Author Posts
फतहनगर - सनवाड

1975 के आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले वैष्णव का किया सम्मान

फतहनगर। भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के काले अध्याय 25 जून 1975 में आपातकाल के विरोध में आवाज उठी थी जिसमे फतहनगर-सनवाड़ के जनसंघ के वरिष्ठ आधार स्तम्भ भाजपा नेता रमेशदास वैष्णव भी शामिल थे। वैष्णव का आज स्वागत किया गया तथा उनके योगदान के प्रति कार्यकर्ताओं ने कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत,भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, वरिष्ठ पार्षद कल्याणसिंह पोखरना, मुकेश खटीक,गोर्वधन सोनी, महामंत्री अशोक मोर, रोशन खटीक, भीलवाड़ा जिला प्रभारी लोकेश आचार्य,एसटी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैलेष मीणा,एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भोलेशंकर यादव,एससी मोर्चा जिला मंत्री श्रवण खटीक, भाजयुमो महामंत्री संतोष प्रजापत,मदन तेली,पूरण गोयल, भाविन जैन,दीपक यादव,चेतन सेन,वीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। यह जानकारी लक्की आचार्य ने दी। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ के परीक्षा केन्द्र पर भाजपा मंडल की ओर से हैंड सेनेटाइजर मशीन भेंट

फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल फतहनगर सनवाड की तरफ से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड मे दो हैंड सैनिटाइजर मशीन एवं माॅस्क भेंट किये गए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत, मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, प्रिंसिपल उमेश माहेश्वरी, पार्षद मुकेश कुमार खटीक, महामंत्री अशोक मोर, रोशन खटीक, चित्तौड़गढ़ लोकसभा प्रभारी लोकेश आचार्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बडगुर्जर, मदन तेली, जिला मंत्री श्रवण खटीक, संजय विश्लोत, छगन खटीक, दीपक यादव, चेतन सैन, भोलेशंकर यादव, दीपक अग्रवाल, गोपाल दाधीच, जितेंद्र पुरी गोस्वामी, भाविन जैन, विशाल डांगी लोकेश खींची आदि कार्यकर्ता एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

सनवाड़ जाने वाले खराब रास्ते को ठीक करने की मांग

फतहनगर। फतहनगर से सनवाड़ जाने वाले लोगों को बारिश के बाद खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व पार्षद शांतिलाल चण्डालिया ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि अंडरब्रिज एवं ओवरब्रिज का काम चल रहा है तथा ऐसे में सनवाड़ जाने वाले दुपहिया वाहनधारी रेल लाइन की संकड़ी पुलिया के नीचे से होकर गुजर रहे हैं। दिनभर यहां आने जाने वाले वाहनधारियों का मजमा लगा रहता है। सैंकड़ों लोग इस पुलिया के नीचे से होकर गुजरते हैं लेकिन पुलिया के नीचे बारिश के कारण स्थिति खराब हो गई है। इतना ही नहीं सड़क मार्ग आने तक यह रास्ता इतना खराब हो चुका है कि थोड़ी सी भी असावधानी हुई नहीं कि व्यक्ति नीचे गिर कर चोटिल हो सकता है। इस मार्ग पर अब तक कई लोग गिर चुके हैं। चण्डालिया का कहना है कि पालिका प्रशासन इस मार्ग को दुरस्त करवाएं ताकि आवाजाही सुगम बन सके तथा लोगों को राहत मिले। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

