
फतहनगर। पटोलिया केसमीप मुंडकट्या गांव में मंगलवार की रात्रि को शनिदेव की कथा होगी। आयोजक रतनलाल तेली के अनुसार कथा देव मंगरिया भैरूजी मंदिर प्रांगण में शाम साढ़े आठ बजे शुरू होगी तथा रात दो बजे तक चलेगी। कथावाचक हींता के पं.फतहलाल महाराज होंगे जबकि सहगायक भरत व मोहित होंगे। ढोलक पर संगत राजुभाई बांसड़ा वाले करेंगे।