फतहनगर। केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि बिल 2020 का उद्देश्य किसानों का हित है और इस बिल के लागू होने से किसानों को बहुत लाभ होगा। यह बात सांसद सी.पी. जोशी ने कृषि चैपाल में कही। किसानों को कृषि बिल के लाभ विस्तार से बताने के लिए कृषि चैपाल का आयोजन चित्तौडगढ़ पंचायत समिति के तुंबडिया पंचायत पर किया गया। मुख्य अतिथि सांसद सी.पी. जोशी ने कहा कि कृषि बिल में किसान को पूरे भारत मे बिना रोक टोक किसी भी मंडी और किसी भी अधिकृत व्यापारी को अपनी उपज बेचने का अधिकार दिया गया है। इससे अब जो व्यापारी ज्यादा मूल्य पर खरीद करेगा किसान उसको फसल बेच सकेगा। इस बिल में ई मंडी को भी बढावा दिया गया है। केन्द्र सरकार ने कृषि मंत्रालय का बजट भी कांग्रेस सरकार में 12 हजार करोड़ रुपये थे से बढ़ाकर 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। सरकार का क...
Read Moreadmin
फतहनगर। आज शाम चिकित्सा विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 989 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें से 863 नेगेटिव एवं 126 पाॅजीटिव पाए गए। शहरी क्षेत्र से 96 पाॅजीटिव हैं जिनमें से 5 कोरोना वाॅरियर्स,21 निकटतम सम्पर्क वाले, 69नए केस मिले हैं जबकि एक प्रवासी पाॅजीटिव पाया गया है। ग्रामीण इलाके से 30 पाॅजीटिव पाए गए हैं। इनमें 2 कोरोना वाॅरियर्स,14 निकटतम सम्पर्क वाले तथा 14 नए केस हैं। अब तक कुल पाॅजीटिव 5244 पाए गए हैं। आज जिन इलाकों से पाॅजीटिव केस मिले हैं वे इलाके निम्नानुसार हैं- फतह अपार्टमेंट यूआईटी सर्कल,साइफन काॅलोनी फतहपुरा,से.6 हिरणमंगरी,अम्बामाता उदयपुर,पन्ना विहार भोपालपुरा,चुंगी नाका गोवर्धन विलास,गणेशनगर यूनिवर्सिटी रोड़,सुरखण्ड का खेड़ा सराहा,एन रोड़ भोपालपुरा,जगदीश चैक उदयपुर,एनआर फाइव स्टार गार्डन ठोकर चैराहा,जीबीएच हाॅस्टल बेड़वास,नवरतन काॅम्लैक्स बेड़वास,फतहपुरा उदयपुर,अशोक नगर...
Read Moreफतहनगर। राष्ट्रीय नाई महासभा और सेन क्षोर कलाकार मंडल के तत्वावधान में उदयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ.हेमंत सेन ने बताया कि इसमें युवाओं ने 53 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर सेन क्षोर कलाकार मंडल के अध्यक्ष अशोक पालीवाल, सेन समाज अध्यक्ष राजेंद्र सेन,प्रदेश उपाध्यक्ष ओम गहलोत,जितेंद्र सेन,दिलीप सेन, राजेंद्र सेन,गोवर्धन सेन, कैलाश सेन, शंभूलाल सेन, नरेश सेन, रमेश सेन,लखन सेन,कान्हा सेन, मुकेश सेन, श्याम सेन आदि मौजूद रहे। ...
Read Moreसहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं
फतहनगर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सहाड़ा (भीलवाड़ा) विधायक श्री कैलाश त्रिवेदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री गहलोत ने कहा कि स्व. त्रिवेदी एक सजग जनप्रतिनिधि थे। उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने भी भीलवाडा के सहाडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कैलाश चन्द्र त्रिवेदी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा है कि स्वर्गीय त्रिवेदी कुशल जनप्रतिनिधि थे। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने दिवगंत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना ...
