
फतहनगर। निर्वाचन विभाग दिव्यांगों को लेकर हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास कर रहा है। बुधवार को फतहनगर क्षेत्र के कई बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर पहुंची जिनके सहारे दिव्यांग आकर अपने मत का प्रयोग कर सकेगा। दिव्यांगों की सुविधा के लिए निर्वाचन विभाग रैम्प की व्यवस्था पहले ही कर चुका है। इसके अलावा दिव्यांग एवं वृद्धजनों को कोई असुविधा न हो इसके लिए मतदान केन्द्रों पर स्काउट गाइड भी तैनात रहेंगे। स्काउट गाइड के लिए भी निर्वाचन विभाग ने मानदेय तय किया है। निर्वाचन विभाग ने इस मर्तबा निर्वाचन ड्यूटी में जा रहे कार्मिकों के खातों में भी बुधवार को राशि डाल दी। इससे मतदानकर्मी राशि के लिए पीठासीन पर निर्भर नहीं रहेंगे तथा इसके भुगतान में लगने वाला काफी समय भी बच जाएगा।