
फतहनगर. भोपालसागर थानान्तर्गत राणावतों की सादड़ी गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूट की घटना को अन्जाम दिया है। बदमाश घर में पीछे से अन्दर घुसकर बरामदें में सोए हुए एक व्यक्ति पर धावा बोलते हुए कान ओर गले में पहने हुए जेवरात लूट लिए। इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने उसे जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भोपालसागर पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। जख्मी नारायण लाल तेली ने बताया कि रात्रि दो बजे के करीब घर के पास स्थित बाड़े से छत पर चढने के बाद सीढियों के सहारे घर में घुसते ही कान की मरक्की छीनने लगे, जिसको लेकर हुई हाथापाई में वह जख्मी हो गया। बदमाशों की संख्या तीन होने पर वह संभल नहीं सका ओर बदमाश ने कान की एक मरक्की ओर गले में पहने हुए रामनामी व मादलिया लूट कर ले गए। घटना के दौरान कमरों में सो गए परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी। बदमाशों के जाने के बाद जख्मी हालत में नारायण लाल तेली ने आवाज लगाई। जिस पर परिजन समेत पड़ौस के लोग जाग गए। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर भोपाल सागर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना को अन्जाम देने वाले अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।