फतहनगर। आज नगर में शाम होते होते बारिश ने दस्तक देकर मौसम को खुशनुमा कर दिया। पांच बजे से हवाएं शुरू हुई तथा बादल घिर आए। सायं साढ़े छह बजे अचानक बादलों ने बरसना शुरू कर दिया तथा देखते ही देखते तेज बौछारों से सड़कें तर हो गई तथा मौसम में ठण्डक घुल गई। इस बारिश से लोगों को तपिश से राहत मिलेगी। बारिश के कारण फिलहाल किसानों को कोई फायदा नहीं है लेकिन जहां कहीं भी खेतों में अन्य फसलें खड़ी है उन्हें राहत मिलेगी। कुछ देर के लिए थमी बारिश पुनः साढ़े सात बजे प्रारंभ हो गई। ...
Read Moreadmin
चित्तौड़गढ़. केंद्रीय कैबिनेट की नई दिल्ली में बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उनसे किसान, व्यापारी और आम आदमी को बहुत राहत मिलेगी। यह बात सांसद सी.पी.जोशी ने कल कैबिनेट में लिए गए निर्णय के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कल कैबिनेट बैठक में किसानों को बहुत बड़ी राहत देते हुए 14 खरीब फसलों के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिषत से 83 प्रतिषत तक की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही किसान अन्य राज्य की मंडी में भी अपनी फसल बेच सकेगा। इसके अलावा सरकार ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए सूक्ष्म ऋण वितरण योजना शुरू की है। सरकार ने 50000 करोड रुपए इक्विटी निवेश का ऐलान किया है। भारत में निवेश को आकर्षित करने के लिए एंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेट्रीज का गठन किया गया है। इसके इसके साथ-साथ सरकार ने आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव...
Read Moreसंसद के मानसून सत्र में डी.एन.टी. आयोग-’’बाल कृष्ण रेनके आयोग’’ एवं ’’दादा ईदाते आयोग’’ की रिपोर्ट लागु करने के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के नाम ए.डी.एम. सिटी उदयपुर को ज्ञापन प्रस्तुत
उदयपुर। अखिल भारतीय गायरी समाज युवा मंच के युवा नेता भैरूलाल गायरी ने संसद के मानसुन सुत्र मंे डी.एन.टी. आयोग-’’बाल कृष्ण रेनके आयोग’’ एवं ’’दादा ईदाते आयोग’’ की रिपोर्ट लागु करने के संबंध में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी के नाम ए.डी.एम. सिटी उदयपुर को ज्ञापन प्रस्तुत किया । श्री गायरी ज्ञापन में मांग की कि - 1- केन्द्र सरकार बाल कृष्ण रेनके आयोग एवं दादा इदाते आयोग की रिपोर्ट को संयुक्त रूप से मानसुन सत्र में संसद में रखकर लागु करे । 2- केन्द्र सरकार सरकारी नौकरियों मंे विमुक्त व अर्द्धघुमन्तु जनजातियों के लिये 10 प्रतिशत सुरक्षित आरक्षण की रिपोर्ट तैयार कर संसद में प्रस्तुत करें । 3- केन्द्र सरकार वैश्विक महामारी से तबाह हुई विमुक्त घुमन्तु व अर्द्धघुमन्तु जनजातियों के लिये विशेष आर्थिक पैकेज (लगभग 1000 करोड) की घोषणा करें । इस अवसर पर ज्ञापन प्रस्तुत करन...
