फतहनगर। गुटखों एवं बीड़ी का व्यापार करने वाले लाॅक डाउन के दौरान लाखों कमा गए। लाॅक डाउन के दौरान इन पर रोक लग जाने से माल की आवक बंद हो गई तथा चोरी छिपे जो लोग माल लेकर आ रहे थे उन्होने चार गुने से भी अधिक भाव में माल बेचा तथा लाखों कमाए। बीड़ी का जो बण्डल लाॅक डाउन से पहले 20 रूपए में मिल रहा था वह लाॅक डाउन के दौरान 100 रूपए तक पहुंच गया। इनकी यहां खूब ब्लैक मार्केटिंग हुई लेकिन जैसे ही प्रतिबन्ध हटा आज इसके भाव धड़ाम से नीचे आ गिरे। बीड़ी का शीट जो कि लाॅक डाउन से पूर्व 350 में मिल रहा था वह लाॅक डाउन के दौरान 1400 से भी उपर जा पहुंचा तथा आज इसके भाव 400 रूपए आ गिरे। ...
Read Moreadmin
फतहनगर। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा,प्रदेश महामंत्री अलका मूंदड़ा, जिला अध्यक्ष गोपाल कंुवर ने देहात जिला की डिजिटल मीटिंग ली। आईटी सेल जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल ने बताया कि इस मीटिंग में सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष मौजूद रही। प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने वैश्विक महामारी के दौरान अधिक से अधिक प्रवासी मजदूरों की सहायता करने एवं माॅस्क वितरण का सुझाव दिया जबकि महामंत्री अलका मून्दड़ा ने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके अपना व परिवार का बचाव करने का सुझाव दिया। जिलाध्यक्ष गोपाल कंुवर ने सभी पदाधिकारियों को अपने स्वयं के परिवारजनों के मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की बात कही। ...
Read Moreफतहनगर। स्थानीय विद्यालय फतह एकेडमी में ई योगा कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया। 7 दिन तक चले इस कॉम्पिटिशन में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया व अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। कॉम्पिटिशन में बेस्ट योगा पोज देने वाले विद्यार्थियों को चयनित किया गया व उन्हें विद्यालय प्रारंभ होने पर सम्मानित किया जाएगा। इस कॉम्पिटिशन का उद्देश्य वर्तमान महामारी के समय योग कर अपनी इंम्यूनिटी को बढ़ाना संदेश देना भी था। कॉम्पिटिशन में अपने-अपने सेक्शन में शौर्या माहेश्वरी,तन्वी सेठिया, चेतना पालीवाल, उन्नति पालीवाल, टीशा जैन व दिशा जैन प्रथम रहे तथा शिवांगी लौहार, रिद्धि अग्रवाल, मनन सेठिया, दिव्यांशी खंडेलवाल व कुलदीप लौहार द्वितीय रहे। ...
Read Moreफतहनगर। मावली उपखंड की ईन्टाली ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के साझे मे चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन मे वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव पर आमजन को डिजिटल माध्यम से वार्ता का आयोजन कर केंद्र परिसर को सेनेटाइज किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. अभिषेक चैबीसा द्वारा संवाद में राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार संवाद किया गया। बीमारी का प्राथमिक लक्षण पर चर्चा करते हुऐ समुदाय को कैसे बचाने की आमजन अपील की गई। इस बीमारी से स्वयं तथा दूसरों को बचाव के लिऐ भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर केसराम पुष्करना ( एडवांस पेस्टिसाइड्स) द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सेनेट्राइस किया ...