समर्थन मूल्य पर उपज बेचने आए किसान हो रहे परेशान,चार-चार दिन से लगे हैं लाइन में

फतहनगर। समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए आ रहे किसान परेशान हो रहे हैं। किसान अपनी उपज लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अव्यवस्था का आलम यह है कि तीन-तीन दिन में भी उनकी उपज का तोल नहीं हो रहा है। किसानों ने आज सुबह इस पर रोष भी व्यक्त किया। ऐसे समय में जबकि बारिश हो चुकी है तथा बुवाई का काम शुरू होने वाला है किसानों के लिए अधिक मुश्किल हो गई है। निलोद से आए रतनलाल नामक किसान को 20 जून को उपज बेचान के लिए प्रवेश जारी किया गया लेकिन उसकी उपज बुधवार को भी बेचान नहीं हो पाई। ऐसे कई किसान हैं जो पिछले चार-चार दिनों से समर्थन मूल्य पर बेचने को लेकर इंतजार कर रहे हैं। एक किसान ने बताया कि जिस स्थान पर खरीद के बाद माल रखा जा रहा है वहां भी प्लेटफार्म समय पर खाली नहीं हो पा रहे हैं जिससे भी उन्हें अधिक समय लग रहा है। एक किसान ने बताया कि वह ट्रेक्टर किराए लेकर आया जिसके रोजाना के ए...

Read More
फतहनगर - सनवाड

नितेशपुरी गोस्वामी युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोनीत

फतहनगर। नितेशपुरी गोस्वामी को आगामी नगरपालिका चुनावों के मददेनजर युवा कांग्रेस का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उक्त मनोनयन पूर्व विधायक पुष्करलाल डाँगी एवं नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थावरचंद बापना की अनुशंसा पर युवा कांग्रेस मावली विधानसभा अध्यक्ष रौनक गर्ग द्वारा किया गया। इस मनोनयन का पुरी के शुभचिंतकों ने स्वागत किया है तथा बधाईयां दी है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

महावीर इंटरनेशनल द्वारा कल होगा काढा वितरण

फतहनगर। महावीर इंटरनेशनल की स्थानीय शाखा फतहनगर द्वारा गुरुवार को मैन चौराहे पर मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु काढा वितरण करेगी। कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से शुरू किया जाएगा तथा 9 बजे तक काढ़ा वितरण होगा। यह जानकारी महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष विशाल सामोता ने दी। अब तक फतहनगर में दो बार एवं सनवाड़ में एक बार काढ़ा वितरण भामाशाह शांतिलाल चण्डालिया द्वारा किया जा चुका है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

गूगल मीट के जरिए शिक्षक नेताओं ने की चर्चा

फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मावली की सत्र आरंभ मासिक बैठक गूगल मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन की गई। बैठक में नवीन सत्र में सदस्यता अभियान, विद्यालयों में कोविड-19 से बचाव के तरीकों तथा अन्य विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि चर्चा में उपशाखा अध्यक्ष अर्जुन सिंह चुंडावत,मंत्री भीमसिंह राव, राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, प्रदीप कुमार आमेटा,अर्जुन सिंह झाला,सुमन आमेटा, मोहनलाल बंजारा, कुलदीप परिहार सहित अनेक शिक्षकों ने हिस्सा लिया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता कल

फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली पंचायत समिति के इन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल श्रावण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आज होगा। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए श्रावण मास पूर्व प्रदेश स्तरीय श्रावण नृत्य प्रतियोगिता की प्रविष्टियां प्राप्त होगी। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में नेशनल यूथ अवार्ड भारत सरकार, भगवती जोशी एवं नेशनल यूथ अवार्ड और जापान सरकार का युवा प्रतिनिधित्व प्रेम शंकर भट्ट राजसमंद के निर्देशन में प्रदेश स्तरीय श्रावण नृत्य प्रतियोगिता भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने हेतु प्रविष्टियां कल प्राप्त होगी। उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। ...