Read Moreसड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए एंबुलेंस सेवाओं के रेस्पॉन्स टाइम को कम करने की जरूरत-परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव
जयपुर। परिवहन विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त श्री रवि जैन ने परिवहन मुख्यालय में शुक्रवार को राज्य सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में किए जा रहे सड़क सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की।श्री जैन ने बैठक में माननीय उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा प्रदान किए गए आदेशों एवं दिशा-निर्देशों की विभिन्न हितधारक विभागों द्वारा की जा रही अनुपालना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा लीड एजेंसी के जरिए समर्पित सड़क सुरक्षा कोष के माध्यम से प्रदेश में की जा रही सड़क गतिविधियों के बारे में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।परिवहन आयुक्त ने मुख्यतः सड़क अभियांत्रिकी के क्षेत्र में किए जा रहे सुधार कार्यों जैसे गति नियंत्रण, पहाड़ी रास्तों व जल निकासों के निकट क्रैश बैरियर्स निर्माण, ब्लैक स्पॉट्स का दुरूस्तीकरण, गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की समय...
Read Moreशिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा की पहल पर मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश, गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के लिए आदेश जारी
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा की पहल पर राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर शिक्षकों को कोविड-19 के सम्बन्ध में जारी राजकीय निर्देशों के अतिरिक्त अन्य गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।उल्लेखनीय है कि शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा के समक्ष प्रदेश के कतिपय स्थानों पर शिक्षकों की गैर शैक्षिक कार्यों में ड्यूटी लगाए जाने के प्रकरण ध्यान में आये थे। श्री डोटासरा ने इस पर त्वरित प्रसंज्ञान लिया और शिक्षकों की जिला कलेक्टर्स एवं जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर जारी होने वाले आदेशों, शिक्षकों की कोरोना वारियर्स के अलावा अन्य शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के लिए निर्देश जारी करने हेतु मुख्य सचिव श्री डी.बी.गुप्ता को आग्रह किया था।शिक्षा राज्य मंत्री श्री डोटासरा की पहल पर शुक...
Read Moreफतहनगर। उपखंड की इंटाली ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवम् जिला पर्यावरण समिति उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान तथा पर्यावरण विभाग के निर्देशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परिंडा एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम की अध्यक्षता पदेन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार समदानी ने की जबकि मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अन्नु मेनारिया थी। अतिथियों के सानिध्य में पक्षियों के लिए परिंडा लगाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रंगलाल धाकड़ तथा ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल मीणा थे। संचालन डॉ.ओम प्रकाश किराड ने किया। इस अवसर पर युवा पर्यावरण प्रेमी भरत मेनारिया, केशुराम पु...
Read Moreक्षतिग्रस्त सड़क पर हादसा होने से बचा,विधानसभा में भी गूंजी आवाज लेकिन नहीं हो रहा समाधान
फतहनगर। सनवाड़ हाइवे सर्किल से टोल नाके तक सड़क की दुर्दशा का एक परिवार आज शिकार होते होते बच गया। बाइक पर एक दम्पति व उसका छोटा परिवार जा रहा था कि पार्क एवं पेट्रोल पम्प के बीच क्षतिग्रस्त सड़क के कारण बाइक गढ्ढे में गिर पड़ी तथा उस पर सवार सभी लोग नीचे आ गिरे। यह तो गनीमत रही कि और कोई वाहन आस पास नहीं था अन्यथा जनहानि हो सकती थी। यह घटना देख रहे प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों ने तत्काल गढ्ढे को सीमेंट कंकरीट से भरवाया तथा कंटीली झाड़ियां लगा दी। हाइवे सर्किल से सनवाड़ अस्पताल तक कई लोग गिर कर चोटिल हो चुके हैं लेकिन इस सड़क से जुड़ें अधिकारियों की अब तक नींद नहीं उड़ी है। पूर्व में लोग इसके लिए रास्ता जाम कर प्रशासन को चेतावनी भी दे चुके हैं। इतना ही नहीं इसकी गंूज राजस्थान विधानसभा में भी उठी। विधायक धर्मनारायण जोशी ने इस मामले को उठाया तथा सरकार से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। इस बात को छह माह का...
