
फतहनगर। धारता (मावली) में 14 जून से 18 जून तक आयोजित होने वाले नवकुण्डात्मक शतचण्डी महायज्ञ में 14 जून को निकलने वाली कलष यात्रा में महिलाओं की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये मंगलवार करे सतीमाता महिला मण्डल द्वारा स्थानीय गांव में घर-घर जाकर पीले चावल रखकर, आमंत्रण पत्र देकर महिलाओं को कलष यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया।
आचार्य पुष्कर लाल आमेटा ने बताया कि कलष यात्रा में महिलाओं की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये सतीमाता महिला मण्डल द्वारा पीले चावल रखकर आमंत्रण देकर कलष यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया जा रहा है। वहीं नवकुण्डात्मक शतचण्डी महायज्ञ में समाजजन तथा आमजन की भागीदारी सुनिष्चित करने के लिये कौडिण्य गौत्र के गणमान्य लोगों द्वारा आस-पास के गांवों वल्लभनगर, भटेवर, गादोली, सांगवा, ईंटाली, नवानियां सहित अनेक गांवों में पीले चावल रखकर लोगां को महायज्ञ में आमंत्रित किया जा रहा है।