझाएं। विश्व के समेकित आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया की हालत कितनी खराब है। अब तक पूरी दुनिया में को...
Read Moreखाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर राशि निकासी की तारीख निर्धारित- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के तहत प्रधानमंत्री जनधन खातों की लाभार्थी महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था
जयपुर, 2 अप्रेल। जयपुर जिले में लाभार्थी महिलाएं उनके जनधन खातों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के अन्तर्गत अप्रेल के प्रथम एवं दूसरे सप्ताह में जमा कराई राशि को जनधन खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित दिनांक पर आहरित कर सकेंगी।अग्रणी जिला प्रबन्धक जयपुर श्री एस.के.गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज योजना के जनधन खातों में योजनान्र्तत 500 रुपए अप्रेल माह के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में जमा होते हैं। वर्तमान में कोराना संक्रमण से बचाव एवं बैंक शाखाओं, एटीएम, बी,सी प्वाइंट पर भीड़भाड़ की स्थिति से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा लाभार्थी महिलाओं द्वारा यह राशि निकाले जाने हेतु यह योजना तैयार की गई है। इसके तहत हर लाभार्थी महिला को अपने खाता नम्बर को जांच कर अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित दिवस पर ही राशि निकलवाने आना चाहिए। यदि इस निर्धारित तिथि पर किसी कारणव...
Read Moreफतहनगर। आज राम नवमी पर महिलाओं ने अपने घरों की दहलीज पर दीपक जलाकर अपना उल्लास प्रकट किया। राम नवमी पर इस मर्तबा कोरोना के कारण कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाया। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित होने से पुजारियों ने राम नवमी का श्रृंगार धराया एवं आरती इत्यादि की। गली मोहल्लों में सांझ के समय महिलाओं ने दीपक जलाए। महामारी काल में प्रभू से सभी ने कुशलता की कामना की। ...
Read Moreमहामारी से बचाव के लिए सहायता शिविर बनें वरदान,क्यूरेनटाइन में रखे शिविरार्थियों को करवा रहे योगाभ्यास
उदयपुर, 2 अ्रपेल/कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए आयोजित सहायता शिविर वरदान साबित हो रहे है। ये शिविर इन प्रवासी श्रमिकों के लिए महामारी से बचाव के साथ-साथ स्वस्थ भविष्य की सौगात देने वाले भी साबित हो रहे हैं।जिला प्रशासन के निर्देशों पर अधिग्रहित किए गए सिंघानिया विश्वविद्यालय में संचालित हो रहे सहायता शिविर में प्रवासी श्रमिकों के लिए प्रभारी अधिकारी वल्लभनगर एसडीओ शैलेश सुराणा के निर्देशन में अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। यहां पर क्यूरेनटाइन में रखे गये शिविरार्थियों को योगाभ्यास के साथ अलग-अलग प्रयासों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सहायता शिविर में 492 शिविरार्थी क्यूरेनटाईन में है। शिविर में क्यूरेनटाईन किए गए श्रमिकों को सुबह से योगाभ्यास करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में दो सौ से अधिक शिविरार्थियों ने गु...
Read Moreकोरोना को मात देगा उदयपुर:उदयपुर के विधायकों ने दिखाई संवेदनशीलता,विधायक मद से कुल 62 लाख की स्वीकृतियां जारी
उदयपुर, 2 अप्रेल/कोरोना महामारी की रोकथाम व बचाव को लेकर जहां सम्पूर्ण देश-प्रदेश में प्रभावी प्रयास किए जा रहे है वहीं उदयपुर जिले के सभी विधायकों ने भी इस संकट की घडी में संवेदनशीलता दिखाते हुए राशि स्वीकृति की अनुशंसा की है।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल 62 लाख की स्वीकृतियां जारी हुई है, इनमें सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा ने सर्वाधिक 13.50 लाख रुपये तथा खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, गोगुन्दा, वल्लभनगर, झाड़ोल, मावली व उदयपुर शहर विधायक द्वारा 6-6 लाख रुपये की अनुशंसा की है।सीईओ चौधरी ने बताया कि विधायकों ने विधानसभा क्षेत्रों में मास्क, सेनिटाइजर और अन्य उपकरणों के क्रय के साथ मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोविड-19 में सहयोग के लिए यह स्वीकृति जारी की गई है। इनमें खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीण...
Read More’आवश्यक वस्तुओं को घर-घर पहुंचाने के लिए डाक विभाग के संसाधनों का किया जाएगा उपयोग’’डाक विभाग ने श्रम शक्ति वाहन एवं अन्य संसाधनों का उपयोग करने की राज्य सरकार को दी सहमति’
जयपुर 2 अप्रेल। प्रदेश में लॉक डाउन की अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं एवं अन्य सहायता को घर-घर पहुंचाने के लिए डाक विभाग के श्रम शक्ति, वाहन एवं अन्य संसाधनों का उपयोग किया जाएगा इसके लिए डाक विभाग द्वारा लिखित में राज्य सरकार को सहमति प्रदान कर दी गई है।खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि लॉक डाउन अवधि के दौरान जिलों में मानव श्रम एवं संसाधनों की कमी रहने की संभावना रहती है तो ऎसी स्थिति में जिला कलेक्टर डाक विभाग के अधिकारियों से बैठक कर मानव श्रम वाहन एवं अन्य संसाधनों का उपयोग आवश्यक वस्तुएं एवं अन्य सहायता को घर-घर पहुंचाने के लिए कर सकते है। उन्होंने बताया कि संबंधित जिला कलेक्टर डाक विभाग की सेवाओं को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी अधिग्रहण कर सकता है। श्री महाजन ने बताया कि डाक विभाग के पास 17 हजार से अधिक पोस्टमैन है जिन...
Read More