चित्तौडगढ़

सांसद सीपी जोशी ने अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम में लिया भाग

मंडफिया. क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी ने आज गोवर्धन पूजा के पावन पर्व पर बानसेन मे अन्नकूट महोत्सव कार्यक्रम मे भाग लिया एवम श्री सांवरिया जी के दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की तथा सभी को दीपोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.  इस अवसर पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर एवं मंडल अध्यक्ष विजय सिंह समेत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Read More
चित्तौडगढ़

बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान चुनावःआज आवेदन का अंतिम दिन

फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के तीन वर्षीय चुनावों को लेकर विभिन्न पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र भरे जा रहे हैं। नामांकन दाखिले की आज अंतिम तारीख है। अब तक प्राप्त नामांकन के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए धीनवा के शैतानसिंह ओगलिया,उपाध्यक्ष के लिए दौलतपुरा के बद्रीलाल दायमा ने,सचिव के लिए खात्या खेड़ी के कमलेश कछावा ने,कोषाध्यक्ष के लिए चंदेरिया के दिनेश बंजारा ने,संगठन मंत्री के लिए मोकमपुरा के रामलाल बंजारा ने मंत्री के लिए खात्याखेड़ी के दिनेश बंजारा ने व धनोरा के देवीलाल बंजारा ने आवेदन किया है। इसी तरह से सदस्य के लिए चंदेरिया के सुखदेव बंजारा ने आवेदन किया है। ...

Read More
चित्तौडगढ़

हत्या का स्थाई वारंटी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने हत्या के मामले में पिछले 8 सालों से फरार न्यायालय द्वारा स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संतोष पुत्र चुना कालबेलिया पर जिला एसपी द्वारा तीन हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। कपासन पुलिस ने पत्थर तोडने के मजदूर बन रैकी कर घासा उदयपुर से किया गिरफ्तार।

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौड़गढ़ में ऐतिहासिक होगी दिवाली, जिला प्रशासन, नगर परिषद और यूआईटी ने की विशेष तैयारी

4 हजार से ज्यादा परिवारों को घर-घर जाकर मिठाई और आतिशबाजी का वितरणराज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को किया रवाना चित्तौड़गढ़, 21 अक्टूबर। दीपावली खुशियों और मिठास का त्योहार है, परंतु कई परिवार ऐसे भी हैं जो अपने लिए मिठाई नहीं खरीद सकते उन परिवारों के लिए नगर विकास न्यास की ओर से 12 लाख रुपए से 4500 लोगों को मिठाई एवं पटाखे वितरित किए जाएंगे। शुक्रवार को प्रातः 11 बजे नगर परिषद से 5 मिठाई वाहन को राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाडावत, जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, सभापति संदीप शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षदगण, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, यूआईटी सचिव रामचंद्र बैरवा, एक्सईएन रमेश चंद्र बलाई सहित अन्य विभागों के अधिकारी और गण...

Read More
चित्तौडगढ़

युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित

चित्तौड़गढ़.  मेवाड़ वाल्मिकी सामाजिक उत्थान समुदाय के द्वारा 16 अक्टूबर को अम्बेडकर भवन चित्तौड़ मे प्रथम बार अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। संगठन के संस्थापक प्रकाश राठोड व मनोज चन्नाल ने बताया कि वर्तमान समय कि भागम-भाग जीवन को मध्यनजर रखते हुए सोशल मिडिया पर एक मेवाड़ वाल्मिकी विवाह बन्धन नाम से एक ग्रूप बनाया जिसमे वर्तमान में 423 सदस्य जुडे हुए है और सभी ने इसकी ग्रूप मे रोजाना डाला जा रहा था फिर इसी ग्रूप के माध्यम से चार-पॉच रिश्ते भी सम्पन्न हो गये जिससे प्रतीत हुआ कि समाज को वर्तमान में इसकी जरूरत है। फिर 16 अक्टूबर को चित्तौडगढ मे पार्षद विजय चौहान के सानिध्य मे सोशल ग्रूप को मूर्त दिया गया जिसमें पंजीयनकर्ता ने अर्जुन सोनवाल, सत्यनारायण बेनिवाल ने बताया कि उक्त आयोजन मे 60 से उपर पंजीयन हुए जिसमें 22 युवतियों ने 38 युवकों ने निःसंकोच अपना परिचय दिया। आ...