Read Moreफतहनगर। प्रादेशिक परिवहन मंत्री एवं उदयपुर प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के प्रभारी मंत्री बनने के बाद प्रथम बार उदयपुर आगमन पर सर्किट हाउस उदयपुर में मावली क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक पुष्करलाल डांगी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मेकेश खान, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस मावली रौनक गर्ग अग्रवाल, नगर अध्य्क्ष युवा कांग्रेस फतहनगर- सनवाड़ नितेशपुरी गोस्वामी आदि शामिल थे। ...
Read Moreपंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020ः तीसरे चरण की 975 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान मंगलवार को,आयुक्त ने कोरोना प्रोटोकॉल के साथ की मतदान करने की अपील
जयपुर। पंचायती राज संस्थाओं के तीसरे चरण की सभी 975 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए मंगलवार को (6 अक्टूबर) प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान किया जाएगा। चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए निर्भय होकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि घूंघट में आने वाली महिला मतदाता भी अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं ताकि सुरक्षित मतदान हो सके। श्री मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 31 लाख 87 हजार 585 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 16 लाख 66 हजार 814 पुरुष, 15 लाख 20 हजार 762 महिला और 9 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदान समाप्ति के बाद सभी पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी और 7 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव होगा। आयुक्त ने मतगणना के त...
Read Morehttp://www.fatehnagarnews.com फतहनगर। प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, महिला उत्पीड़न व यौन शोषण के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उप तहसीलदार सनवाड़ को भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला मंत्री श्रीमती रितु अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौपा । इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष नितिन सेठिया, निवर्तमान चेयरमैन राजेश चपलोत,पार्षद मुकेश खटीक, महामंत्री संतोष प्रजापत, जिला मंत्री श्रवण खटीक, पूर्व किसान मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल गाडरी, रमेश तेली, पूर्व महामंत्री बादलदेव सिंह ,राणााावत,समता टेलर, सुमित्रा अग्रवाल,कविता कुमावत, चित्रा द्विवेदी, पुष्पा साहू, लता वैष्णव, खुशबू वैष्णव आशा यादव व अन्य महिला कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Read Moreफतहनगर में पावन धाम की स्थापना कर गुरुदेव की यादों को सहेज गए मेवाड़ महानायक सौभाग्य मुनि
http://www.fatehnagarnews.com (शंकरलाल चावड़ा) श्रमण संघीय महामंत्री पूज्य गुरूदेव श्री सौभाग्यमुनि का फतहनगर के लिए योगदान किसी भी मायने से कमत्तर नहीं आंका जा सकता। गुरूदेव का लगाव अपनी जन्म भूमि आकोला एवं दीक्षा स्थली कड़िया से भी अधिक फतहनगर के लिए रहा है। मेवाड़ संघ शिरोमणी पूज्य गुरूदेव श्री अम्बालालजी म.सा. के फतहनगर में देवलोक होने के बाद जिस तरह से फतहनगर में उनके स्मृति स्थल पावनधाम की स्थापना की गई उसके बाद से सौभाग्यमुनि इसे विकसित करने की योजनाओं को लेकर ही व्यस्त नजर आते। उनका चातुर्मास जहां कहीं भी होता वहां समाज को सुदृढ़ करने एवं स्थानक स्थापित करने का तो उनके मन में रहता ही था लेकिन साथ ही समाज के भामाशाहों को फतहनगर पावनधाम के विकास के लिए प्रेरित करने में भी वे पीछे नहीं रहे। मेवाड़ संघ शिरोमणी पूज्य गुरूदेव श्री अम्बालालजी म.सा. का देवलोक गमन विक्रम संवत् 2050 पौष शुक्ला च
Read Moreफतहनगर. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कृषि बिल 2020 में कई किसान हितैषी निर्णय लिए है। उक्त बात सांसद सी.पी.जोशी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फेसबुक लाईव के माध्यम से हजारों किसानों से बातचीत के दौरान कहीं। सांसद जोशी ने कहा कि वर्तमान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विगत 6 वर्षो से किसानों के हितों व उनके अधिकारों को ध्यान में रखकर योजनाओं, नीतियों का निर्माण कर रहे हैं, उनका मूल ध्यान गांव, गरीब, तथा किसान के विकास पर हैं व इनका वर्तमान में लाये गये संसद में कानुन जिसका ध्येय रहा हैं ’’ स्वतंत्र किसान, सषक्त किसान’’। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प किसानों के आय का दुगुना करने का रहा हैं जिस पर आज भारत सरकार, कृषि मंत्रालय एवं कृषि वैज्ञानिक वह कार्य कर रहे है।वर्तमान में संसद के द्वारा किसानों के हितों में दो कानुनों को पारित किया गया हैं। ये का...