Read Moreउदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना के बालको के हाल बाल कल्याण समिति, उदयपुर के सदस्य सुरेशचंद शर्मा, शिल्पा मेहता एवं राजीव मेघवाल द्वारा जाने गए। उनके द्वारा बालको की व्यवस्था को देख सन्तोष प्रकट किया। सदस्यों द्वारा बालको से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। साथ ही संस्थान को शीघ्र होम की अनुदान राशि जारी करवाने का आश्वासन भी दिया गया। ...
Read Moreफतहनगर। एटीएम से राशि नहीं निकले तथा खाते से राशि कट जाने के मामले तो अमूमन सामने आते रहे हैं लेकिन यहां एसबीआई के एटीएम ने उपभौक्ता द्वारा डाली गई राशि में से कुछ राशि उगल दी तो कुछ राशि निगल ली। अपनी तरह का यह पहला मामला है। चंगेड़ी निवासी मोहनलाल मेघवाल ने एटीएम से दस हजार की राशि निकालने का प्रोसेस किया। प्रोसेस करते ही एटीएम ने राशि निकाली लेकिन महज तीन हजार की राशि उगल कर एटीएम थम गया। शेष सात हजार की राशि बाहर नहीं आई तथा खाते से दस हजार रूपए कम होने का मैसेज आ गया। उपभौक्ता काफी देर तक इंतजार करता रहा तथा बाद में आने वाले कई लोगों द्वारा की गई निकासी को भी देखता रहा। आखिर थक हार कर उपभौक्ता ने शाखा पहुंच कर अपनी वेदना दर्ज करवाई। ...
Read Moreफतहनगर। सनवाड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति में फसल रहन ऋण योजना का शुभारंभ आज किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग, प्रबंध निदेशक उदयपुर सीसीबी आलोक चैधरी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां उदयपुर प्रेम प्रकाश मांडोत, शाखा प्रबंधक बालमुकुंद खंडेलवाल, समिति व्यवस्थापक श्रवण त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी मधु बोयल, समिति अध्यक्ष डालूराम, समिति डायरेक्टर जय दर्शन जोशी, कमलाबाई जाट आदि उपस्थित थे। ...
Read Moreफतहनगर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर जिले के विधायकों के विकास मद से जिला परिषद में प्रस्तावित वातानुकुलित बडा़ सभागार व कक्षों का निर्माण इस विषम काल में स्थगित करने की मांग की है। विधायक जोशी ने पत्र में लिखा है कि जहां गांवों की जनता को पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, वहीं कोविड़-19 की महामारी के दौर में राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति भी बहुत सुदृढ नहीं है। ऐसी स्थिति में विधायक मद का उपयोग ऐसी योजना में करना जनता व राज्य कोष दोनों के प्रति अन्याय होगा। जोशी ने बताया कि उन्हें जिला परिषद से ईमेल व दूरभाष पर अवगत कराया गया इस निर्माण के लिए सभी विधायकों की अनुशंषा आ गई है, केवल आपकी ही बाकी है। आप दिनांक 20 मई 2020 की तारीख में अनुशंषा भेज दीजिए। विधायक जोशी ने पत्र में लिखा है कि आपके कार्यालय द्वारा विधायक मद की अ...
Read Moreजयपुर, 31 मई। विज्ञान एवं प्रौेद्योगिकी विभाग की सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने रविवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिये हमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम के द्वारा बताये गये विज्ञान और कठिन परिश्रम के रास्ते पर चलना होगा। यही आत्मनिर्भर भारत की कुंजी साबित होगी। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम का यह विचार ‘‘चिन्तन पूँजी है, उद्यम रास्ता है, कठिन परिश्रम समाधान है’’ आज भी समीचीन है। श्रीमती सिन्हा ने राजस्थान स्ट्राइड वर्चुअल कॉन्क्लेव के दूसरे दिन कहा कि हमें आमजन की आवश्यकताओं को समझ कर उन्हें वैश्विक मापदण्डों के अनुसार सुलभ कराने के लिये लगातार कार्य करना होगा। इसके लिये वैज्ञानिक चिन्तन करते हुये उद्यम स्थापित करना ही स्टार्ट अप है। उन्होेंने कहा कि आज का युवा रूढिवादी उद्यमशीलता से बाहर निकलते हुये नवीन व्यावसायिक क्षेत्रों में नये आयाम बनाने के लिये लगातार कार्य ...
