Home>>फतहनगर - सनवाड>>शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने सीखें पढ़ाने के नये तरीके
फतहनगर - सनवाड

शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों ने सीखें पढ़ाने के नये तरीके

फतहनगर। शनिवार को स्थानीय ब्लॉक के मॉडल स्कूल नवीन परिसर में चार समूहों में दिए जा रहे प्रशिक्षण में शिक्षकों को गतिविधियों से संबंधित शिक्षण कराया गया। सीखने में समुदाय की भूमिका, सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श से अवगत कराया गया। शिक्षण अधिगम में आईसीटी का महत्व, उपचारात्मक शिक्षण के लिए प्रभावी शिक्षा शास्त्र को बताया गया। उपचारात्मक शिक्षण े तहत कार्य पुस्तिका, संरचना एवं उपयोग पर प्रकाश डाला गया। राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम,वर्क बुक, क्लस्टर कार्यशाला आदि पर विस्तार से जानकारी देते हुए सभी समूहों में शिक्षण कराया गया। एबीएल किट कक्षा 1-2 एवं कक्षा 3-5 के द्वारा कक्षा शिक्षण के दौरान उपयोग करने की जानकारी को गहनता से समझाया गया। शिक्षक प्रशिक्षण प्रभारी आरपी सोहनलाल बुनकर ने प्रत्येक समूह में दक्ष प्रशिक्षको एवं संभागियो की पाठ योजना प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। सभी व्यवस्थापक,दक्ष प्रशिक्षक,संभागी शिक्षक उपस्थित रहे। सोमवार को प्रथम चरण के शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन होगा तथा मंगलवार को द्वितीय चरण के शिविर का शुभारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!