Read More
चित्तौडगढ़

सब मिलकर मनाएं दीपोत्सव, जीवन में खुशहाली लाने के हो प्रयास: जिला कलेक्टर

 दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक: अधिकारियों को दिए सभी माकूल इंतजाम करने के निर्देश चित्तौड़गढ़ 14 अक्टूबर। आगामी पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व को लेकर जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल ने नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शहर में की जाए आकर्षक विद्युत सज्जा जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना काल की प्रतिकूल परिस्थितियों से उबरने के बाद दीपावली का त्योहार उल्लास, सौहार्द प्रेम एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि शहर में दीपावली के त्योहार के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौराहों एवं गंभीरी नदी पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाए। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी स्ट्रीट लाइट बंद न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। दीपावली से पहले सड़कों की मरम्मत हो जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्दे

Read More
चित्तौडगढ़

सांसद सीपी जोशी ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्तौरगढ़. सांसद सीपी जोशी ने रावतभाटा में केन्द्र सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क निधि के तहत रावतभाटा से कोटा बॉर्डर तक स्वीकृत सड़क का निरीक्षण कर मौके पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क का काम गुणवत्ता पूर्वक एवं समय पर पुरा हो।

Read More
चित्तौडगढ़

डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को पकड़ा

चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल पर ढोल के अंदर छिपाकर ले जा रहे 10 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश निवासी है।

Read More
चित्तौडगढ़

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने चित्तौड़गढ़ में जौहर स्थली को किया नमन

चित्तौड़गढ़. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री  अर्जुन राम मेघवाल  एक दिवसीय प्रवास पर चित्तौड़गढ़ पहुँचे। श्री मेघवाल ने मीरा स्मृति संस्थान के भवन में बने मीरा ग्रन्थागार का अवलोकन कर भक्त शिरोमणि मीराबाई के शोध ग्रंथ के संकलन की आवश्यकता जताई । मीरा स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित मीरा महोत्सव कार्यक्रम मे भाग लिया इस अवसर पर  सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल के साथ  सीपी जोशी ने ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर भ्रमण कर जौहर स्थली को नमन किया एवं दुर्ग के विकास कार्यो को लेकर के चर्चा की. इस मौके पर मीरा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण समदानी , अर्जुन मूंदड़ा आदि मौजूद रहे । केंद्रीय मंत्री ने दुर्ग का भी भ्रमण कर जौहर स्थ...

Read More
चित्तौडगढ़

चित्तौड़ जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 15 अक्टूबर को

चित्तौड़गढ़. शांतिकुँज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्ति पीठ चितौड़गढ़ द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन पूरे चितौड़गढ़ जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयो मे दिनांक 15 अक्टूबर 2022 शनिवार  को होगा , जिला संयोजक श्री सत्यनारायण हेडा ने बताया कि परीक्षा मे चितौड़गढ़ जिले के 40 हजार से अधिक छात्र छात्रा इस परीक्षा मे बैठेंगे । गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि बच्चों में नैतिकता और संस्कार उत्पन्न करने के लिए गायत्री परिवार सततं प्रयासरत रहता है, यह परीक्षा पूरे राजस्थान मे एक दिन एवं एक ही समय 12 बजे से एक बजे  आयोजित होगी । प्रश्न पत्र तहसील मुख्यालय पर पहुँचा दिए गए हैं, सभी संस्था प्रधान जहाँ पर शुल्क जमा कराकर पुस्तकें प्राप्त की है वहाँ से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकते है । साथ ही सभी संस्था प्रधान परीक्षा के तुरंत बाद उसी दिन अपने...

Read More
चित्तौडगढ़

बाइक की टक्कर से घायल सिक्योरिटी गार्ड की मौत

उदयपुर. नगर संवाददाता | चित्तौड़ जिले के भूपालसागर क्षेत्र में खेड़ली निवासी कालूसिंह (32) पुत्र होकम सिंह राजपूत मुख्यमंत्री आवास योजना में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है। गत 30 सितम्बर को घर से शाम को मोटरसाइकिल पर चिरंजीवी मुख्यमंत्री आवास योजना में मोटरसाइकल पर जाते समय कांकरवा के पास पीछे से तेज गति से आए बाइक चालक ने  टक्कर मार दी जिससे वह सिर के बल नीचे गिरा। गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।(साभार : दैनिक प्रातः काल उदयपुर)

Read More
चित्तौडगढ़

फसलों में नुकसान की भरपाई के लिए सांसद जोशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

