फतहनगर. शनिवार की शाम नगर में चली तूफानी हवाओं ने चंगेरी मार्ग पर अग्रसेन वाटिका के ठीक सामने एक पेड़ को गिरा दिया. यह विशालकाय पेड़ सड़क पर आ गिरा तथा इसने बिजली की लाइन को भी चपेट में ले लिया जिससे बिजली गुल हो गई. जिस वक्त यह पेड़ सड़क पर गिरा उस वक्त आसपास कोई नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी. पेड़ गिरने की एवं बिजली बंद होने की सूचना पाकर बिजली विभाग से कर्मचारी पहुंचे तथा उदासी आश्रम से आगे की बिजली बंद करके पुनः विद्युत आपूर्ति प्रारंभ की. पेड़ सड़क पर पड़ा रहा तथा लोग मार्ग बदलकर निकलते रहे. रविवार सुबह तक भी यह पेड़ सड़क पर पड़ा रहा. अब तक इसे हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई.
Read Moreadmin
फतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने कोविड-19 की महामारी के दौर में राज्य सरकार द्वारा किसानों पर दो प्रतिशत मंडी कर व पेट्रोल पर दो व डीजल पर एक प्रतिशत वेट की बढोत्तरी पर रोष व्यक्त करते हुये इसे जनविरोधी निर्णय बताया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में विधायक जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार के इस निर्णय से जनता पर भार बढेगा । राज्य सरकार इस विषमकाल में जनता को राहत देने के बजाय उन पर करों का बोझ बढा रही है। जोशी ने कहा है कि राज्य सरकार ने 21 मार्च और 15 अप्रेल के बाद अब यह तीसरी बार वेट बढाया है, इसके साथ ही अब पेट्रोल पर वेट 38 प्रतिशत व डीजल पर 28 प्रतिशत हो गया है। विधायक जोशी ने प्रदेश की सीमा पर राज्य सरकार द्वारा पासधारी लोगों को रोके जाने व उन पर बल प्रयोग की निंदा की है। उन्होनें कहा कि सरकार क्षैत्र की स्थिति देखकर पास जारी करे, यह सही होगा, लेकिन राज्य सरकार की ...
Read Moreफतहनगर। सनवाड़ रोड़ स्थिति क्षेत्र के लोग पिछले चार सप्ताह से गंदा पानी पीने को मजबूर हें। पूर्व पार्षद सुनील कुमार वैष्णव ने बताया कि उनके मकान के समीप ही गंदा पानी का नाला गुजर रहा है तथा इस नाले के पास ही जलापूर्ति की लाइन भी है। लिकेज के कारण नाले का पानी जलापूर्ति वाली लाइन में मिल रहा है तथा लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया गया। अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है जिससे लोग परेषान हैं। ...
Read Moreफतहनगर। सांसद सी.पी.जोषी ने वित्त एवं काॅरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अफीम तौल की शीघ्र पुरी होने वाली प्रक्रिया अपनाने का आग्रह किया है। जोषी ने सीतारमण को अवगत कराया कि लोक डाउन के दौरान भी सरकार किसान हितैषी होने के कारण अफीम तौल का कार्य प्रारंभ कर चुकी है। परन्तु सोशल डिस्टेंसिगं के कारण अभी बहुत लम्बा समय इसको पुरा होने में लग जायेगा। समय लगने के कारण अगले महिने तक यह प्रक्रिया पुरी होगी। अफीम की फसल को निकाले हुए कई समय हो गया धीरे-धीरे यह सूख रही है। इस फसल का तौल शीघ्र पूर्ण होना आवश्यक है। इसलिए यदि किसानों की फसल लंबी प्रक्रिया ना अपनाकर जल्दी ले ली जाए और प्रतिदिन आने वाले किसानों की संख्या को बढ़ा दिया जाए तो अच्छा रहेगा। क्योंकि तौल केंद्र पर प्रत्येक किसान की अफीम तौलने की प्रक्रिया बहुत लंबी होती है एवं इसके पश्चात तौल केन्द्र में अफिम की तौल ए...