Read Moreराज्य सरकार के प्रयासों से देश के अलग-अलग राज्यों से राजस्थान के प्रवासी श्रमिक पहुंच रहे हैं राजस्थान
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम देश के विभिन्न राज्यों से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान लाने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहा है। निगम की बसों से छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों को राजस्थान लाने के लिए बसें विभिन्न राज्यों के लिए रवाना की गईं हैं। ये बसें राज्य के प्रवासी श्रमिकों को लेकर राजस्थान पहुंच रही हैं। राजस्थान सरकार की इस अभिनव पहल के कारण राजस्थान के प्रवासी श्रमिकों के चेहरों पर मुस्कान है और वे कह रहे हैं शुक्रिया राजस्थान।छत्तीसगढ़ से आएंगे श्रमिकउदयपुर से एक बस झालावाड़ के लिए 20 मई को रात 10 बजे रवाना की गई। झालावाड़ में बस को बदलकर वहां से झालावाड़ आगार की बस छत्तीसगढ़ के रायपुर भेजी गई। रायपुर में यह बस 23 मई को सुबह 3 बजे पहुंची। श्रमिकों को उतारने के बाद 23 मई को रात्रि 10 बजे रायप...
Read Moreफतहनगर। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश में कोई भी परिवार बिना छत के नहीं रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.67लाख की छूट का प्रावधान भी कर रखा है लेकिन लाॅक डाउन के बाद गृह निर्माण की सामग्री की कीमतों में इतना उछाल आ गया है कि मकान बनाने का गरीब व मध्यम वर्ग का सपना ही चकनाचूर होता दिखाई दे रहा है। लाॅक डाउन से पूर्व सामेंट के एक बैग की कीमत जहां 320 रूपए हुआ करती थी इन दिनों वही सीमेंट का बैग 360से380 तक पहुंच चुका है। यों भी लोकसभा चुनाव के वक्त सीमेंट के भावों में 60 रूपए का उछाल आया था जो कि अभी तक भी बरकरार था। इतना ही नहीं जो बजरी का डम्पर ब्लैक में भी 13हजार से 15 हजार के बीच मिल रहा था उसकी कीमत अब 20 हजार पहुंच गई है। लाॅक डाउन से पहले बजरी का डम्पर 13500 में मिल रहा था जो अब 20 हजार में मिल रहा है। इसके अलावा ईंटें प्रति 2 हजार के 9 हजार 500 रू...
Read Moreउदयपुर । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ’’इंटक’’ व हिन्दुस्तान जिंक कर्मचारी कल्याण फैडरेषन, राजस्थान ग्रामीण मजदूर कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय सेटेलाईट स्थित श्री सांई मंदिर पर इंटक नेता व श्रम हितेषी स्व. श्री. चैधरी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए स्व. श्री बी. चैधरी की पुण्य तिथि मनाई गई, गरीब, असहाय, जरूरतमंदो को भोजन के पैकेट वितरित किये गये। इस अवसर पर केन्द्रीय इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.के.शर्मा ने स्व. बी. चैधरी की तस्वीर पर माला अर्पित की व सम्बोधन में बताया कि स्व. श्री बी. चैधरी राजस्थान के मजदूरो के मसीहा के रूप में जाने जाते है, आपने मजदूरों के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, एैसे महान मजदूर नेता को इस मौेके पर याद करना एवं उनके बताये रास्ते पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर हिन्दुस्तान जिंक के वरिष्ठ महामंत्री श्रम रत्न मेवाड राधेष्...
Read Moreलंदन से पहली फ्लाइट में 148 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे,14 दिन के क्वारंटाइन अवधि में होटल में रहेंगे – एसीएस उद्योग
जयपुर, 22 मई। लंदन से 148 प्रवासी राजस्थानियों की पहली उड़ान शुक्रवार को दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी। कोरोना महामारी में अपनों से दूर रह रहे प्रवासी अपने घर वापसी पर बेहद खुश और उत्साहित दिखाई दिए। एयरपोर्ट पर सीएमडी आरवीपीएनएल श्री दिनेश कुमार व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करवाते हुए अपनी देखरेख में सारी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करवा रहे थे। एयरपोर्ट पर आरोग्य सेतु और राजकोविड एप डाउनलोड करवाया गया। सीएमडी आरवीपीएनएल श्री दिनेश कुमार ने बताया कि लंदन से जयपुर आई फ्लाइट में 148 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की एडवाइजरी और सुरक्षा प्रोटोकॉल की पालना कराते हुए उनके आते ही 20-20 की संख्या में थर्मल स्केनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए मेेेडिकल चेक अप कराने, सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा लगेज कलेक्शन, कस्टम क्लियरेंस और सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराकर बसों के माध्य...