Read Moreमावली। मावली कस्बे के डाक बंगले पर पत्रकार दिवस पर सभी पत्रकारों को सम्मानित किया। प्रदीप वैष्णव, मनोज गुर्जर, मनीष दाधीच जिन्होंने मावली तहसील में पत्रकारिता निष्पक्ष एवं सराहनीय कार्य करने पर सभी को बहुत-बहुत बधाइयां दी गई। इनको विश्वव्यापी कोरोना जंग में एक योद्धा के रूप में अपनी भूमिका मानव जीवन के लिए समय-समय पर सभी नागरिकों को देश,गांव,नगर ,विश्व की खबर प्रसारित की। पत्रकारों का हमेशा मनोबल बढ़ाने के लिए इन्हें सम्मानित किया जाए। मावली के पत्रकारों को कुमकुम तिलक लगाकर उपरणा,पगड़ी श्रीफल देकर सम्मान किया गया जिसमें अखिल संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष श्याम लाल आमेटा, प्रदेश मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर आदि शिक्षक संगठनों ने बधाइयां दी। ...
Read Moreफतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना के बालको के हाल बाल अधिकारिता विभाग जयपुर की जोइन्ट डायरेक्टर रीना शर्मा ने जाने। उन्होंने बालको को उनकी उम्र अनुसार खेल खिलवाने व बालको को मूवी दिखाने की बात बोली। उनके द्वारा सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी बालको से पूछ सन्तोष प्रकट किया गया। उनके द्वारा होम के आवास कक्ष, रसोई घर, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, आइसोलेशन कक्ष, बाल कल्याण समिति कक्ष, स्नानागार एवम शौचालय का निरीक्षण किया गया। साथ ही बालको द्वारा लगाए प्लांटेशन को भी सराहा गया। व्यवस्थापिका प्रमिला पूर्बिया, भीमराज मीणा, अनिता व मोनिका से वार्तालाप किया गया। संस्थान निदेशक पूर्बिया को अच्छी सेवा भावना से कार्य करने के लिए बधाई दी गई। ...
Read Moreफतहनगर। महिला एवं बाल विकास विभाग मावली की तरफ से आंगनवाड़ी केंद्र चांयलाखेडा एव ईन्टाली प्रथम एव द्वितीय पर गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिला को 3 किलो गैहु एवं 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों को 2 किलो गेहूं का वितरण किया गया। इसके साथ दाल भी वितरण की जानी थी परन्तु आगे से उपलब्ध नही होने के कारण वितरण नही हुई। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती अनु मेनारिया के सानिध्य में एव पंचायत प्रतिनिधि भरत मैनारिया व सोशल डिस्टेंस से गेहूं का वितरण किया गया। यह पोषाहार 25 दिन के लिए दिया गया। इसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करना, कान्ता मेनारिया,लीला खटीक एवं सहायिका कौशल्या प्रजापत,दिपिका सालवी,भावना एवं गांव के राज कुमार मेनारिया एवं केशुराम पुष्करना मौजूद थे। ...
Read Moreसहायता सूची में वंचित पात्र श्रेणियों को जुडवाने के लिए सांसद ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
फतहनगर। क्षेत्रीय सांसद सी.पी.जोशी ने सहायता सूचि में वंचित पात्र श्रेणियों को जुड़वाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सांसद जोशी ने कहा कि विश्वव्यापी कॉरोना महामारी के कारण देश में लगभग 2 माह से भी अधिक समय से लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते समस्त देश एवं प्रदेश में मजदूर एवं दिहाडी कार्य करने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं और वर्तमान में उनके सामने परिवार को दो वक्त के भोजन की उपलब्धता भी कठिन हो रहा है। हांलाकि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा उक्त वर्ग को चिन्हीत कर विशेष श्रेणी के परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश में दिशा निर्देश जारी कर इन्हें सरकार की जन कल्याणकारी एवं आर्थिक सहायता योजनाओं में सम्मिलित कर लाभान्वित कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे निश्चित ही उक्त पीडित विशेष वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में कोविड 19 की परिस...