Read Moreफतहनगर। क्षेत्रीय सांसद चन्द्रप्रकाष जोषी ने आगामी फसल के लिए किसान हित में पूर्व तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को पत्र लिखा है। जोशी ने पत्र में बताया कि किसान वर्तमान में अपनी फसल निकालकर आगामी फसल की तैयारी कर रहा है। अपने खेत तैयार करने से लेकर अन्य सभी तैयारियां वह समय पर पूर्ण कर लेगा, परंतु उसकी इस तैयारी में हमारा योगदान समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराना है। इसके लिए अभी लोक डाउन के समय में इसकी पूरी तैयारी करना बहुत जरूरी है। राज्य सरकार को राज्य के किसानों की मांग के अनुसार बीज की उपलब्धता और विशेषकर खाद की उपलब्धता स्टॉक द्वारा निश्चित करनी चाहिए। सरकार को आवश्यक खाद का स्टॉक कर लेना चाहिए। उपरोक्त स्टाॅक मांग के अनुसार प्रत्येक जीएसएस पर इसका पूर्व में स्टाॅक कर लिया जाना चाहिए, ताकि आवश्यकता के समय किसानो को तुरंत उपलब्ध हो सके। समिति के माध्यम व अन्य माध्यम से सरक...
Read Moreफतहनगर। दिव्यांश जैन मारवाड़ी ने कैट में 99.64 परसेंटाइल बनाने के पश्चात भारत की सर्वोच्च आईआईएम अहमदाबाद संस्थान में साक्षात्कार के बाद चयन हो गया। पूर्व में आईआईटी रुड़की से पास आउट हो कर सिटी बैंक ऑफ अमेरिका की कंपनी में कार्यरत रहते हुए ये उपलब्धि हासिल की है। दिव्यांश के पिता योगेश जैन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलीचड़ा में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। पूरे परिवार में इस चयन की खुशी से हर्ष का माहौल है। ...
Read Moreफतहनगर। लोक डाउन और कोरोना के भय से एक दम्पति को कोई साधन का जुगाड़ नहीं मिला तो वह अपने एक नन्हें बच्चे के साथ स्कूटी पर ही निकल पड़ा। यह दम्पति स्कूटी के जरिए फतहनगर के समीप गांव दूधालिया में तीन दिन के अनवरत सफर के बाद पहुंचा तथा राहत की सांस ली। बीच रास्ते में स्कूटी का टायर पंचर भी हुआ लेकिन गनीमत रही कि हाइवे पर पंचर निकालने वाला मिल गया तथा यह दम्पति सुरक्षित अपने गांव पहुंच गया। इस दम्पति की चिकित्सा विभाग की एएनएम ने स्क्रीनिंग की तथा स्वस्थ्य पाए जाए जाने के बाद बालक सहित दम्पति को होम क्वारंटाइन कर दिया गया। यह तो एक बानगी है। ऐसे कई लोग हैं जो मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद जुगाड़ बिठाकर येन केन अपने गांवों को लौट रहे हैं। मुंबई,अहमदाबाद समेत अन्य स्थानों से रोजाना क्षेत्र में आने वाले लोगों का तांता लगा है। ऐसे लोगों की कोरोना योद्धाओं द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री भी लिखी जा रही है तथा ...
Read Moreफतहनगर। मावली उपखंड के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली एवं आदर्श राजकिय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईन्टाली एवं चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन पर राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए डिजिटल माध्यम से वार्ता का आयोजन कर आमजन को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर अपील एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ। फास्टर निदेशक ललित नारायण आमेटा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईन्टाली में डॉक्टर अंकित जैन द्वारा कोरोनावायरस से बचाव के लिए बीमारी का शरीर में प्राथमिक लक्षण क्या होते है , इस बीमारी के बचाव का व्यक्तिगत क्या सावधानियां रखी जानी है। समुदाय को इस बीमारी से दूर रखने के लिए सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पालन करने की अपील पर चर्चा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. अंकित जैन द्वारा केंद्र के स्टाफ तुलसी राम जणवा, देवी लाल पटेल, रमाउन...