Read Moreकोरोना ड्यूटी जाते शिक्षक के साथ पुलिसकर्मी ने की मारपीट,शिक्षक संघ ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर. कोरोना ड्यूटी जाते समय उदयपुर में एक पुलिसकर्मी ने शिक्षक विनोद शर्मा के साथ मारपीट की जिससे शिक्षक का हाथ फैक्चर हो गया. इस घटना को लेकर शिक्षकों में खासा रोष व्याप्त है. शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उदयपुर शाखा के पदाधिकारियों ने दोषी पुलिस कार्मिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली अ एवं ब के अध्यक्ष शंकर लाल जाट एवं अर्जुन सिंह चुंडावत आदि ने भी नला फला के शिक्षक श्री विनोद शर्मा के साथ पुलिसकर्मी द्वारा की गई मारपीट की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की है. बताया गया कि विनोद शर्मा बतौर निगरानी दल में लगे हुए थे तथा पुलिसकर्मी को शर्मा ने ड्यूटी का पास भी दिखाया लेकिन इसे भी ना मानते हुए पुलिसकर्मी ने शर्मा के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी. इस घटना से समूचा शिक्षक समाज उद्वेलित है.
Read Moreपालिकाध्यक्ष पाटोदी को पुत्रों ने दी मुखाग्नि,पार्टी ध्वज ओढ़ा कर पाटोदी को दिया सम्मान
फतहनगर। पालिकाध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी की अंतिम यात्रा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निकाली गई। पाटोदी की पार्थिव देह पर पार्टी का ध्वजा ओढ़ाकर उन्हें सम्मान दिया गया। अंतिम यात्रा सायं 5 बजे निवास स्थान से रवाना हुई। अंतिम संस्कार में क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी,पूर्व विधायक दलीचंद डांगी,मावली विधानसभा प्रभारी दिनेशचन्द्र कावड़िया,भाजपा फतहनगर-सनवाड़ मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया,मावली मण्डल अध्यक्ष रोशन सुथार,पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,सुनिल डांगी,पालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत,राजसमन्द के पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी,पालिका नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल,पावनधाम कोषाध्यक्ष बाबुलाल उनिया समेत पालिका पार्षदों एवं अन्य गणमान्य लोगों ने भी शिरकत करते हुए पार्थिव देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान शिरकत करने वालों ने सोशल डिस्टेंस का भी पालन करते हुए अंतिम संस्कार का कार्य सम्पन्...
Read Moreफतहनगर। शुक्रवार को राष्ट्रीय व प्रदेश इंटक के निर्देश पर केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों,मजदूर हितों के कानूनों को बदल कर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाने,सार्वजनिक उपक्रमों व देश की रक्षा व हित वाले क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपने व केंद्र सरकार का प्रवासी मजदूरों के प्रति नकारात्मक रुख रखने और उद्योगपतियों को खुश करने के लिए लोक डाउन अवधि का वेतन देने के आदेश को वापस लेने के खिलाफ कोविड-19 के बचाव को ध्यान में रखते हुए सोसिअल डिस्टेंसिङ्ग की पालना करते हुए उदयपुर सीमेंट वर्क्स के गेट पर राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के आव्हान पर उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ अध्यक्ष गौतम लाल आमेटा व महामंत्री मांगी लाल प्रजापत के नेतृत्व में मजदूरों ने केंद्र सरकार व बीजेपी शासित राज्य सरकारों के खिलाफ काली पट्टी बांध कर व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।अध्यक्ष व महामंत्री ने ...