Read Moreआयुर्वेद रसायन शालाओं के संरक्षण एवं अन्य मांगों को लेकर विधायक जोशी ने मुख्समंत्री को लिखा पत्र
फतहनगर(विकास चावड़ा)। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने मुख्यमंत्री गहलोत व आयुर्वेद मंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश की पांच सरकारी आयुर्वेद रसायन शालाओं के संरक्षण व उनमें औषधि व रसायन निर्माण के लिये पर्याप्त बजट, संसाधन व कर्मचारियों की व्यवस्था कराने की मांग की है। विधायक जोशी ने पत्र में इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि राजस्थान सरकार की उदयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर व केलवाडा की रसायन शालाओं में औषधि निर्माण पर व्यय कम और वेतन भत्तों पर व्यय अधिक हो रहा है। वहीं विभाग प्राईवेट कम्पनियों से दवाओं की खरीद उत्तरोत्तर बढती जा रही है। यह क्रम देखते हुये लगता है कि आगामी समय में सरकार इन रसायनशालाओं को अनुपयोगी व खर्चीली बताकर बंद करने की राह पर बढ रही है। उन्होनंे सरकारी रसायनशालाओं में अधिकाधिक औषधियां व रसायन बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है। जोशी में पत्र में लिखा है क...
Read Moreप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अटल टनल राष्ट्र को समर्पित किया, प्रधानमंत्री ने हिमाचल की पीरपंजाल पर्वतमाला के सबसे कठिन इलाके में टनल बनाने की आश्चर्यजनक उपलब्धि हासिल करने के लिए सीमा सड़क संगठन और भारतीय इंजीनियरों को बधाई दी।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मनाली में दक्षिण पोर्टल पर दुनिया की सबसे लम्बी राजमार्ग टनल दृ अटल टनल राष्ट्र को समर्पित की। यह टनल 9.02 किलोमीटर लंबी है, जो पूरे साल मनाली को लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ती है। इससे पहले, यह घाटी भारी बर्फबारी के कारण लगभग 6 महीने तक अलग-थलग रहती थी। यह टनल हिमालय की पीरपंजाल पर्वतमाला में औसत समुद्र तल (एमएसएल) से 3000 मीटर (10,000 फीट) की ऊंचाई पर अति-आधुनिक सुविधाओं के साथ बनाई गई है। यह टनल मनाली और लेह के बीच सड़क की दूरी 46 किलोमीटर कम करती है और दोनों स्थानों के बीच लगने वाले समय में भी लगभग 4 से 5 घंटे की बचत करती है। यह टनल सेमी ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम, एससीएडीए नियंत्रित अग्निशमन, रोशनी और निगरानी प्रणालियों सहित अति-आधुनिक इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रणालियों से युक्त है। इस टनल में पर्याप्त सुरक्षा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई ग...
Read Moreफतहनगर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में फिट इंडिया हिट इंडिया जागरूकता अभियान के चलते महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में तुलसी का पौधा रोपण कर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन देवीसिंह की अध्यक्षता तथा स्थानीय संघ सचिव जगदीश चंद्र पालीवाल तथा पीईईओ कार्यालय साकरिया खेड़ी प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार भट्ट के मुख्य आतिथ्य में किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्थानीय संघ सह सचिव अर्जुन सिंह चुंडावत, प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि योगेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया शर्मा, मांगीलाल गुर्जर, प्रेम शंकर सालवी, प्रहलादराय बडगूर्जर, रामरतन कोठारी, महेंद्र सिंह राव, हिम्मत सिंह राव, विनय चैहान तथा विद्यालय प्रबंधन समिति ...