Read Moreफतहनगर। यहां प्रताप चैराहे के समीप स्थित समपार फाटक को बंद कर अण्डरब्रिज निकालने का काम आज सुबह शुरू कर दिया गया। अण्डरब्रिज को लेकर पिछले दिनों ब्लाॅक तैयार किए गए थे। आज जेसीबी के जरिए अण्डरब्रिज के लिए जमीन को खोदा जा रहा है। सहायक मण्डल अभियन्ता राणाप्रताप नगर नीरजसिंह ने बताया कि काम चलने के कारण प्रताप चैराहा से होकर गुजरने वाले इस रास्ते पर आवागमन बंद किया गया है। इस आरयूबी का निर्माण अब तक हो जाना चाहिए था लेकिन कुछ लोगों के विरोध के कारण इसे लम्बित कर दिया गया था। बाद में पुनः लोगों की पुरजोर मांग के बाद रेलवे ने इसका काम शुरू करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। इस समय वैसे भी रेलवे का आवागमन कम है। ऐसे में इस आरयूबी का काम होने में आसानी रहेगी। ...
Read Moreफतहनगर। राजस्थान सरकार द्वारा वर्तमान में कृषि उपज मंडी में किसानों द्वारा मंडी में जो उपज दी जा रही है उस पर प्रति सौ रुपए पर 2 रू कर पूर्व कर के अतिरिक्त लगाना इस वैश्विक महामारी के दौरान दोहरी मार के समान है, उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने राजस्थान सरकार के उक्त आदेश के ऊपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। सांसद जोशी ने कहा कि सरकार का यह निर्णय किसानों को दोहरी मार मार रहा है वर्तमान में किसान केवल इस फसल पर ही आश्रित है। किसान बिजली का बिल, खाद-बीज के पैसे और सभी चीजें अन्य साधनों से जुटा कर इस फसल को तैयार करता है और इस फसल को बेच कर कुछ कर्जा उतारकर वह अपना आगामी छह माह का जीवन यापन करते हैं। परंतु सरकार प्रत्येक किसान से जो कर की जो राशि वसूल रही है, वह उसके जीवन में अभी बहुत उपयोगी है। किसान वर्तमान में शहरी क्षेत्र में बाजार बंद होने व ग्राहक...
Read Moreफतहनगर । मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने बुधवार को मावली तहसील के विभिन्न स्थानों पर जाकर कोरोना के दौर में स्वास्थ्यकर्मियों, पंचायत के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली। भाजपा नेता विजय प्रकाश विप्लवी ने बताया कि विधायक जोशी ने आज उप स्वास्थ्य केन्द्र, नऊआ (मावली) में चिकित्सा व्यवस्था व चंदेसरा सरपंच गोविंद सेवक,नऊआ सरपंच चमनलाल गमेती व खेमली सरपंच तुलसी बाई डांगी से पंचायत क्षैत्र की स्थिति की जानकारी ली । वहीं खेमली में आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति के गेहूँ ख़रीद केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होनें गुडली, चंदेसरा, सांगवा, खेमली, घासा, भारोडी, जावड, वाडा बावड़ी व गडवाडा भानसोल में लोगों से मिलकर स्थिति की जानकारी ली, उनसे सरकार व प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की ।
Read Moreभीलवाड़ा मॉडल – कोरोना पर नियंत्रण की कहानी,राज्य सरकार के निर्देश और प्रशासन के त्वरित निर्णयों से मिली सफलता
जयपुर, 6 मई। राज्य सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के प्रभावी क्रियान्वयन से भीलवाड़ा जिले ने कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण कर इसकी रोकथाम में सफलता प्राप्त की। कड़ी से कड़ी जोड़ कर किसी आपदा से सामूहिक रुप से लड़ने और विजयश्री वरण करने का यह सुंदर उदाहरण है। देश में कोरोना वायरस की आहट के साथ ही राज्य सरकार ने इससे निपटने की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली थी। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री श्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव श्री डीबी गुप्ता और चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रोहित कुमार सिंह सहित अन्य आला अधिकारी पूरे राज्य पर नजर बनाए हुए थे और समय-समय पर आवश्यक निर्देश जारी कर रहे थे। भीलवाड़ा जिला प्रशासन उन निर्देशों का अनुसरण करते हुए आवश्यक कदम उठा रहा था। राज्य सरकार के निर्देश पर समस्त जिम, सिनेमाघर, मॉल्स, थियेटर,, म्यूजिक पार्क आद...