Read More
मावली

सुखवाड़ा में पौधारोपण के साथ की शैक्षिक सत्र की शुरूआत

फतहनगर। बुधवार को ग्रीष्मावकाश के पश्चात क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में आज नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान मे रखकर वृक्षारोपण द्वारा की गई। संस्था प्रधान स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि विद्यालय स्टाफ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा आज नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत तथा मानसून आगमन के संकेत होने पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान कैलाश कुमावत, फतेहलाल डांगी, कविता कुमारी,सुमन मीणा,पन्नालाल रेगर,महेंद्र सिंह सुवावत,लोगर लाल गाडरी प्रकाश गाडरी,हीरालाल गमेती आदि उपस्थित रहे। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी का कांग्रेसजनों ने किया स्वागत

फतहनगर। नव नियुक्त यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु चौधरी का बुधवार को यहां स्वागत किया गया। यूथ के विधानसभा उपाध्यक्ष तरुण जाट और पूर्व यूथ विधानसभा अध्यक्ष निरंजन चैधरी के सानिध्य में किए गए स्वागत कार्यक्रम में वरदीचंद बुनकर,पार्षद शरीफ मंसूरी, सुनील यादव, नरेश जाट, विकास लावटी, रियाज मोहम्मद मंसूरी, देवीलाल, ललित त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, दीपक कोठारी, संजय गोस्वामी,विनोद मीणा,सौरभ प्रजापत, रवि खटीक,राहुल खटीक,उमेश खटीक,तोफीक मंसूरी,शहजाद खान,यासीन खान, दिनेश जाट, प्रकाश दाधीच, राजेश वैष्णव,भावेश जैन,दीपक अग्रवाल, पीयूष खटीक आदि उपस्थित थे। ...

Read More
उदयपुर

कनक कुमार जोशी विप्र फाउण्डेशन-युवा मंच-उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष व सुनिल शर्मा व गिरिश श्रीमाली, विप्र फाउण्डेशन-युवा मंच-उदयपुर शहर महामंत्री मनोनित

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन (युवा मंच) के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र पालीवाल ने निर्देशानुसार श्री कनक कुमार जोशी विप्र फाउण्डेशन-युवा मंच-उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष व श्री सुनिल शर्मा व श्री गिरिश श्रीमाली विप्र फाउण्डेशन-युवा मंच-उदयपुर शहर महामंत्री मनोनित किया है। इस अवसर नरेन्द्र पालीवाल ने श्री कनक कुमार जोशी, श्री सुनिल शर्मा व श्री गिरिश श्रीमाली को नियुक्ति देते हुए कहां कि विप्र फाउण्डेशन द्वारा चलाई जा रही समाज हित के कार्यकलापो को ज्यादा से ज्यादा ब्रह्म समाज में बतावें व उन्हें लाभान्वित कराने का प्रयास करेगें जिससे ब्रह्म समाज में एकता, सामाजिक समरसता स्थापित हो सकें साथ ही विप्र फाउण्डेशन के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाकर ब्रह्म संगठन को मजबुति प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

करंट लगने से भैंस ने तोड़ा दम

फतहनगर। थाना क्षेत्र के जेवाणा गांव में आज सुबह करंट की चपेट में आने से राह जाती एक भैंस ने दम तोड़ दिया। इस सम्बन्ध में जेवाणा के सवाईराम जाट ने थाने में सूचना पत्र देते हुए बताया कि सुबह 7.00 बजे वह अपनी भैंसे लेकर कुए पर जा रहा था कि रास्ते में शंकरलाल जाट के घर के समीप लगे सिंगल फेज ट्रांसफार्मर से खंभे में प्रवाहित हो रहे करंट ने भैंस को चपेट में ले लिया। भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना देकर लाइन को बंद करवाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में बिजली विभाग को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं करने से आज हादसा हो गया। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

दूसरे दिन भी बारिश ने मौसम को किया खुशनुमा,हवाओं से तारों पर झूल गया बिजली का खंभा

