फतहनगर.कोरोना महामारी के चलते देश में हैंड सैनिटाइजर की कमी चल रही है .सरकार ने मेडिकल स्टोर पर मिलने वाले हैंड सैनिटाइजर दरें निर्धारित की है.इसी बीच पतंजलि ने सरकारी रेट से भी कम कीमत में हैंड सैनिटाइजर जारी किए हैं. 120मिली के हैंड सेनीटाइजर 55रुपए में मिलेगा. ऐसे पतंजलि ने 1000000 हैंड सैनिटाइजर निकाले हैं. आगामी दिनों में हैंड सैनिटाइजर एक रोड़ पीस बाजार में उपलब्ध करवाए जाऐंगे जिससे हाथों को कीटाणुओं से प्राकृतिक सुरक्षा मिल सकेगी। ज्ञात रहे कि अभी कई जगह स्थिति ऐसी है की हैंड सैनिटाइजर लोगों को मुहैया नहीं हो पा रहे हैं . ऐसे में लोग साबुन इत्यादि से ही हैंड वॉश करने का काम चला रहे हैं.