Read Moreफतहनगर। मानसून की विदाई का समय है लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से जाता हुआ मानसून खरीफ की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। रोजाना ऐसा लगता है जैसे बारिश आज नहीं होगी लेकिन शाम होते होेते न जाने कहां से बादल घिर आते हैं और बारिश कर चले जाते हैं। इस वक्त खरीफ की फसलें पूरी तरह से सूख चुकी है लेकिन पानी गिरने के कारण किसान इन फसलों को नहीं समेट पा रहे हैं। खेतों में मक्का की फसलें भुट्टे समेत टूट कर गिर रही है तथा पानी गिरने से मक्का के भुट्टों में पुनः अंकुरण होने लगा है। काश्तकार पहले ही नील गायों के प्रकोप से परेशान है और बारिश के कारणर इनकी परेशानी बढ़ गई है। बुधवार की शाम भी बारिश की बूंदों ने सड़कों को तर कर दिया तथा मौसम ठण्डा हो गया। दिन में गर्मी और शाम को ठण्डक ने मौसम के मिजाज को अजीब स्थिति में ला दिया है। इससे लोगों को मौसमी बीमारियां भी होने लगी है। ...
Read Moreफतहनगर। फाॅस्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी के तत्वावधान में 2 अक्टूबर को ऑनलाइन मोबाइल लिंक द्वारा राष्ट्रीय फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय फैशन शो गोल्ड टैलेंट प्रतियोगिता डिजिटल माध्यम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग वल्लभनगर अरविंद जोशी एवं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मावली रतनलाल कुमावत एवं मावली विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डावत होंगे। कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी जोशी के अनुसार फैशन शो में इंडियन गोल्ड टैलेंट प्लेटफार्म व्हाट्सएप ग्रुप पर आयोजित फैशन शो में राष्ट्रीय विभूतियांे,ऐतिहासिक एवं भारतीय संस्कृति के कोई भी नृत्य के एक्शन का एक मिनट का फैशन शो द्वारा प्रदर्शन कर सकते है। श्रेष्ठ आने वाले प्रतिभागियों को भारतीय धरोहर शिरोमणि सम्मान से अलंकृ...
Read Moreफतहनगर। मंगलवार को अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर विनायक प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। विसर्जन की पूर्व संध्या पर सोमवार को यहां के गणपति चैक पर विनायक को विशिष्ट श्रृंगार धराया गया एवं 108 दीपक से महा आरती की गई। इस अवसर पर गणपति महोत्सव सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। इसी तरह से स्टेडियम के समीप विजय हाइट्स द्वारा भी आज मनोहारी झांकी का अंतिम आयोजन किया गया। विनायक नगर स्थित गणेश मंदिर पर गणेश सेना के तत्वावधान में चल रहे आयोजन के तहत आज विनायक की विशाल प्रतिमा को पुजारी नंदलाल शर्मा द्वारा सज्ज्ति किया गया। इसके अलावा भक्तों ने आज अपने घरों में अंतिम रूप से आरती एवं धार्मिक आयोजन को अंजाम दिया। मंगलवार को सभी आयोजन अपने-अपने स्तर पर विनायक प्रतिमाओं को सरोवर पर ले जाकर विसर्जन करेंगे। ...
Read Moreफतहनगर। कोरोना के चलते इस बार जलझूलनी का कार्यक्रम भी परम्परागत तरीके से नहीं हो पाया। यह पहला मौका था जब अथाह भक्तों की भीड़ नदारद थी। गिने चुने भक्तों के साथ वेवाण भी नहीं सजा बल्कि ठाकुरजी को कारों में विराजित कर सरोवर ले जाया गया। अखाड़ा मंदिर से ठाकुरजी कार में रवाना हुए तथा द्वारिकाधीश मंदिर से प्रभु द्वारिकाधीश दूसरी कार में बिराजे। इसके बाद आगे आगे ढोल वादक और पीछे दोनों ही कारें तथा गिने चुने भक्त चले। द्वारिकाधीश मंदिर से पुराना बाजार होते हुए सरोवर पहुंचे जहां पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखा तथा साथ आए श्रद्धालुओं को सरोवर पर जाने से पहले ही रोक दिया तथा निर्धारित संख्या में भी घाट पर ठाकुरजी के साथ भक्तों को जाने दिया गया। जो श्रद्धालु दर्शनों के लिए तालाब पर पहुंचे उन्हें तालाब के दूसरे छोर से ही आरती व दर्शनों का लाभ मिला। हालांकि लौटते समय पुराने बाजार में एक स्थान पर ठाकुर...