फतहनगर. सांसद सीपी जोशी ने फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ जिसमें जिला चित्तौड़गढ़, विधानसभा प्रतापगढ़ एवं जिला उदयपुर की मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा सम्मिलित हैं, यहाँ निवासियों के जीवन यापन का मुख्य आधार कृषि हैं। यहाँ के किसानों को अतिवृष्टि एवं तेज हवाओं के कारण फसलों में काफी नुकसान उठाना पड़ा हैं। इस मौसम में हुई अत्यधिक वर्षा से अधिकांश किसानों की फसल खराब हो चुकी हैं। किसान को इससे अत्यधिक नुकसान हुआ हैं। किसानों को हुये इस नुकसान की भरपाई के लिये सरकार द्वारा शीघ्रताशीघ्र सहायता प्रदान की जाये ।

Read More
चित्तौडगढ़

गौवंश में फैले लंपी वायरस के बचाव हेतु किट किए भेंट

 चित्तौड़गढ़. अखिल विश्व गायत्री परिवार चितौड़गढ़ द्वारा 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर गो माता मे फेल रहे लंपी वाइरस से बचाव के लिए पशुचिकिसालय के उपनिदेशक डॉक्टर श्री बंशीलाल मूंदड़ा को 400 किट दवाईयो के भेंट किए। गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि गो माता हमारे सनातन धर्म का आधार ही नहीं अपितु भारतीय अर्थव्यवस्था की भी रीढ़ हैं।  ऐसे मे गोवंश की लंपी रोग से  रक्षा करना हर भारतीय का उत्तर दायित्व बनता है । सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को इस समय गोवंश को बचाने के लिए आगे आना चाहिए । इस अवसर पर गायत्री परिवार के जगदीश जोशी, हरिशंकर शर्मा, बद्री लाल माली, रमेश चंद्र उपाध्याय, रमाशंकर वेद,कृष्ण गोपाल व्यास, चंद्र शेखर पालीवाल, जगन्नाथ साल्वी, श्रीमती माया सोनी आदि उपस्थित थे।

Read More
चित्तौडगढ़

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन रक्तदान कर मनाया,भाजयुमो ने किया था आयोजन

चित्तौडगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रक्तदान कर मनाया। जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में युवा मोर्चा द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन चित्तौडगढ भाजपा जिला कार्यालय और राशमी-पहुना मंडल में आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 225 से ज्यादा यूनिट रक्तदान किया गया। चित्तौडगढ सांसद सी पी जोशी,पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी , भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या,जिला प्रमुख सुरेश धाकड, जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव,पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद ,अनिल सिसोदिया ने पहुंच भाजयुमो कार्यक्रम में आये रक्तवीरो का उत्साहवर्धन किया। भाजपा...

Read More
चित्तौडगढ़

संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट लेंगे 16 को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक’

चित्तौड़गढ़। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में 16 सितम्बर को जिला स्तरीय अधिकारियों की अपरान्ह 3 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि बैठक में कानून एवं व्यवस्था की समीक्षा, फ्लेगशिप योजनाओं की समीक्षा, शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा, पेयजल एवं जल जीवन मिशन योजना, स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम, मुख्यमंत्री युवा संबंल योजना, जन आधार योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना, मगरा क्षेत्रीय विकास योजना, इन्दिरा रसोई योजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, इन्दिरागांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना, एक रुपए किलो गैंहू योजना, इन्दिरागा...

Read More
चित्तौडगढ़

बंजारा समाज की बैठक:चुनावों को लेकर किया मंथन

फतहनगर. श्री बामणिया बंजारा सेवा संस्थान की बैठक रविवार को शनि महाराज आली बंजारा समाज की सराय में आयोजित हुई । समाज के उपाध्यक्ष गोपाल के गरासिया आक्या ने बताया की बैठक में कमेटी के 3 वर्ष पूर्ण होने पर कमेटी के सदस्यगण ने 3 वर्ष पूर्ण होने पर समाज में विकास पूर्ण कार्य हुए व क्या उपलब्धि रही का विवरण व अनुभव समाजजन को बताया। बैठक में 3 वर्ष का आय-व्यय का ब्यौरा समस्त समाज जन के समक्ष रखा व बंजारा समाज संस्थान के आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले समाज के चुनाव पर विस्तृत चर्चा की व सदस्यता अभियान की शुरुआत की। 5 सितंबर से 30 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा व 30 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव संबंधित व समाज में कुरीतियाँ किस प्रकार समाप्त की जाए इस पर विशेष चर्चा की। बैठक में वर्तमान बंजारा समाज अध्यक्ष श्री देवी लाल चावड़ा फतहनगर, उपाध्यक्ष गोपाल गरसिया आक्या, सचिव विनोद चावड़ा, कोषाध्यक्ष रूपलाल...