फतहनगर। मंगलवार को दूसरे दिन भी बारिश की बौछारों ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। आज दोपहर में ही बादल घिर आए तथा तेज हवाओं के साथ बारिश गिरी। आधा घंटा बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया वहीं हवाएं चलने से नगर के नाकोड़ा नगर में एक बिजली का खंभा तारों पर झूल गया। इस पर वहां के निवासियों ने बिजली विभाग को सूचित किया तथा विद्युत प्रवाह बंद करवाया। दो दिन की बारिश में ही नगर से चंगेड़ी की ओर जाने वाली सड़क जवाब देने लग गयी है। पहले से ही यह सड़क काफी खराब है तथा बारिश शुरू होने के साथ ही सड़क कई जगह से उखड़ने भी लगी है। गौ शाला के बाहर से गुजर रही यह सड़क हर साल बारिश के दिनों में लोगों के लिए परेशानी पैदा करती है। हालांकि पिछले वर्ष इस सड़क पर गौ शाला के सामने मरम्मत का काम किया गया लेकिन अब दूसरी जगह से यही सड़क टूटने लगी है। ...

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौडगढ़ जिले में बनेगी 188 किमी नयी सडकें -जोशी, सासंद की पहल से प्रस्ताव तैयार

        चित्तौड़गढ़ 23 जून, जिले में 187.932 मी. लंबी 24 सड़को एवं एक 150 मी. की लम्बाई के पुल का निर्माण होगा ।       सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि सांसद सी.पी.जोशी की पहल एवं अनुशंषा पर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय फेस के तहत 24 नई सड़को एवं एक पुल के निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र स्वीकृत के लिए भेज दिए गए है। सांसद जोशी के अनुशंषा के अनुसार जिले में रोड़ व पुल निर्माण के लिए 11175.20 लाख की राशि के प्रस्ताव बनाये गए हैं। प्रस्तावित रोड में एमआरएल01-पण्डेडा से जयसिंगपुरा 7.50 कि.मी. राषि 255.72 लाख, टी02-खदेवला से बिनोता 10.50 कि.मी. राषि 532.53 लाख, टी01-एसएच-15से रतिचंद जी का खेड़ा गंुदलपुर 7.30 कि.मी. राषि 268.41 लाख, टी02-ओडीआर12 से काटुंदा मोड वाया बनोड़ा बालाजी 5.45 कि.मी. राषि 410.01 लाख, टी04- बेंगु-चेंची-सा...

Read More
फतहनगर - सनवाड

भाजपा के वच्र्युअल सम्मेलन में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों से रूबरू हुए पार्टी पदाधिकारी

फतहनगर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार भाजपा उदयपुर देहात के वर्च्युअल मण्डल सम्मेलन श्रृंखला के तहत सोमवार को शाम 7 बजे वेबएक्स एप्प से मावली विधानसभा के फतहनगर सनवाड़ ,मावली,घासा व डबोक मंडलो का सम्मेलन हुआ जिसमें मुख्यवक्ता पूर्व विधायक मदन राठौड़ थे जिन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यो के बारे में अवगत कराया। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मास्क,सोशल डिस्टेंसिग, सेनेटाइजर आदि के उपयोग करने व जागरुक रहने की सलाह दी। भारत चीन विवाद के लिए बताया कि जल्दी ही सीमा विवाद का निस्तारण हो जाएगा। देश को इस विकट समय मे एकता बना कर सभी कठिनाइयों का सामना करना है। इस वर्चुअल कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर ने भी विकास कार्यो को हर घर पहुचाने बूथ को मजबूत करने भाजपा देहात जिलाध्यक्ष भंवर सिंह पंवार ने भी हर बूथ से कार्यकर्ता को वर्चुअल रैली से जोड़ने के...