Read Moreलॉकडाउन के दौरान मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा बनी वरदान ,शहर के छह क्षेत्र में लगे शिविरों में 696 रोगियों को मिला उपचार
जयपुर, 6 मई। आमजन के इलाज के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के अन्तर्गत बुधवार को शहर के 6 क्षेत्र में शिविर लगाए गए और चिकित्सकों ने रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवाइयां दीं। मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय परामर्श, उपचार व निशुल्क दवा की सेवाएं अनवरत रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले के 6 शहरी क्षेत्र में लगाए शिविरों में 366 पुरूष, 267 महिलाओं और 63 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया। इस दौरान 3 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। शहरी क्षेत्र मे लगे शिविर में 84 लोग खांसी से पीड़ित पाए गए। वहीं 7 बुखार, 25 मधुमेह और 24 हाइपर टेंशन की बीमारी से ग्रसित पाए गए। इन सभी रोगियों का उपचार कर निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई है। सीए...
Read Moreफतहनगर। सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने पलटा खाया तथा बादल घिर आए। अंधेरा घिरने से पहले बादलों ने तेज बौघरों के साथ बारिश शुरू कर दी। बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। हालांकि ओलावृष्टि कुछ देर तक ही हुई। बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। चंगेड़ी में भी पानी गिरा। इंटाली में तेज हवा के साथ हुई बरसात से एक बार ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी ओर बहुत से किसानों के खेतों में गेहूं की फसल को निकाल कर जो पशुओं के लिए जो भूसा बचा होता है वह अभी तक खेतों में ही पड़ा है जिससे नुकसान होने की आशंका है। तेज हवा से कहीं जगह पेड़ गिरे लेकिन कहीं से भी नुकसान की जानकारी नहीं है। ईंटाली में बारिश का दौर आधे घंटे तक चला। ...
Read Moreजयपुर। प्रदेश में सोमवार से शुरू हुए लॉक डाउन के तीसरे चरण में अलग अलग 3 तरह के जोनों में कुछ आवश्यक गतिविधियों के लिये छूट दी गई है। इस दौरान लॉक डाउन या कफ्र्यू के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध श्री बी एल सोनी ने बताया कि राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत अध्यादेश जारी कर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, सोशल डिस्टनसिंग की पालना करने ,सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचने, 5 से अधिक व्यक्तियों के एक जगह इकट्ठे नहीं होने, शादी समारोह या इस प्रकार की गतिविधि बिना अनुमति नहीं करने आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश जारी किये है। इन निर्देशो की अवहेलना करने पर जुर्माने के साथ साथ जेल भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के योद्धाओं डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा सहयोगिनी , पुलिस एवं अन्य कोरोना वारियर्स पर कर्तव्य निर्वहन के दौरान...
Read Moreजयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के कुछ जिलों मेें ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने और मानव हानि के लिए सहायता राशि तुरंत प्रदान करने के लिए जिला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने टोंक जिले में खराब मौसम के कारण हुई चार लोगों की मृत्यु पर उनके परिजनों को नियमानुसार 4 लाख रूपए तक की सहायता राशि देने के भी निर्देश दिए हैं।श्री गहलोत ने कहा कि गत दिनों विभिन्न जिलों में खराब मौसम और आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि हुई है, जिसमें कई स्थानों पर फसलों आदि को नुकसान हुआ है। इसके लिए सभी जिला कलक्टरों को जल्द से जल्द फसल खराबे की जानकारी जुटाने को कहा है, ताकि आवश्यकता होने पर विशेष गिरदावरी कराई जा सके। साथ ही, जिला कलक्टर आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से मानव हानि, पशुधन की हानि और भवनों आदि को हुए नुकसान की जानकारी भी राज्य सरकार को भेजें, ताकि प्रभावितों को एस...