Read Moreफतहनगर। फतहनगर थाना क्षेत्र के लदाना गांव में 3 दिन पहले एक व्यक्ति के उसके ही खेत पर संदिग्ध अवस्था में शव मिलने और परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किए बिना उसे दफनाए जाने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने फतहनगर थाने में मामला दर्ज कराते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक सोहनपुरी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। ग्रामीणों की रिपोर्ट के बाद गुरुवार को नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस तरह से मृतक के चेहरे पर घाव के निशान हैं और गर्दन को जबरदस्ती मरोड़ा गया हो ऐसे भी निशान दिखाई देने से यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। फतहनगर थाना अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल के साथ मावली डिप्टी बोराजसिंह भाटी, नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा,आरआई कालुसिंह, पटवारी अभ...
Read Moreफतहनगर। आज क्षेत्र में लोगों को गर्मी तथा लू का अहसास हुआ। यों तो मंगलवार को भी भीषण गर्मी थी लेकिन उससे भी अधिक गर्मी का अहसास आज हुआ। दिन में बिना लाॅक डाउन के भी नगर की गलियां पूरी तरह से सूनी रही। गर्मी के कारण कूलर,पंखे असरहीन हो गए। दिन में बिजली गुल होते ही घरों में कैद लोगांे की हालत खराब हो गई। पौन घंटे के बाद बिजली आने पर सभी ने राहत की सांस ली। ...
Read Moreफतहनगर। वर्तमान जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री ध्रुव कुमार कविया बालको के हितैषी है। लोकडाउन के समय भी वे हर होम में निवासरत बालको की जानकारी लेते है। प्रतिदिन बालको को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रेरणादायक प्रसंग सुनाते है। फिर एक सामान्य ज्ञान का प्रश्न भी पूछते है। सही उत्तर देने वाले बालक को वे अपनी तरफ से मोमेंटो देने की घोषणा भी करते है। चैबीस घण्टे बालको की सेवा के प्रति समर्पित रहते है। जहां भी बाल श्रमिक दिखता है उसके उचित प्रबंधन को तैयार रहते है। अध्यक्ष कुमार में धार्मिक भावना कूट कूट कर भरी है इसलिए बालक भी उनको देख खिलखिला उठते है। ...
Read Moreफतहनगर। कोरोना (कोविड-19) महामारी के बीच राष्ट्र व्यापी लोक डाउन मे घनश्याम जीनगर (पिंटू) पुत्र मांगीलाल जीनगर आईसीयू नर्सिंग स्टाफ जो घर से 300 किमी दुर रहकर स्वस्थ जीवन में अपनी व परिवार की चिन्ता किये बिना 14 अक्टूबर2019 से सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल अहमदाबाद (गुजरात) मे 18 मार्च से 65 दिन की सेवाएं दी जो कर्तव्यनिष्ठा व सेवा को राष्ट्रीय प्रेरणा देती है। इस समय यह सेवाएं अतुल्य व अनुकरणीय है। इस प्रेरणा को देखते हुए अहमदाबाद (गुजरात) के पत्रकार हितेश सोनगरा अखिल भारत हिंदू सभा युवा मोर्चा जीनगर युवा सेना विद्यार्थी सेना से सम्मानित किया गया और कोरोना कर्मवीर योद्धाओ केे इस जज्बे को सैल्यूट करते हुए आकोला विद्यालय स्टाफ व इ-न्यूज चैनल ने कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित किया। यह जानकारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पूर्व अध्यक्ष भावेश गोयल ने दी। फोटोः1 कोरोना योद्धा घनश...
Read More