Read More
चित्तौडगढ़

मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया में किया सामूहिक तर्पण

कपासन. अखिल विश्व गायत्री परिवार व भारत विकास परिषद कपासन के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया के गंगा घाट पर सामूहिक रूप से हेमाद्री स्नान, तर्पण, पितरों को जलानझली दी गई इसी के साथ देव तर्पण, ऋषि तर्पण, राष्ट्र के नौजवानों शहीदों के तर्पण, महापुरुषों के तर्पण, भी किए गए | मां गंगा की पूजा अर्चना आरती की गई तत्पश्चात गायत्री शक्तिपीठ पर पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ किया गया,  इस यज्ञ में गायत्री मंत्र के साथ-साथ विश्व शांति, जनकल्याण एवं देश में गौमाताऔं में फेल रही वायरस जनित लंपी महामारी नामक बीमारी से बचाने हेतु गौमाता रक्षार्थ हेतु महाकाल को आहुतियां समर्पित की गई | पर्यावरण संशोधन सबको सद्बुद्धि सब को उज्जवल भविष्य सब मानव में देवत्व धरती पर स्वर्ग "की कामना के साथ पूर्णाहुति की गई सभी भक्तजन कपासन तहसील से पधारे नर-नारी जोड़े सहित शिव अभिषेक करके पृथ्वी पर चारों तरफ

Read More
चित्तौडगढ़

गणपति विसर्जन कर लौटे ग्रामीणों को नहीं दिखा युवक, तालाब में डूबने से हुई मृत्यु

फतहनगर. भूपालसागर उपखण्ड क्षेत्र के कांकरवा गांव में शुक्रवार को गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक के पानी मे डूबने ने मौत हो गई। थानाधिकारी भगवती लाल पालीवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के कांकरवा गांव में ग्रामीणों द्वारा बड़ी के एनीकट में गणपति विसर्जन किया तथा इसके बाद जब कांकरवा गांव में आ गए तो विसर्जन कार्यक्रम में मौजूद कांकरवा निवासी 20 वर्षीय महेन्द्र पिता ओमप्रकाश यादव ग्रामीणों को नज़र नही आया। इस पर ग्रामीणों ने महेन्द्र यादव की तलाश शुरू की। महेन्द्र की तलाश करते हुए ग्रामीण गणपति विसर्जन स्थल एनिकट पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने देखा कि महेन्द्र यादव पानी में डूबा हुआ नजर आया। ग्रामीणों ने महेन्द्र यादव को पानी से निकाला और  सनवाड़ चिकित्सालय लेकर गए, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया । इधर उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों ने भूपालसागर थाना पुलिस को दी। सूचना पर ...

Read More
चित्तौडगढ़

जिला स्तरीय वन महोत्सव 6 सितंबर को

चित्तौड़गढ़, 4 सितम्बर। जिला प्रशासन और वन विभाग, चित्तौड़गढ़ की ओर से 6 सितम्बर, मंगलवार को 73वां जिला स्तरीय वन महोत्सव मनाया जाएगा। उप वन संरक्षक विजयशंकर पांडेय ने बताया कि सुबह 11:30 बजे मोहर मंगरी, चित्तौड़गढ़ में आयेजित होने वाले वन महोत्सव में जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी शामिल होंगे।

Read More
चित्तौडगढ़

सांवरे सेठ के दरबार में मेला 5 सेः प्रसिद्ध श्रीकृष्णधाम श्री सॉवलियाजी में जलझूलनी-एकादशी मेले की तैयारियां पूर्ण

मण्डपिया। मेवाड़ के प्रख्यात श्रीकृष्णधाम श्री सॉवलियाजी मंदिर में भगवान श्री सॉवलिया सेठ का विशाल तीन दिवसीय जलझूलनी एकादशी मेला 5 से 7 सितम्बर तक आयोजित होगा। मेले का शुभारम्भ 5 सितम्बर को दोपहर 12.15 बजे होगा। इस अवसर पर रंग पृष्ठा, उदयपुर के कलाकार मधुराष्टकम नृत्य नाटिका का मंचन करेंगे। 5 को कवि सम्मेलन, कुमार विश्वास सहित कई नामचीन कवि आएंगेः मंदिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि मेले के सांस्कृतिक पक्ष को रुचिकर बनाने के लिए 5 सितम्बर, को रात्रि 9 बजे मण्डफिया बाईपास परिसर मंच पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयेजित होगा। कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास, दिनेश् बावरा, रास बिहारी गौड़, अशोक् चारण, प्रख्यात मिश्रा, पार्थ नवीन, राजकुमार बादल, योगिता चौहान एवं जलज जॉनी द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा। मंदिर मण्डल मुख्य कार्यपालक अधिकारी गितेश श्रीमालवीय ने बताया कि दिनांक ...

Read More