Read More
फतहनगर - सनवाड

समर्थन मूल्य पर माल बेचने लगी वाहनों की कतारें,व्यवस्था में अपेक्षित सुधार की मांग

फतहनगर। समर्थन मूल्य पर किसानों से की जा रही खरीद को लेकर यहां आज कृषि जिंस से लदे ट्रैक्टर एवं अन्य वाहनों की कतारें लगी। आलम यह था कि मोबाइल पर मैसेज आने के साथ ही कईं काश्तकार तो शाम को ही यहां आ गए तथा अपना वाहन कतार में खड़ा कर दिया। सुबह मंडी प्रांगण में ऐसे वाहनों की लंबी कतारें थी। इतने अधिक तादाद में किसानों को बुला लिया कि 1 दिन में सभी के माल का तोल होना संभव नहीं था। किसान दिनभर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इस प्रक्रिया से कोरोना वायरस महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना मुश्किल हो गई। किसान इस व्यवस्था में अपेक्षित सुधार चाहते हैं। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

फतहनगर में रथ यात्रा मनोरथ का आयोजन,सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन लाभ

http://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। यहां के द्वारिकाधीश मंदिर में मंगलवार को रथ यात्रा मनोरथ का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी सतनारायण पालीवाल एवं कमलनयन पालीवाल द्वारा इस मनोरथ का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया गया। मंदिर के गर्भ गृह में ही ठाकुर जी व नवनीत प्रिया जी का विशिष्ट श्रृंगार किया गया। सिर पर मोर पंखों से सजा मुकुट, गले में श्वेत दमकती मोतियों की मालाएं, मुख मंडल पर विराजित बांसुरी तथा पीले वस्त्र पहनने ठाकुर जी की छवि अति मोहित करने वाली थी। रथ यात्रा के निमित्त घोड़ों के साथ सुसज्जित रथ यात्रा मनोरथ में चार चांद लगाने वाला था। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धालुओं ने इस रथयात्रा का दर्शन लाभ लिया। रथयात्रा मनोरथ पर ठाकुर जी की महा आरती की गई।

Read More
चित्तौडगढ़

गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न योजनाओं कि वीसी के माध्यम से की समीक्षा

जयपुर। गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री एवं चित्तौड़गढ़ जिले के प्रभारी श्री भजन लाल जाटव एवं प्रभारी सचिव श्री रवि जैन ने डीओआईटी कक्ष से जिले में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से वीसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए समीक्षा बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रभारी मंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन पुलिस तथा जनप्रतिनिधियों ने अच्छा काम किया है। कोरोना के खतरे को समझ कर राज्य सरकार ने सबसे पहले लॉकडाउन किया। कोरोना के दौरान कोई भूखा न सोए इसके लिए राज्य सरकार, भामाशाहों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने महत्वपूर्ण कार्य किया। अधिकारियों ने विद्युत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखा। राजस्थान में नरेगा जीवनयापन का आधार बन गया । उन्होंने जिले के उपखंड अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे प...

Read More
फतहनगर - सनवाड

मुखर्जी को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

फतहनगर। रोड़वेज बस स्टेण्ड स्थित श्यामामुखर्जी प्रतिमा स्थल पर आज सुबह 8.30बजे भाजपा कार्यकर्ता मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उक्त कार्यक्रम सुबह 8.30बजे आयोजित होगा। भाजपा मण्डल फतहनगर-सनवाड़ के तत्वावधान में होने वाले इस कार्यक्रम में विधायक धर्मनारायण जोशी भी शिरकत करेंगे। भाजपा मण्डल ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है। ...

Read More
फतहनगर - सनवाड

बोर्ड परीक्षा केंद्र को सैनिटाइजर मशीन भेट की

फतहनगर। आज सीनियर सेकेंडरी विद्यालय फतहनगर में बोर्ड परीक्षा में कोरोना महामारी से बचाव के लिए नगर के भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर और अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष शैलेश कुमार मीणा की ओर से दो हैंड सेनेटाइजर मशीन और सेनेटाइजर विद्यालय को भेट किये । साथ ही भाजपा मंडल की तरफ से मास्क भी वितरित किये गए जिसमे भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया,पार्षद मुकेश खटीक,गोवर्धन सोनी, महामंत्री अशोक मोर ,रोशन खटीक,पूर्व जिलामंत्री सचिन खटीक,नटवर अग्रवाल संस्था प्रधान सोना टांक,मोहन सोनी आदि लोग मौजूद रहे। ...

Read More