
फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को कपासन में आयोजित द्वितीय सामुहिक विवाह सम्मेलन एवं तुलसी विवाह में राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात राज्यों के तुलसी सहित 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। महाराणा प्रताप चैराहा कपासन पर स्थित एसआर वाटिका में मंगलवार सुबह बिन्दौली, तोरण, पाणिग्रहण संस्कार, आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर तुलसी महारानी संग शालिग्रामजी का विवाहोत्सव भी सम्पन्न हुआ। तुलसी महारानी की बारात बामणिया कलां गांव से चारभुजाजी मंदिर से आई थी। पंडित किशन खंडेलवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाहोत्सव की विभिन्न रस्में सम्पन्न करवाई। समारोह में बामणिया बंजारा समाज के लगभग पांच हजार महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया। नगरपालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी, एसआर वाटिका के संचालक नन्दकिशोर सोनी, धनश्याम सोनी,आशीष सोनी,चंदा सोनी आदि ने भगवान शालिग्रामजी की पूजा-अर्चना कर महाआरती की। चित्तौड़गढ़ भूमि विकास बैंक के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट, सामाजिक कार्यकर्ता किन्नर निलो भुवा ने नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। सामुहिक विवाह सम्मेलन में गुजरात न्यायालय में एडवोकेट करिश्मा तथा रेलवे में टीटी पद पर कार्यरत मंदसौर निवासी शैलेन्द्रसिंह भी परिणय सूत्र में बंधे।

बामनिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा, उपाध्यक्ष बद्रीलाल दायमा, सचिव कमलेश कच्छावा, कोषाध्यक्ष दिनेश बैंस, संगठन मंत्री रामलाल कच्छावा, मंत्री देवीलाल दायमा, सदस्य सुखदेव गरासिया, सामुहिक विवाह कमेटी के अध्यक्ष रमेश कच्छावा, सचिव रामलाल गौड, भैरूलाल चंदेल,जगदीश दायमा,रूपलाल दायमा सहित अन्य पदाधिकारी एवं संरक्षक कमेटी के सदस्य उपस्थित थे। संस्थान की ओर से नवविवाहित दम्पतियों को उपहार सामग्री प्रदान कर विदाई दी गई। इससे पूर्व सोमवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। सोमवार को तूफानी हवाओं के के कारण व्यवस्थाओं में व्यवधान के चलते पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु देवी सोनी ने निःशुल्क वाटिका एवं अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई। इसके लिए संस्थान द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