Read Moreफतहनगर। यहां के गणपति चैक पर आयोजित होने वाले गणेशोत्सव पर भी इस बार कोरोना का साया है। पिछले दो दशक से यहां विनायक की स्थापना के साथ ही विविध धार्मिक आयोजन दस दिनों तक होते आए हैं लेकिन इस बार कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए राजा का दरबार ही सजाया जा रहा है। पुराना बाजार सजा है तथा नित्य की विनायक का विशिष्ट श्रृंगार होता है। गणपति महोत्सव समिति के लोग शाम को आरती करते हैं तथा उस रास्ते निकलने वाले लोग विनायक के विशिष्ट श्रृंगार के दर्शन करते हैं। यहां कोरोना के कारण अब श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए रेला नहीं उमड़ता। गणपति महोत्सव समिति भी इस आयोजन को खण्डित नहीं करना चाहती। इस कारण से आयोजन तो हो रहा है लेकिन गाइड लाइन के अनुसार। चाहे श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शनों के लिए न भी आ पाए लेकिन इस आयोजन में लगे लोग पूरी तन्मयता के साथ लगे हैं। यही कारण है कि रोजाना विनायक का मन मोहक श्रृंगार किया ...
Read Moreफतहनगर। जलझूलनी एकादशी पर शनिवार को सनवाड़ कस्बे में चारभुजानाथ का वेवाण निकला गया। इस आयोजन में भी कोरोना गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा गया तथा सीमित संख्या में ही श्रद्धालु शामिल हुए। ठाकुरजी के जयकारों के साथ निकली रामरेवाड़ी का वेवाण कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरा। लोगों ने अपने घरों की दहलीज से ही प्रभु चारभुजा के दर्शन किए। राम रेवाड़ी निकाले जाने के दौरान गुलाल अबीर भी भक्तों ने खूब लगाई। आस पास के गांवों में भी जल झूलनी पर आयोजन किए गए तथा कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही लोगों ने शिरकत की। ...
Read Moreफतहनगर। तीसरी सरकार अभियान के द्वारा गांव की आत्मनिर्भरता एवं पंचायती राज ऑनलाइन राष्ट्रीय सम्मेलन 31 अगस्त को मोबाइल से देख सकेंगे। तीसरी सरकार अभियान उदयपुर के जिला संयोजक ललित नारायण आमेटा के अनुसार गांव को सशक्त और आत्मनिर्भर एवं पंचायती राज पर राष्ट्रीय ई सम्मेलन की अध्यक्षता पद्म श्री राम बहादुर राय अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्रसिंह तोमर ग्रामीण तथा पंचायती राज मंत्री होंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. डब्ल्यू आर रेडी पूर्व महानिदेशक एवं प्रो, जनक पांडे पूर्व कुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं प्रोफेसर अरुण अरुण जैन संस्थापक मिशन समृद्धि एवं डॉ रश्मि सिंह पूर्व निदेशक मिशन कंन्वजन्स दिल्ली आदि वक्ता द्वारा गांव की आत्मनिर्भरता एवं पंचायतीराज संस्थाओं को सशक्त करने पर चर्चा सोमवार सुबह 11 बजे से एंड्राॅयड फोन से देख सकते है। ...
Read Moreफतहनगर। समीपवर्ती चंगेड़ी गांव में श्री चारभुजा मित्र मंडल के तत्वावधान में चल रहा गणपति महोत्सव प्रतिमा विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया। बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने पहले विनायक की आरती की तथा गुलाल अबीर लगाते हुए नाचते गाते गणपति की प्रतिमा को सरोवर ले जाया गया जहां भक्तों ने अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ विसर्जन किया। विसर्जन से पूर्व गांव के प्रमुख मार्गो से शोभायात्रा निकाली गई जिसमें ग्रामीणों ने विनायक के दर्शन करने का लाभ लिया। कोरोना के चलते शोभायात्रा में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस बार इस आयोजन को संक्षिप्त कार्यक्रमों के साथ संपन्न किया गया। ...
Read More