Read Moreफतहनगर सनवाड़ पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी का निधन, आज पांच बजे निकलेगी अंतिम यात्रा
फतहनगर. नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ के अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी का आज निधन हो गया. पाटोदी काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे. पाटोदी का मुंबई में उपचार भी चला. पिछले करीब 10 दिनों से पाटोदी का स्वास्थ्य अधिक खराब चल रहा था. आज पाटोदी ने अंतिम सांस ली. पाटोदी के निधन का समाचार सुनते ही नगर में शोक की लहर छा गई. पालिका अध्यक्ष के रूप में पाटोदी का कार्यकाल आगामी अगस्त माह में समाप्त होने वाला था.पाटोदी की अंतिम यात्रा उनके निवास फतहनगर के वार्ड 12 से आज शाम पांच बजे मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेगी। लाॅक डाउन के चलते नगर के कई लोगों ने दिवंगत पाटोदी को सोशल मिडिया के जरिए श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। क्षेत्रीय विधायक धर्म नारायण जोशी ने ट्वीट कर नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी के असामयिक निधन पर कहा कि मैं इस सूचना से स्तब्ध हूं। परसों उनकी कुशलक्षेम पूछने उनके निवास पर गया था। उनसे बात की तब लग रहा ...
Read Moreफतहनगर. मावली में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह कोरोना पॉजिटिव पिछले दिनों ही बाहर से आया था. आज प्राप्त 313 में से 300 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई जबकि 13 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 446 तक पहुंच गया है.
Read Moreकैबिनेट ने प्रवासियों,फँसे हुए प्रवासियों के लिए खाद्यान्नों के आवंटन हेतु ‘आत्म निर्भर भारत’ पैकेज को स्वीकृति दी
दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने करीब 8 करोड़ प्रवासियों,फँसे हुए प्रवासियों के लिए केन्द्रीय भंडार से दो माह (मई और जून, 2020) तक प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान के आवंटन को पूर्वव्यापी स्वीकृति दे दी है। इससे करीब 2,982.27 करोड़ रूपए की खाद्य सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अंतराराज्य परिवहन और लदाई-उतराई प्रभार और डीलरों की अतिरिक्त राशिध्अतिरिक्त डीलर लाभ के लिए दिए जाने वाले करीब 127.25 करोड़ रूपए का वहन पूरी तरह से केन्द्र सरकार के द्वारा किया जाएगा। इसके फलस्वरूप, भारत सरकार से मिलने वाली कुल अनुमान खाद्य सब्सिडी करीब 3,109.52 करोड़ होगी। यह आवंटन से कोविड-19 के कारण हुए आर्थिक व्यवधान से प्रवासियों,फँसे हुए प्रवासियों के द्वारा सामना की जा रही कठिनाईयों को कम किया जा सकेगा। ...
Read Moreजयपुर, 20 मई। राजस्थान सरकार द्वारा लॉकडाउन अवधि में राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे श्रमिक- कामगारों को देश में उनके गंतव्य राज्यों तक पंहुचाने की कड़ी के अन्तर्गत बुधवार को सायं राजस्थान रोडवेज की 9 श्रमिक स्पेशल बसों से 285 श्रमिकों को उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार जिले के लिए रवाना किया गया।स्थानीय सिन्धी कैम्प बस स्टैण्ड से रवाना हुए सभी श्रमिकों के चेहरे पर खुशी और संतुष्टि स्पष्ट नजर आ रही थी। उत्तराखण्ड राज्य के पिथौड़ागढ़ जिले की मुन्सिमारी तहसील के कमल प्रसाद अपने परिवार के साथ लगभग दो माह बाद अपने घर जा रहे थे। प्रसन्नता और उत्साह के साथ उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के प्रयासों से वह पूरी तरह संतुष्ट हैं। पूरी हैल्थ गाइड लाइन की पालना करते हुए बिना किराया वसूले सरकार हमें अपने राज्य सुरक्षित भेज रही है। जयपुुर में होटल में कार्य करने वाले उत्तरकाशी के युवा संदीप नानटा ने...