Read Moreभारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापिस भारत लाने की सुविधा को अनुमति दी ,प्रक्रिया 7 मई से चरण-बद्ध तरीके से प्रारम्भ होगी
DELHI.भारत सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को चरणबद्ध तरीके से वापिस भारत लाने के लिए सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी है। यात्रा की व्यवस्था हवाई जहाज़ व नौ-सेना के जहाज़ों द्वारा की जाएगी। इस संबंध में मानक संचालन प्रोटोकॉल (SOP) तैयार की गई है।विदेश मंत्रालय के दूतावास और उच्चायोग ऐसे व्यथित भारतीय नागरिकों की सूची तैयार कर रहे हैं। इस सुविधा के लिए यात्रियों को भुगतान देना होगा। हवाई यात्रा के लिए गैर-अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ानों का इंतज़ाम होगा। यह यात्राएँ 7 मई से चरण-बद्ध तरीके से प्रारम्भ होंगी।उड़ान भरने से पहले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी। केवल असिम्प्टोमैटिक यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्रा के दौरान इन सभी यात्रियों को स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए सभी प्रोटोकॉलों का पालन करना होगा।गंतव्य पर पहुँच कर सभी को आरोग्य सेतु...
Read Moreडॉ. हर्षवर्धन ने सभी वैज्ञानिक विभागों से त्वरित और बेहतर परिणामों की प्राप्ति के लिए उन्नत तालमेल विकसित करने का आह्वान किया
DELHI.विनियामक प्रक्रिया को गति प्रदान करने और सीएसआईआर समर्थित नैदानिक परीक्षण में तेजी लाने की दिशा में नियामक काम कर रहे हैं –डॉ. हर्षवर्धन सीएसआईआर-सीआरआरआई द्वारा विकसित ‘सामाजिक दूरी के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक परिवहन और फीडर मोड के लिए दिशा-निर्देशों’ को जारी किया गया उन्होंने कहा, कोविड-19 के बाद, एक नया समाज विकसित होगा, बेहतर ढंग से जीने के लिए नए मानकों की स्थापना होगी, एक वैज्ञानिक तरीका जो कि अंततः अच्छे स्वास्थ्य का प्रतिमान बन जाएगाविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिए सीएसआईआर द्वारा की गई विभिन्न पहलों की समीक्षा की। सीएसआईआर के महानिदेशक, डॉ. शेखर सी मांडे ने मंत्री को अवगत कराया कि सीएसआईआर ने सभी 38 सीए...
Read Moreकेंद्रीय गृहमंत्री ने कोविड योधाओं को इस महामारी से लड़ने में उनके अतुलित योगदान और बलिदान के लिए उन्हें नमन किया
delhi.केंद्रीय गृहमंत्री, श्री अमित शाह ने आज कोविड योधाओं को इस महामारी से लड़ने में उनके अतुलित योगदान और बलिदान के लिए उन्हें नमन किया।श्री शाह ने ट्वीट में कहा, "भारत अपने वीर कोरोना योद्धाओं को सलाम करता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि मोदी सरकार और पूरा देश आपके साथ खड़ा है। देश को कोरोना से मुक्त कर हमें चुनौतियों को अवसर में बदलना है और एक स्वस्थ, समृद्ध व सशक्त भारत बनाकर विश्व में एक उदाहरण प्रस्तुत करना है। ...
Read Moreजयपुर, 3 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासियों एवं श्रमिकों के सुरक्षित एवं सुगम आवागमन के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों एवं श्रमिकों के लिए संस्थागत क्वारेंटाइन की व्यवस्था की गई है, लेकिन जो व्यक्ति उसका उपयोग नहीं करना चाहते वे आवश्यक रूप से अपने घर में होम क्वारेंटाइन में रहें। साथ ही, उनका पूरा परिवार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें एवं घर से बाहर नहीं जाएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो अन्यथा हमारी अब तक की तपस्या व्यर्थ हो जाएगी। श्री गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर लॉकडाउन एवं प्रवासियों के आवागमन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रवासियों एवं श्रमिकों के सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित आवागमन के लिए टेªनों और बसों को सेनेटाइज करने के साथ ही सभी यात...
Read More