Read Moreफतहनगर। कोविड-19 के संग ही हमारा जीवन चलेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां के तिरूपति राॅयल काॅटन शाॅ रूम पर एक ऐसा हैंण्ड सैनेटाइजर लगाया गया है जिसकी कीमत 850 रूपए है तथा पैर से ही उसे दबाकर हाथ सैनेटाइज किए जा सकते हैं। इस दुकान के मालिक ने इसके अलावा ग्राहकों के लिए निःशुल्क माॅस्क की व्यवस्था भी कर रखी है। सोशल डिस्टेंस के साथ ही सेनेटाइजर अथवा हैंण्ड वाॅश की सुविधा अब प्रत्येक दुकानदार को करनी होगी तभी कोविड-19 के साथ आदमी जंग लड़ सकेगा। वैसे तो यहां के एटीएम के बाहर एक कैंपर व हैंडवाॅश के लिए लिक्विड रखा गया है जहां व्यक्ति एटीएम में जाने से पहले एवं निकलने के बाद हैंडवाॅश करता है। एहतियातन बैंकों के भीतर भी हैंडवाॅष एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा है। ...
Read Moreफतहनगर। आज शाम साढ़े पांच बजे एक टिड्डी दल फतहनगर क्षेत्र के मोरठ गांव से गुजरते देखा गया। मोरठ क्षेत्र राजसमन्द जिले के बाॅर्डर से सटा गांव है जहां से उक्त दल में शामिल टिड्डयों का जैसे ही गांव के उपर से गुजरना हुआ लोगों ने डिब्बे एवं थालियां बजाकर उन्हें भगाया। यह टिड्डी दल मोरठ के उपर से होता हुआ फलासिया एवं वहां से कांकरवा की ओर निकल गया। कृषि विभाग ने पहले ही किसानों को सूचित कर रखा था कि किसी भी वक्त टिड्डी दलों का क्षेत्र में आना हो सकता है। इसी के मद्देनजर गांवों में किसान सजग हैं तथा उन्हें भगाने का यत्न कर रहे हैं। क्षेत्र में हालांकि अभी फसलें खेतों में नहीं है लेकिन जहां कहीं भी फसलें खड़ी है उन्हें ये चट कर सकते हैं। ...
Read Moreफतहनगर। लोकडाउन प्रथम से लोकडाउन तृतीय तक जो शिक्षक कोरोना वारियर्स बनकर अपनी लगातार ड्यूटी बखूबी निभाते आये है उन शिक्षकों को अब शिथिलन देने की मांग करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर के सचिव योगेश जैन ने कहा है कि शिक्षा मंत्री एवं निदेशक के निर्देशानुसार लगातर ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को शिथिलन देना चाहिए। कई पीईईओ ने तो उनके निर्देश मानते हुए लगातार ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया पर कई पीईईओ ने ऐसा नही किया जिससे शिक्षको में मतभेद एवं असमंजस की स्थिति बन रही है। जबकि सिर्फ जिन शिक्षको ने पूर्व में ड्यूटी नही दी एवं जो स्वेच्छा से देना चाहे उन्ही शिक्षको को लगाकर पूर्व में लगे सभी शिक्षकों को कार्य मुक्त कर विश्राम देने की मांग की। ...
Read Moreउदयपुर.जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन संभाग के विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य भेजने के क्रम में मंगलवार सायं एक ट्रेन उदयपुर व आसपास के जिलों से 1434 प्रवासियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन बस्ती, गाजियाबाद, बरेली होते हुए सीतापुरा पहुंचेगी।इन प्रवासियों को अलग-अलग जिलों से बसों के माध्यम से यहाँ लाया गया था। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स, बिस्किट पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व इन समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई।इन समस्त प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। ट्रेन रवाना होने के अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, समाजसेवी दिनेश दवे सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व सांसद मीणा ने ट्रेन रवानगी से पूर्व प्रशासन द्वारा की गई...
Read Moreभारतीय रेलवे ने 19 दिन में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिये कुल 21 लाख से अधिक यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाकर एक और उपलब्धि हासिल की
नई दिल्ली.विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों की स्पेशल ट्रेनों से आवाजाही के संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बाद, भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया। 19 मई 2020 तक (1600 बजे तक), देश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 1595 “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनों को चलाया गया है। अब तक 21 लाख से अधिक यात्री अपने गृह राज्य पहुंच चुके हैं। इन 1595 ट्रेनों को आंध्र प्रदेश, बिहार, संघ शासित चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, संघ शासित पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल जैसे विभिन्न राज्यों से चलाया गया। साथ ही, इन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ने विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीस...
Read More